बीते शानिवार को सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में शनिवार को आरोपी के फ्लैट में डिप्टी मैनेजर शिल्पा गौतम (37) का शव फंदे से लटकता हुआ मिला था। शिल्पा के पिता ने सौरभ पर हत्या के बाद शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाते हुए सेक्टर-39 थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद अब इस मामले में रविवार को पुलिस ने आरोपी आईआरएस अधिकारी सौरभ मीणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
तीन साल से रिलेशनशिप में थे
पुलिस की दी जानकारी के मुताबिक, ओपी गौतम का आरोप है कि सौरभ व शिल्पा तीन साल से रिश्ते में थे। सौरभ ने शादी का झांसा देकर शिल्पा को भरोसे में ले रखा था। वो शिल्पा के साथ की बार मार-पीट भी करता था। उन्होंने पुलिस का बताया कि शिल्पा की सहेली के जरिये उन्हें पता चला कि शिल्पा फ्लैट में मृत पड़ी है। इसके बाद पुलिस को दी शिकायत में पिता ने सौरभ पर हत्या का आरोप लगाया। आरोप के आधार पर सौरभ के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की गई और रविवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।
इस मामले में भी डेटिंग एप का जिक्र
बीते कुछ समय में लगातार डेटिंग एप से जुड़े मामले सामने आए हैं। शिल्पा केस में भी डेटिंग के जरिए मिलने का जिक्र है। पुलिस के मुताबिक, घटना के समय सौरभ फ्लैट में था। शिल्पा ने एक कमरे में खुद को बंदकर आत्महत्या की है। सोसाइटी के सुरक्षा गार्डों ने जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो आत्महत्या की जानकारी हुई। पिता का कहना है कि शिल्पा और सौरभ की मुलाकात डेटिंग एप से हुई थी। जब बेटी ने शादी का दबाव बनाया, तो सौरभ ने शिल्पा की हत्या कर दी।
हर एंगल से कर रही है पुलिस जांच
पुलिस इस मामले से जुड़ी सभी बातों का ध्यान दे रही है और साथ ही सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। शिल्पा और सौरभ के मोबाइल की भी जांच की जा रही है। इसके अलावा सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही हैं। पुलिस को शिल्पा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
BHEL Recruitment 2025: BHEL has issued a notification for recruitment to 515 different posts. Eligible and interested candidates can apply online by visiting the official website.
BSNL’s New ₹1 Plan: Unlimited Calling and 2GB Data at Unbelievable Price – Full Details Here
August 02, 2025New Ayushman Card List Released: Check Your Name Online for All States Including UP & Bihar
August 25, 2025