UP में चला मोदी-योगी का जादू, अखिलेश-राहुल को झटका, जानें एग्जिट पोल में बीजेपी को 80 में कितनी मिल रही सीटें ?

एग्जिट पोल में यूपी में एनडीए को बड़ी जीत मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। मतदान खत्म होने के साथ ही उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों की सीटों के एग्जिट पोल्स सामने आने लगे हैं। आइये विस्तार से जानते हैं कि एग्जिट पोल के अनुसार क्या है यूपी का गणित

इंडिया न्यूज-डी डायनेमिक्स के एग्जिट पोल NDA को 60 सीटें
इंडिया न्यूज-डी डायनेमिक्स के एग्जिट पोल के अनुसार, यूपी की 80 सीटों में से एनडीए को 60 सीटें और इंडिया गठबंधन को 11 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि उसके खाते में एक भी सीट न जाने का दावा किया है।

रिपब्लिक-पीएमएआरक्यू के एग्जिट पोल में एनडीए को 69 सीटें
रिपब्लिक-पीएमएआरक्यू के अनुसार, उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से एनडीए 69 सीटें जीत सकता है। जबकि इंडिया गठबंधन 11 सीटें अपने नाम कर सकता है।

रिपब्लिक मैट्रिज के एग्जिट पोल में एनडीए को 69-74 सीटों का अनुमान
रिपब्लिक मैट्रिज के एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 69-74 सीटें और इंडिया गठबंधन को 6 से 11 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं बीएसपी की झोली खाली रहने का दावा किया है।

जन की बात ने देश में एनडीए को बंपर जीत का अनुमान
जन की बात एजेंसी ने एनडीए को 363 से 392 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। वहीं इंडिया को 141 से 161 सीटें मिलने की बात कही है। इसमें यूपी भाजपा को बंपर जीत मिलने का अनुमान है।

By Super Admin | June 01, 2024 | 0 Comments