नोएडा में सड़क पर बवाल, दबंगों ने डंडों से कार के शीशे तोड़े, दो आरोपी गिरफ्तार

Noida: गौतमबुद्ध नगर जिले में आए दिन सड़कों पर उत्पात मचाने का वीडियो सामने आ रहा है। ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-126 थाना क्षेत्र के एमिटी यूनिवर्सिटी के पास का है। जहां से एक युवक पर जानलेवा हमले का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक पर लाठी-डंडों से हमला करते नजर आ रहे हैं।

डंडों से कार के शीशे पर हमला

सेक्टर-126 में कुछ युवक एक कार के शीशे पर हमला करते नजर आ रहे हैं। लाठी-डंडे लिए कुछ युवक अचानक कार पर हमला करने लगे। देखते ही देखते दबंगों ने कार के शीशे को तोड़ दिया। कुछ दिन पहले  कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-104 में एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरजमान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फिलहाल पुलिस ने हमले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

By Super Admin | February 01, 2024 | 0 Comments

एमिटी यूनिवर्सिटी में साइबर अपराध पर कार्यशाला, छात्रों को किया जागरूक

Noida एमिटी यूनिवर्सिटी में इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज एमिटी डॉ. प्रियंका सिंह द्वारा साइबर अपराध पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वक्ता आईपीएस प्रीति यादव एडीसीपी/डीसीपी-महिला सुरक्षा,नोएडा कमिश्नरेट रहीं। उन्होंने सामुदायिक जागरूकता और साइबर अपराध पर व्याख्यान दिया।

साइबर अपराध में एक व्यापक स्पेक्ट्रम शामिल
साइबर अपराध में डिजिटल चैनलों के माध्यम से संचालित दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों का एक व्यापक स्पेक्ट्रम शामिल है,जिसकी कोई सीमा नहीं है। पहचान की चोरी और वित्तीय धोखाधड़ी से लेकर डेटा उल्लंघनों और साइबरबुलिंग तक, प्रभाव व्यक्तिगत और आर्थिक रूप से विनाशकारी हो सकते हैं। वहीं साइबर खतरों के विभिन्न रूपों और साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए गए तरीकों को समझकर, व्यक्ति अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सक्रिय उपाय अपना सकते हैं। चाहे वह पासवर्ड मजबूत करना हो,फ़िशिंग ईमेल से सावधान रहना हो, या सॉफ़्टवेयर को नियमित रूप से अपडेट करना हो, छोटी-छोटी गतिविधियाँ महत्वपूर्ण अंतर ला सकती हैं।

सड़क सुरक्षा का ध्यान रखने की छात्रों को दी जानकारी
कार्यक्रम में यातायात उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव और उनकी टीम ने स्ट्रीट प्ले के माध्यम से यातायात नियम प्रदर्शित किये। छात्रों को सीट बेल्ट, ट्रैफिक सिग्नल का सम्मान करने, गति सीमा का ध्यान रखने, पैदल यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखने की जानकारी दी गई।

By Super Admin | March 19, 2024 | 0 Comments

एमिटी यूनिवर्सिटी के पास छात्रों के बीच मारपीट के बाद फायरिंग, वीडियो वायरल

Noida: एमिटी यूनिवर्सिटी के पास छात्रों के बीच मारपीट और फायरिंग करने का मामला सामने आया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। लेकिन पुलिस अभी तक फायरिंग की पुष्टि नहीं कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 126 के एमिटी यूनिवर्सिटी के पास एक दर्जन युवकों ने कार सवार दो युवकों को पीटा। इतना ही नहीं दबंगों ने कार में भी तोड़फोड़ कर शीशे तोड़ दिए। मारपीट करने वाले युवकों पर फायरिंग करने का आरोप. पीड़ित छात्रों ने थाना सेक्टर 126 पुलिस को दी शिकायत. सेक्टर 126 के एमिटी यूनिवर्सिटी के पास की घटना.

कार में तोड़फोड़ करने का भी आरोप

पीड़ित छात्रों ने थाना सेक्टर 126 पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित छात्र ने गोली चलाने और कार में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। नोएडा के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर FIR दर्ज कर लिया गया है। अब तक की जांच में फायरिंग की घटना प्रमाणित नहीं हुई है। शीघ्र ही घटना में सम्मिलित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीम घटना का सफल अनावरण के लिए जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

By Super Admin | March 29, 2024 | 0 Comments

Amity University के बाहर कार में बैठे युवक की जमकर पिटाई, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप

Amity University: पॉपुलर यूनिवर्सिटी में इन दिनों लड़ाई और झगड़ा करना आम सी बात हो गई है। आए दिन सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो भी वायरल होते हैं। कुछ ऐसा ही वीडियो एक बार फिर सामने आया है। जहां तीन-चार लड़के मिलकर कार में बैठे छात्र को पहले पीटते हैं और फिर उसे घसीटते हुए कार से बाहर निकालते हैं। इतना ही नहीं बल्कि फिर उसे रोड पर भी उसे बुरी तरह पीटते हैं। ये नोएडा की जानी मानी एमिटी यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है, जो कि गेट नंबर-5 का है।

वहीं, इस वायरल वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि एक कार के बाहर खड़े होकर पहले तीन युवक बातचीत कर रहे हैं। लेकिन फिर अचानक से ही उन सभी के बीच मारपीट शुरू हो जाती है। इसी दौरान बदमाश युवक कार में बैठे युवक को बाहर घसीटते हैं और फिर उसे रोड पर लेटाकर लात-घूसों से बुरी तरह मारते हैं। उनके जाने के बाद एक लड़की उसी कार से उतरती है और युवक के जूते अंदर रखती है।

वहीं, इस संबंध में सेक्टर-126 थाना प्रभारी का कहना है कि वायरल वीडियो के बारे में संज्ञान हुआ है। लेकिन अब तक इस मामले में कोई भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। एमिटी यूनिवर्सिटी जाकर छात्र का पता लगाया गया, लेकिन कोई भी जानकारी हाथ नहीं लगी है। गाड़ी के नंबर प्लेट से पीड़ित का नंबर मिल गया है। पर स्विच ऑफ आ रहा है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

By Super Admin | April 13, 2024 | 0 Comments

मंहगी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र हवाबाजी के वीडियो बना खुद को समझ रहे ‘कूल’, ऐसे कर रहे पेरेट्स का नाम रोशन!

स्कूल के बाद कॉलेज या यूनिर्विसर्टी में दाखिला लेना हर स्टूडेंट का सपना होता है। यहां से ही वो अपने करियर में आगे की उड़ान भरता है। लेकिन कई छात्र हवाबाजी करने में आगे निकल रहे हैं। जिसकी गवाही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो दे रहा है।

हवाबाजी का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दिख रहे दो लड़के, जोकि मंहगी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र हैं। हवाबाजी करके अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रों ने गाड़ी की खिड़की खोल छत पर चढ़कर वीडियो बना रहे हैं। बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना बज रहा है और ये छात्र खुद को ‘कूल’ समझ रहे हैं।

एमिटी यूनिवर्सिटी के गेट पर बनाया गया वीडियो

बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा ये वीडियो नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी के गेट पर बनाया गया है।

पुलिस कर रही कार्यवाही

इस तरह के वीडियो कई बार सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं, जहां हवाबाजी करके कई बार खुद को खतरे में डालते हैं, तो कई बार अव्यवस्था का कारण बन जाते हैं। जिसके खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। लेकिन इस सब के बावजूद भी हवाबाज छात्र सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं।

By Super Admin | July 27, 2024 | 0 Comments

एमिटी यूनिवर्सिटी का परिसर फिर बना जंग का अखाड़ा, छात्रों में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

Noida: नोएडा की नामी यूनिवर्सिटी का परिसर एक बार फिर जंग का अखाड़ा बना गया। छात्र के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच कर रह है। फिलहाल अभी तक पता नहीं चल पाया है कि मारपीट क्यों और किसके बीच में हो रही है।

यूनिर्वसिटी ने एक को किया सस्पेंड
मारपीट का वायरल वीडियो सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के सेक्टर 125 में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है।  वायरल वीडियो में दिख रहा है कि यूनिवर्सिटी परिसर में 7-8 छात्र एक छात्र की पीट रहे हैं। कुछ छात्र लात घूसों से तो कोई हॉकी से छात्र की पिटाई करता हुआ दिख रहा है। वहीं, परिसर में अन्य छात्र खड़े होकर मारपीट को देख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मारपीट की घटना के बाद एक्शन लिया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा एक छात्र को निलंबित किया है। इसके साथ ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

दो महीने पहले दो छात्राओं में हुई थी फाइट
एमिटी यूनिर्सिटी में मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं है। इस यूनिर्विसिटी में एसी घटनाएं होती रहती हैं, जिसके कारण सुर्खियों में बना रहता है। यूनिर्सिटी के कैंटीन में जुलाई में दो छात्रों में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। 30 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि दो युवतियां पहले हाथापाई करती हैं। इसके बाद टेबल पर पटक कर एक दूसरे को गिरा देती हैं। एक दूसरे लड़की दोनों युवतियों के बीच बचाव करने की कोशिश करती है। लेकिन दोनों युवतियां मानती नहीं और लड़ाई करती रहती हैं। वहीं, कैंटीन मौजूद कुछ लोग हूटिंग कर रहे हैं।

मार्च में मारपीट के साथ हुई थी फायरिंग
वहीं, मार्च में यूनिवर्सिटी के बाहर मारपीट के साथ ही फायरंग भी हुई थी। यूनिवर्सिटी के पास एक दर्जन युवकों ने कार सवार दो युवकों को पीटा था। इतना ही नहीं दबंगों ने कार में भी तोड़फोड़ कर शीशे तोड़ दिए थे। मारपीट करने वाले युवकों पर फायरिंग करने का आरोप भी लगाया था, लेकिन पुलिस ने इंकार कर दिया था। पीड़ित छात्रों ने थाना सेक्टर 126 पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी।

इसे भी पढ़ें-एमिटी यूनिवर्सिटी बना फिर अखाड़ा, WWE की तरह दो युवतियों में हुई फाइट, देखें VIDEO
इसे भी पढ़ें-एमिटी यूनिवर्सिटी के पास छात्रों के बीच मारपीट के बाद फायरिंग, वीडियो वायरल

By Super Admin | September 28, 2024 | 0 Comments

एमिटी यूनिवर्सिटी में टीचर के लेक्चर के दौरान एसी वेंटिलेशन से निकला सांप, देखिए वीडियो

नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी देश की सबसे टॉप यूनिवर्सिटी में से एक है। लेकिन गुरुवार को एमिटी यूनिवर्सिटी की एक क्लॉसरुम के एसी वेंटिलेशन से सांप निकलने की घटना सामने आई। ये घटना क्लॉस में चल रहे लेक्चर के दौरान हुई है। सांप निकलता देख छात्रों ने झटपट मोबाइल निकालकर वीडियो बनाया। जोकि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एमिटी यूनिवर्सिटी में निकला सांप

नोएडा के सेक्टर-126 में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के एक क्लासरूम में उस समय हड़कंप मच गया, जब लेक्चर के दौरान अचानक एक सांप निकल आया। सांप एसी वेंटिलेशन से बाहर आया था। बताया जा रहा है कि सांप एसी वेंटिलेशन से निकलकर क्लासरूम में आ गया था, जिसे देखकर छात्रों में डर बैठ गया। जिससे क्लास में मौजूद छात्रों के बीच दहशत फैल गई। इस दौरान कुछ छात्र कुर्सियों पर चढ़ गए। हालांकि, इस दौरान टीचर क्लासरूम में मौजूद थे। जिस वजह से बच्चे इधर-उधर नही भागे थे। वहीं, कुछ छात्रों ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे में सांप निकलने की घटना को वीडियो बनाकर कैद कर लिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

बरसात की वजह से बढ़ रहे मामले

एमिटी यूनिवर्सिटी में इस घटना के पीछे बारिश को वजह माना जा रहा है। बारिश वाले इलाकों में सांपों के दिखने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इससे पहले हाल ही में ग्रेटर नोएडा में भी एक मामले ने सभी का ध्यान खींचा था। जिसमें ग्रेटर नोएडा के एक गांव के नीलगाय के बच्चे को एक अजगर ने जकड़ लिया था। हालांकि, जब वन विभाग को उस घटना की जानकारी मिली थी, तब वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ दिया था। इसके बाद अब एमिटी यूनिवर्सिटी के क्लास रूम में सांप निकलने की घटना सामने आई है।

वीडियो हो रहा वायरल

एमिटी यूनिवर्सिटी में सांप निकलने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि क्लासरूम में टीचर लेक्चर दे रहे हैं और बच्चे लैक्चर अटैन कर रहे हैं। लेकिन इसी दौरान क्लासरूम के एसी वेंटिलेशन से सांप बाहर आने लगता है। सांप बाहर की तरफ आने लगता है, तो कई बच्चे एक्साइटेड होकर वीडियो बनाने लगते हैं, तो कई बच्चे डर से पीछे हट जाते हैं। इसके बाद टीचर बच्चों को शांति बनाए रखने के लिए कहते हैं। इसके बाद सांप वापस एसी वेंटिलेशन में चला जाता है। एसी वेंटिलेशन से सांप की घटना के बाद छात्रों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल किए जा रहे हैं।

By Super Admin | September 19, 2024 | 0 Comments

एमिटी यूनिर्वसिटी के बाहर फिर ब्लैक थार का आंतक, लोगों को परेशान करके वायरल किया वीडियो

थाना सेक्टर 126 क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। वायरल वीडियो में एक ब्लैक कलर की थार एमिटी यूनिवर्सिटी के बाहर स्टंटबाजी कर रही है। साथ ही रोड पर चल रहे लोगों को भी परेशान कर रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है और आगे की कार्यवाही शुरु की है।

नेम प्लेट की जगह जाति का नाम

वायरल वीडियो में नेम प्लेट की जगह पर जाति का नाम गुर्जर लिखा हुआ है। ब्लैक कलर की थार लोगों को परेशान करके स्टंट दिखा रही है।

पहले भी हो चुका है ऐसा

इससे पहले भी ब्लैक थार एमिटी यूनिर्विसटी के पास इसी तरह से लोगों को परेशान करके करतब दिखा चुकी है। ये स्टंटबाज कार्रवाई के बावजूद बाज नहीं आ रहे है। डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्र ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जल्द गिरफ्तारी होगी।

By Super Admin | May 24, 2024 | 0 Comments

Amity University में 'थप्पड़कांड', युवक ने बरसाए छात्रा पर दनादन थप्पड़, अब पुलिस का ये बयान

नोएडा का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। जी हां वीडियो में एक युवक छात्रा पर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाते हुए नजर आ रहा है। नोएडा के सेक्‍टर 125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसा एक युवक लड़की पर लगातार थप्‍पड़ बरसाते नजर आ रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही थी। बात इतनी ज्‍यादा बढ़ गई कि युवक ने लड़की पर थप्‍पड़ों की बरसात कर दी। आरोपी ने पहले छात्रा के चेहरे पर दो बार थप्‍पड़ मारा। चोट लगने से लड़की पास में बने एक प्‍लेटफार्म पर बैठ गई। इस बीच युवक दोबारा आया और फिर से छात्रा पर हमला बोल दिया।

पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच
नोएडा पुलिस का कहना है कि वह वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। पूरे मामले की छानबीन कर आरोपी को जल्‍द अरेस्‍ट किया जाएगा। वरिष्‍ठ पुलिस अफसर विद्यासागर ने बताया कि थाना 126 पुलिस को मामले की जांच सौंपी गई है। यूनिवर्सिटी कैंपस के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। कहा जा रहा है कि यूनिवर्सिटी के पास वाली बिल्डिंग में मौजूद किसी शख्‍स ने मारपीट का यह वीडियो रिकॉर्ड किया है। आपको बता दें कि एमिटी यूनिवर्सिटी में इससे पहले भी मारपीट से जुड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। बीते अप्रैल में कुछ छात्रों ने एक छात्र को बुरी तरह मारकर घायल कर दिया था। गेट नंबर पांच पर कुछ छात्रों ने दूसरे छात्र को गाड़ी से बाहर खींच लिया और फिर गिरा गिराकर खूब मारा था। छात्र के साथ कार में एक छात्रा भी मौजूद थी। इस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

By Super Admin | June 14, 2024 | 0 Comments

एमिटी यूनिवर्सिटी बना फिर अखाड़ा, WWE की तरह दो युवतियों में हुई फाइट, देखें VIDEO

Noida: शहर की नामी एमिटी यूनिवर्सिटी एक बार फिर चर्चाओं में है। यूनिवर्सिटी की कैंटीन में दो युवतियों की फाइट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। WWE की तरह लड़कियां एक दूसरे को पीटती रहीं। वहीं, कैंटीन में मौजूद छात्र और स्टाप बचाने की कोशिश करते दिखे।


30 सेकेंड का वीडियो वायरल
वीडियो सेक्टर 125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के कैंटीन का बताया जा रहा है। 30 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि दो युवतियां पहले हाथापाई करती हैं। इसके बाद टेबल पर पटक कर एक दूसरे को गिरा देती हैं। वहीं, एक दूसरे लड़की दोनों युवतियों के बीच बचाव करने की कोशिश करती है। लेकिन दोनों युवतियां मानती नहीं और लड़ाई करती रहती हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कैंटीन मौजूद कुछ लोग हूटिंग कर रहे हैं।


युवतियों की पहचान कर की जाएगी कार्रवाई
एसपी प्रवीण सिंह का कहना है कि वीडियो की जांच कराई जा रही है। दोनों युवतियां किस बात पर मारपीट कर रही थीं, इसका पता लगाया जा रहा है। युवतियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। यूनिर्वसिटी के अंदर मारपीट के मामले अक्सर आते रहते हैं।

By Super Admin | July 23, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1