एमिटी यूनिर्वसिटी के बाहर फिर ब्लैक थार का आंतक, लोगों को परेशान करके वायरल किया वीडियो

थाना सेक्टर 126 क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। वायरल वीडियो में एक ब्लैक कलर की थार एमिटी यूनिवर्सिटी के बाहर स्टंटबाजी कर रही है। साथ ही रोड पर चल रहे लोगों को भी परेशान कर रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है और आगे की कार्यवाही शुरु की है।

नेम प्लेट की जगह जाति का नाम

वायरल वीडियो में नेम प्लेट की जगह पर जाति का नाम गुर्जर लिखा हुआ है। ब्लैक कलर की थार लोगों को परेशान करके स्टंट दिखा रही है।

पहले भी हो चुका है ऐसा

इससे पहले भी ब्लैक थार एमिटी यूनिर्विसटी के पास इसी तरह से लोगों को परेशान करके करतब दिखा चुकी है। ये स्टंटबाज कार्रवाई के बावजूद बाज नहीं आ रहे है। डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्र ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जल्द गिरफ्तारी होगी।

By Super Admin | May 24, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1