भारत की पूर्व दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट ने राजनीति में कदम रखते ही जीत हासिल कर ली है। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में विनेश फोगाट ने अपने विरोधियों को बुरी तरह से मात दी है। कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जींद जिले की जुलाना सीट से मैदान पर उतारा था, जोकि उनकी ससुराल भी है। विनेश फोगाट ने 6015 वोट से जीत हासिल की है। विनेश के साथी पहलवान बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए एक पोस्ट करते हुए बताया कि विनेश ने चुनावी आखड़े में बाजी मार ली है।
बजरंग पूनिया ने दी जीत की बधाई
पहलवान बजरंग पूनिया ने एक्स पर लिखा- 'देश की बेटी विनेश फोगाट को जीत की बहुत बहुत बधाई। यह लड़ाई सिर्फ़ एक जुलाना सीट की नहीं थी, सिर्फ़ 3-4 और प्रत्याशियों के साथ नहीं थी, सिर्फ़ पार्टियों की लड़ाई नहीं थी। यह लड़ाई देश की सबसे मज़बूत दमनकारी शक्तियों के ख़िलाफ़ थी। और विनेश इसमें विजेता रही'।
ससुराल में विनेश फोगाट को मिली जीत
हरियाणा में जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार विनेश फोगाट ने जीत हासिल कर ली है। उन्हें भाजपा के उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी से कड़ी टक्कर मिली। फोगाट पहले कैप्टन बैरागी पिछड़ गई थीं, लेकिन आखिर में 5,000 वोटों से ज्यादा से विनेश ने जीत हासिल की है। आपको बता दें, फोगाट का जुलाना ससुराल है। उनके पति सोमवीर राठी जींद के बख्ता खेड़ा गांव से हैं। विनेश फोगाट ने 6015 वोट से जीत हासिल की है।इस सीट पर बीजेपी की तरफ से लड़ रहे योगेश कुमार दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी की तरफ से कविता रानी मैदान पर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कविता रानी भी पहलवान हैं।
क्या है जुलाना सीट का इतिहास?
जुलाना सीट जाटों का गढ़ माना जाता है। यहां 1967 में कांग्रेस के चौधरी दल सिंह ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद 1972 में कांग्रेस जीती थी। 2000 और 2005 में कांग्रेस के शेर सिंह सहरावत के जीतने के बाद 2009 से यह सीट इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के पास रही है। 2019 में यहां से जननायक जनता पार्टी के अमरजीत ढांडा विधायक बने थे। अब विनेश फोगाट ने जुलाना में कांग्रेस का 15 साल का सूखा खत्म किया है। इस सीट पर 65.65 प्रतिशत मतदान हुआ था। जोकि साल 2014 के मुकाबले काफी कम था। 2014 में 68 प्रतिशत मतदान हुआ था।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024