Noida: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को नोएडा पहुंचे। अखिलेश यादव के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी जोश दिखा। सपा अध्यक्ष सेक्टर 37 में पहुंचकर पूर्व कुलपति पूर्व कुलपति सत्येंद्रु दुबे को श्रद्धांजलि दी और परिवार वालों को सांत्वना दी। इसके बाद सेक्टर 73 के सर्फाबाद गांव में पहुंचकर हीरादई और किशन सिंह यादव की मूर्ति का अनावरण किया।
उत्तर प्रदेश की जनता ने मन बना लिया
इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ''अब तो हर तरफ से ये बात आने लगी है और जाति जनगणना हो इसके बिना सामाजिक न्याय संभव नहीं है। जो आंदोलन की चिंता समाजवादियों की थी और जो आंदोलन लेकर समाजवादी लोग चले थे, जो पीडीए के रूप में जो स्ट्रेटजी का पार्ट जो INDIA का बन रहा है। मुझे उम्मीद है कि देश की जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी को हटाएगी। खासकर उत्तर प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि भारतीय जनता पार्टी को यूपी से हटाएंगे।"
अखिलेश यादव ने कहा 2024 लोक सभा चुनाव को लेकर हमारी पार्टी के लोग काम कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की राजनीति से देश की जनता निराश हुई है। देश में महंगाई और बेरोजगारी और किसानों को बीजेपी को सुविधा नहीं दे पाई। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ेगा।
महिला विधेयक एक धोखा
वहीं, लोकसभा चुनाव में सीट के बंटवारे को लेकर अखिलेश ने कहा कि किसी तरह की कोई लड़ाई नहीं होगी, बैठकर बात की जाएगी और बीजेपी को हराया जायेगा। उन्होंने कहा कि महिला विधेयक एक धोखा है, जिस विधेयक में पिछड़े शामिल न हो वो कैसा विधेयक है।
जातिगत जनगणना बिल्कुल होनी चाहिए
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की जिम्मेदारी बनती है कि जहां-जहां चुनाव है, वहां पहले 33% महिलाओं को चुनाव लड़वाए। अखिलेश ने कहा कि पिछड़े दलित और अल्पसंख्यक को बीजेपी ने नहीं देखा, इसलिए पीडीए NDA को हराएगा। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना बिल्कुल होनी चाहिए, इसी से समाज को न्याय मिलेगा।
महामारी के दौरान जान गंवाने वाले पत्रकारों को दी श्रद्धांजलि
कोविड-19 महामारी के दौरान जान गंवाने वाले पत्रकारों की याद में बनाए गए स्मारक का लोकार्पण दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर होगा। नोएडा मीडिया क्लब (एनएमसी) ने इसका निर्माण करवाया है। रविवार देर शाम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यहां पहुंचे। उन्होंने यहां पत्रकारों को श्रद्धांजली दी।
Greater Noida: इंडिया एक्सपोमार्ट में शुरू हुए पेपरएक्स का उद्घाटन करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधा। मीडिया से बात करते हुए नंदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी डूबता सूरज है। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि नोटा से कम वोट पाने निराश नहीं हैं। उन्होंने अखिलेश के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा कि वो इस हार से निराश नहीं हैं।
''अखिलेश यादव को करना चाहिए मंथन"
नंद गोपाल गुप्ता ने कहा कि अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश में 29-29 साभाएं की, उन्होंने 69 लोगों को चुनाव लड़ाया, उनके कई सदस्यों को तो नोटा से भी कम वोट मिले। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बात पर मंथन करना चाहिए। मैं भगवान से यही प्रार्थना करूंगा कि उन्हें सदबुद्धि दें। उन्होंने कहा कि वो राहुल गांधी से भी ज्यादा खतरे के निशान से ऊपर जा रहे हैं।
Lucknow: अयोध्या में 22 जनवरी को हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सत्ता और विपक्ष के नेताओं का आमंत्रण भेजा जा रहा है। हालांकि इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। कुछ दिन पहले विश्व हिंदू परिषद द्वारा सपा अध्यक्ष अखिलेश को प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण देने की बात कही थी। इस पर सपा अध्यक्ष का बयान आया था कि वह विश्व हिंदू परिषद के नेता आलोक नहीं जानते। इसके साथ ही अखिलेश यादव लगातार बयान दे रहे हैं कि जब राम बुलाएंगे तो आएंगे और राम सबके हैं। लेकिन अब अखिलेश यादव ने स्वीकार कर लिया है कि उन्हें आमंत्रण मिल गया है।
चंपत राय को लिखा लेटर
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को पत्र लिखकर आमंत्रण के लिए आभार जताया है। अखिलेश यादव ने पत्र में लिखा है 'श्री रामजन्मभूमि मंदिर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा के स्नेह निमंत्रण के लिए धन्यवाद एवं कार्यक्रम सकुशल संपन्न होने की शुभकामनाएं। अखिलेश ने लिखा है कि 'हम प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के पश्चात सपरिवार दर्शनार्थी बनकर अवश्य आएंगे। आपका निमंत्रण के लिए पुनःधन्यवाद।'
Lucknow: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। जहां एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी ने से सबसे पहले उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सपा ने अब तक 27 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है। वहीं, इंडिया गठबंधन में शीट शेयरिंग में मामला फंसा है।
शीट शेयरिंग फाइनल होने पर राहुल के साथ दिखेंगे अखिलेश
सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कांग्रेस के लिए लोकसभा सीटों का ऑफर बढ़ा दिया है। अब अखिलेश यादव की ओर से कांग्रेस को 17 सीटों का प्रस्ताव दिया गया है। सपा का कहना है कि यह हमारी ओर से आखिरी ऑफर है। यदि कांग्रेस इस पर राजी हो जाती है तो अखिलेश यादव राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया, 'हमने कांग्रेस को 17 लोकसभा सीट की अंतिम पेशकश की है। इस पेशकश पर कांग्रेस की स्वीकृति के आधार पर रायबरेली में न्याय यात्रा में अखिलेश यादव का शामिल होना निर्भर करेगा।
Alighrah: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार दोपहर को अलीगढ़ पहुंची। यात्रा में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी, महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लांबा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय समेत सपा व लोकदल के नेता मौजूद रहे। यात्रा के अलीगढ़ पहुंचते ही हजारों लोग एकत्रित हो गए। जगह-जगह राहुल और प्रियंका गांधी का स्वागत किया गया।
अब शहीद भी दो तरह के होंगे
AMU के करीब शमशाद मार्केट पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने खुली जीप से हजारों लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा सरकरा को घेरा। इस दौरान भाई-बहन ने एक बच्चे को दुलारते नजर आए। राहुल गांधी ने कहा कि युवा सेना में जाने की कोशिश करते हैं। अब मोदी जी नई योजना लाए हैं, यह अग्निवीर है. इसके अनुसार हिंदुस्तान में दो तरीके से शहीद होंगे। एक जनरल आर्मी वाला होगा। अगर वह शहीद होगा तो उसे शहीद का दर्जा मिलेगा। लेकिन अग्निवीर शहीद होगा तो उसे कोई दर्जा नहीं मिलेगा। उसकी लाश को वापस घर भेज दिया जाएगा। उसके परिवार को न कोई पेंशन मिलेगी, और न कोई मदद मिलेगी। ये शर्म की बात है। पहले लाखों लोग आर्मी में जाकर देश सेवा करते थे। उनको इज्जत मिलती थी, पेंशन मिलती थी, कैंटीन की सुविधा मिलती थी। उनको शहीद का दर्जा मिलता था. बीजेपी ने ये सब छीन लिया।
मैं चाहता हूं अलीगढ़ के युवा बनाएं फोन, चाइना का माल न भारत आए
इसी बीच पास में खड़े एक युवक के मोबाइल मांगकर राहुल गांधी ने कहा कि चाइना का माल आ रहा है. ये मेड इन चाइना है. इससे चाइना के युवाओं को फायदा हो रहा है. अडानी जैसे अरबपतियों का फायदा हो रहा है. मैं चाहता हूं कि हिंदुस्तान के युवा इस फोन को हिंदुस्तान में ही बनाएं. एक दिन ऐसा आए कि मैं 10 साल बाद यहां आऊं तो इस फोन के पीछे लिखा हो मेड इन अलीगढ़। मैं युवाओं से सवाल करूं तो वह कहें कि हम अलीगढ़ में फोन बनाते हैं. चाइना हमारे फोन का इस्तेमाल करता है।
किसान सड़क पर, यवा बेरोजगार
महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि अग्निवीर को देखिए. गांव-गांव में कितने सारे बच्चे तैयारी करते हैं, सेना में जाने के लिए। किसी जमाने में एक सरकार थी जो आपकी आशाओं को पूरा करती थी. तब आपको सेना के जरिए रोजगार मिलता है। जो गरीब तबका है, उसका क्या फायदा हो रहा है. नौजवानों के लिए रोजगार नहीं है, किसान कल भी सड़क पर था, आज भी सड़क पर है. पिछले आठ साल में गन्ने का मूल्य केवल 55 रुपये बढ़ा है। सब्जी के दाम कितने बढ़े हैं. अपने जीवन की भलाई को समझो. सोच-समझकर चलना है. अपने भविष्य को देखकर वोट करेंगे.
अन्याय के खिलाफ हम सब एकजुट हों
अन्यायकाल' में बेरोजगारी सबसे बड़ा संकट बन गई है। अग्निवीर लाकर सेना में जाने की तैयारी कर रहे नौजवानों का सपना तोड़ दिया। बड़ी-बड़ी सरकारी कंपनियां उद्योगपतियों को बेच डालीं। लाखों सरकारी पद खाली पड़े हैं, लेकिन सालों तक भर्तियां नहीं निकलतीं, निकलती हैं तो पेपर लीक हो जाता है। भर्तियों में भ्रष्टाचार है। आज गरीब, मजदूर, किसान, दलित, आदिवासी, पिछड़े और मध्य वर्ग के युवा निराश हैं। उनके सामने भविष्य की कोई उम्मीद नहीं बची है। आइए, इस अन्याय के खिलाफ हम सब एकजुट हों- न्याय का हक मिलने तक।
आगरा में अखिलेश यादव दिखेंगे साथ
इसके बाद यात्रा बुलंदशहर होते हुए आगरा पहुंचेगी। आगरा में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और एसपी मुखिया अखिलेश यादव के स्वागत के लिए सपाई और कांग्रेसी जुटने शुरू हो गए हैं। टेढ़ी बगिया पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है।
Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियां तैयारियों में लगी हुई है. लेकिन इसी बीच बहुजन समाज पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. बीएसपी के नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने बीएसपी का दामन छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. कहा जा रहा है कि सपा में उनके आने के बाद आजमगढ़ लोकसभा सीट पर पार्टी को मजबूत करने की कवायद की जा रही है.
अखिलेश यादव ने किया स्वागत
इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैं शाह आलम गुड्डू का स्वागत और धन्यवाद देता हूं, जो अपने हजारों लाखों लोगों के साथ आए हैं. साल 2022 से पहले आप साथ आए थे, किसी कारण से साथ नहीं हो पाया था, अब वो आए नहीं, मैंने उन्हें बुलाने का काम किया है.
अखिलेश ने कहा कि जिस जिम्मेदारी से आप पिछली पार्टी में थे, वैसी ही जिम्मेदारी आपकी यहां भी रहेगी. हम सब मिलकर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे. जैसे समुद्र मंथन हुआ, वैसे अब संविधान मंथन होगा. एक बचाना चाहते हैं और दूसरे खत्म करना चाहते हैं.
गुड्डू जमाली का राजनीतिक सफर
अगर राजनीति इतिहास पर नजर डाले तो आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में गुड्डू जमाली के कारण ही सपा को बीजेपी से हारना पड़ा था. जबकि गुड्डू मुबारकपुर सीट से साल 2012 और 2017 में बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीत थे. लेकिन बड़ी बात ये है कि विधानसभा चुनाव में AIMIM के एकमात्र उम्मीदवार शाह आलम ही थे, जिनकी जमानत बची थी.जमाली चौथे नंबर पर रहे थे. उन्हें 36419 वोट मिले थे. इस सीट से समाजवादी पार्टी के अखिलेश ने परचम लहराया था, जबकि बहुजन समाज पार्टी दूसरे और बीजेपी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था.
Uttar Pradesh: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुश्किले बढ़ती जा रही है. अखिलेश यादव को सीबीआई की ओर से रेत के अवैध खनन मामले में नोटिस जारी किया गया है. वहीं, जारी नोटिस आदेश के मुताबिक अखिलेश यादव को 29 फरवरी को दिल्ली में सीबीआई के समक्ष गवाही के लिए पेश होना है.
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव की सरकार के दौरान बी चंद्रकला को हमीरपुर के जिलाधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया था. आरोप है कि जुलाई 2012 के बाद हमीरपुर में 50 मौरंग के खनन के पट्टे किए थे. ई-टेंडर के जरिए मौरंग के पट्टों पर स्वीकृति देने का प्रावधान था. लेकिन बी.चन्द्रकला ने सारे प्रावधानों की अनदेखी की थी. 2015 में अवैध रूप से जारी मौरंग खनन को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. हाईकोर्ट ने 16 अक्टूबर 2015 को हमीरपुर में जारी किए गए सभी 60 मौरंग खनन के पट्टे अवैध घोषित करते हुए रद कर दिया था. इसके बावजूद यहां पर बड़ी मात्रा में खनन हुआ था.
बता दें कि, अखिलेश यादव सीबीआई की रडार पर ऐसे वक्त आए है, जब कुछ ही समय बाद लोकसभा का चुनाव है. ऐसे में अब कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं. वहीं, सपा मुखियाय को सीआरपीसी की धारी 160 के तहत नोटिस जारी किया गया है, जिसके तहत उन्हें 29 फरवरी को सीबीआई के सामने गवाही के लिए पेश होना होगा.
Lucknow: अखिलेश यादव ने भाजपा नेताओं द्वारा अपने नाम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को परिवार के रूप में जोड़ने के मुद्दे पर तंज करते हुए सोशल मीडिया के एक्स पर लिखा है कि लगता है मेले में बिछड़ा परिवार मिल गया।
उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा है, ''किसने सोचा था कि भाजपा के यह दिन भी आ जाएंगे कि कुछ उम्मीदवार टिकट मिलने से पहले और कुछ काम को ज्यादा जरूरी बताने का बहाना करके दावेदारी छोड़ देंगे। कोई खेल को राजनीति से अधिक गंभीर मानकर बाहर जाने की बात करेगा तो कोई पर्यावरण के बहाने पतझड़ी भाजपा से बाहर निकलने के लिए प्रार्थना पत्र लिखेगा। कोई टिकट कटने पर सन्यास लेने का एलान कर देगा तो कोई टिकट मिलने के बाद भी दूर से ही इंटरनेट मीडिया पर व्यक्तिगत कारणों से टिकट ठुकरा देगा। उन्होंने लिखा है कि भाजपा एक दल के रूप में इतनी कमजोर कभी नहीं थी, अब तो भाजपा वाले भी कह रहे हैं कि नहीं चाहिए भाजपा।''
Greater Noida: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज यानि बुधवार को ग्रेटर नोएडा दौरा पर आएंगे। अखिलेश यादव यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे।
स्वागत की तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश के स्वगत की तैयारी में कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। बता दें कि चोगानपुर गांव के पास बने ड्रीम वेली बेंक्ट हॉल में जिला पंचायत सदस्य सुनील भाटी के बेटे के रिसेप्शन में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल होंगे। रिसेप्शन के बाद लोक सभा चुनाव को लेकर अपने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। अखिलेश यादव के दौरे को लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सुरक्षा में भारी पुलिस तैनात रहेगा। माना जा रहा है कि इस दौरान लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार पर भी मुहर लगा सकते हैं।
Greater Noida: बिसरख स्थित एक निजी कार्यक्रम में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहुंचे। जहां पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी की राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा संविधान मंथन की लड़ाई लड़ रही। एक तरफ संविधान को बचाने वाले हैं, तो दूसरी तरफ संविधान को मिटाने वाले हैं।
बीजेपी 80 की 80 सीटें हारेगी: अखिलेश यादव
इस दौरान सपा सुप्रीमो ने भाजपा पर जमकर निधाना साधते हुए कहा कि चुनाव आते ही दूसरे दलों के विधायकों को BJP ने पैकेज दिया और पैकेज के साथ-साथ मंत्री पद बांटे गए। जिन चेहरों से जनता नाराज़ उन्ही चेहरों को दोबारा मैदान में उतार दिया गया। इस बार भाजपा 80 की 80 सीटें हारेगी। बीजेपी की सरकार में रिकॉर्ड तोड़ करप्शन हुआ है। सरकार गलत तरीके से जानबूझकर विपक्ष के सदस्यों की सदस्यता छीन रही है। बीजेपी महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों से ध्यान हटा कर इस तरह का प्रोपेगंडा कर रही है।
पेपर लीक मामले पर भी बोले अखिलेश
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पेपर लीक मामले में अभ्यर्थियों को हो रही परेशानी को लेकर कहा कि भर्तियों में पेपर लीक से हर विधानसभा में सवा 2 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। साथ ही कहा कि पश्चिमी यूपी को पहले भी सम्मान दिया और आगे भी सम्मान देंगे।
2024 लोकसभा चुनाव में खेला होगा- सपा नेता सुभाष भाटी
समाजवादी पार्टी के नेता सुभाष भाटी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा ’कि कभी भाजपा के लोग हमारे नेता पर तरह-तरह की टिप्पणी करते थे लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लोगों के बीच आ रहे हैं। निजी कार्यक्रम में पहुंच रहे, लोग उनको कल भी सम्मान देते थे ।आज भी सम्मान दे रहे है। 2024 लोकसभा चुनाव में खेला होगा, पश्चिम उत्तर प्रदेश में बदलाव होगा। अखिलेश यादव दबे कुचलों और गरीबों की आवाज हैं। गौतमबुद्ध नगर की लोकसभा सीट पर गठबंधन का मजबूत प्रत्याशी उतारा जाएगा और भाजपा को करारी हार मिलेगी।’
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024