Noida: शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बचपन ब्रेन स्कूल के डायरेक्टर अशरफ रहमान को दिल्ली में विश्व मानवाधिकार सुरक्षा आयोग एवं भारत गौरव रत्न श्री सम्मान परिषद द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। यह सम्मान नरसिंह यादव एसीपी मुंबई व इंडियन रेसलर द्वारा मोहम्मद अशरफ को दिया गया। सम्मानित किए जाने पर डॉ. अशरफ रहमान ने संस्था के प्रति आभार आभार व्यक्त किया।
डॉ. अशरफ ने आगे भी अच्छा कार्य करने का लिया वचन
इस मौके पर डॉ. अशरफ रहमान ने आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कर्ष कार्य करने का वचन लिया। डॉ. अशरफ रहमान ने कहा कि हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करूंगा। आपकी आशाओं पर खरा उतरूंगा। इस मौके पर नरसिंह यादव एसीपी मुंबई एंड इंडियन रेसलर, बीजेपी स्टेट प्रेसिडेंट ऑफ ओबीसी मोर्चा सुनील यादव, एफएनडी WHRPC अंजनी कुमार , WHRPC सीईओ कविता बजाज, लीगल एडीवी BGRSSC शिवानी शर्मा एवं अन्य मौजूद रहे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024