नोएडा प्राधिकरण अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में आज प्राधिकरण ने ग्राम हैबतपुर की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्रवाई की। प्राधिकरण का लगातार विभिन्न भू-माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है।
करीब 7.50 करोड़ रुपये की भूमि कराई गई कब्जा मुक्त
वर्क सर्किल 6 के कार्यक्षेत्र में ग्राम हैबतपुर के खसरा संख्या 326 पर प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था। इस अवैध निर्माण को वर्क सर्किल-6, भूलेख विभाग एवं प्राधिकरण की पुलिस बल सहयोग से ध्वस्त किया गया। अतिक्रमणकर्ता द्वारा प्राधिकरण की भूमि पर अवैध रूप से चारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा था। जिसको प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है। कब्जा मुक्त कराई गई भूमि का क्षेत्रफल लगभग 1500 वर्ग मीटर है, जिसकी बाजार लागत लगभग 7.50 करोड़ आंकी गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024