Abdul Raazaq on Aishwarya Rai: पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद दुनिया भर में उसकी थू-थू होने लगी। लोग रज्जाक की इस मानसिकता को पाकिस्तान के चरित्र से जोड़कर साझा कर रहे हैं। जिसके बाद इस बेशर्म क्रिकेटर को भी शर्म महसूस हुई और अब इसने वीडियो जारी कर अपने बयान पर माफी मांगी है।
ऐश्वर्या राय पर रज्जाक ने क्या बोला था
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रज्जाक ने ऐश्रवर्या राय को लेकर एक शर्मनाक बयान दिया था। रज्जाक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था ''मेरी माने तो हमारा वास्तव में खिलाड़ियों को सुधारने और आगे बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है। अगर आपकी सोच है कि मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूंगा और फिर नेक गुणवान बच्चा पैदा हो, तो ऐसा कभी हो नहीं सकता। इसीलिए पहले अपने नियत को ठीक करनी होगी''। जब रज्जाक अपने नियत और चरित्र को दुनिया के सामने रख रहा था, तो उस दौरान उसके साथ पाकिस्तान के और दूसरे बड़े क्रिकेटर भी उसके साथ मंच पर थे। उन्होंने रज्जाक के इस बयान पर ना तो किसी तरह की असहमति जताई, ना ही आश्चर्य व्यक्त किया, बल्कि शाहिद अफ्रीदी और उमर गुल जैसे बड़े खिलाड़ी उसके इस भद्दे और गंदे बयान पर मजे लेते दिखाई दिये।
अब रज्जाक शर्मिंदा है!
अब्दुल रज्जाक का ये वीडियो दुनिया भर में देखा जा रहा है। उसके इस बयान पर उसे खरी-खोटी सुनाई जा रही है। जिसके बाद उसने एक वीडियो जारी किया है। बेशर्म रज्जाक अब वीडियो में ये कह रहा है कि उसका इरादा किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है। अपने बयान को मजे से बोलने के बाद रज्जाक कह रहा है कि उसकी जुबान फिसल गई और उसने गलती से ऐश्वर्या राय का नाम ले लिया।
आईफा अवार्ड्स 2024 में एक बार फिर से शाहरुख खान के नाम की धूम रही। एक तरफ जहां उन्होंने होस्टिंग के दौरान सभी का ध्यान खींचा और मनोरंजन किया। एक्टर्स के साथ मंच पर डांस परफॉर्मेंस देने के साथ ही मस्ती मजाक की, तो दूसरी तरफ फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी अपने नाम किया। आईफा अवार्ड्स 2024 में हिंदी सिनेमा के साथ ही तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और IIFA 2024 स्पेशल अवॉर्ड्स भी दिए गए।
IIFA 2024 स्पेशल अवॉर्ड्स लिस्ट:
शाहरुख बने बेस्ट एक्टर, रानी बनीं बेस्ट ऐक्ट्रेस
तमिल सिनेमा में किसे मिला कौन सा अवार्ड...
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में किसे कौन सा अवार्ड मिला
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में किसे कौन सा अवार्ड मिला
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में किसे कौन सा अवार्ड मिला
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की तलाक की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। जल्द ही दोनों तलाक लेने वाले हैं, ऐसा भी तब तक कहा जा रहा था, जब तक जूनियर बच्चन ने इसका जवाब नहीं दे दिया। आखिरकार, लगातार तलाक की खबरों से परेशान होकर अभिषेक बच्चन ने सरहद पार इसका जवाब दे दिया है।
‘मैं जानता हूं लोग ऐसा क्यों कर रहे’
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने यूके मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में पहले उन्होंने अपनी वेडिंग रिंग दिखाई और फिर कहा, ‘अभी भी शादीशुदा हूं।’ इसके बाद अभिषेक बच्चन ने पलटवार करते हुए कहा कि
मुझे इन सबके (तलाक) बारे में कुछ नहीं कहना है। दुखद है कि पूरी चीजें सीमा से बाहर हैं। मुझे पता है कि लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं, लोगों को कुछ स्टोरीज फाइल करनी है। कोई बात नहीं। हम सेलिब्रिटीज हैं, हम इसे समझ सकते हैं।
अंबानी वेडिंग के बाद से लगातार आ रही थीं खबरें
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की तलाक की खबरे अनंत अंबानी और राधिका मरर्चेंट की शादी के बाद से ज्यादा आने लगी। दरअसल, इस हाई-प्रोफाइल शादी में ऐश्वर्या राय अलग से अपनी बेटी आराध्या संग पहुंची थी, जबिक अभिषेक बच्चन अपने परिवर पिता अमिताभ बच्चन, मां जया बच्चन, बहन और बहन के परिवार संग गए थे।
अभिषेक ने ओलंपिक में बढ़ाया एथलीट्स का मनोबल
अभिषेक बच्चन पेरिस ओलंपिक 2024 के मैच देखने गए थे। उन्होंने ओलंपिक्स में हिस्सा लेने भारतीय एथलीट्स का मनोबल बढ़ाया, उनके लिए चीयर किया। जैवलिन थ्रो करके सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को अभिषेक ने बधाई दी और गले मिले।
अनंत अबांनी और राधिका मर्चेंट की शादी आलिशान तरीके से संपन्न हुई। इस शादी में बॉलीवुड जगत की हस्तियों ने ऐसी शाम सजाई कि सोशल मीडिया पर सिर्फ अनंत अंबानी की बारात के वीडियो और फोटो ही नजर आ रहे हैं। लेकिन इस सब के बीच एक खबर ऐश्वर्या राय को लेकर भी आई है। जहां वो अपनी सास जया बच्चन को छोड़ एक्ट्रेस रेखा से बात करती और गले मिलती दिखी हैं।
परिवार संग नहीं आईं ऐश्वर्या
बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने अनंत और राधिका की शादी में रेड आउटफिट में बेहद खूबसूरत अंदाज में एंट्री की। लेकिन वो अपने परिवार संग शादी में नहीं आईं। जहां पूरी बच्चन फैमिली साथ दिखाई दी, तो ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ अलग से इवेंट में पहुंची।
इसी के साथ ही वो समारोह में एक्ट्रेस रेखा संग काफी देर बातचीत करती दिखाई दीं और गले भी मिली। जिसके बाद से ऐश्वर्या राय का अलग से इवेंट पर पहुंचना भी एक टॉपिक बन गया है।
तलाक की उड़ रहीं अफवाहें
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की खबरे लगातार सामने आ रही हैं। अनंत और राधिका की शादी में अलग-अलग पहुंचने के बाद ये अफवाहें और भी तेज हो गईं हैं।
पूरा बच्चन परिवार पहुंचा एक साथ
अंबानी खानदान की सबसे स्पेशल वेडिंग का हिस्सा बनने के लिए पूरी बच्चन फैमिली एक साथ पहुंची। अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन के साथ उनकी बहन का भी पूरा परिवार शामिल हुआ है। श्वेता बच्चन पति निखिल नंदा, बेटी नव्या नवेली नंदा और बेटे अगस्त्य नंदा के साथ नजर आई हैं। इस तरह से पूरा परिवार एक साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पोज देता हुआ दिखाई दिया।
अमिताभ बच्चन और जया के लुक की हो रहीं तारीफे
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की करें तो दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़कर शाइन करते हुए रेड कार्पेट पर पहुंचे। अमिताभ बच्चन पीच और वाइट कलर की शेरवानी में नजर आए। उनके फुल स्लीव्स और स्टड कॉलर वाले कुर्त पर गोल्डन कढ़ाई की गई है। इसके साथ उन्होंने मरून जूती पहनी, जिस पर पिंक और ग्रीन कढ़ाई से डिजाइन बनी है। वहीं, जया ब्लैक, गोल्डन और रेड कलर की ब्लॉक डिटेलिंग वाली साड़ी में बेहद की खूबसूरत लग रही हैं। उनके अटायर पर ब्लॉक बनाते हुए गोल्डन मोटिफ्स लगे हुए हैं, बॉर्डर को गोल्डन कढ़ाई से सजाया गया है। इसके साथ उन्होंने वन थर्ड स्लीव्स वाला क्रिस्टल से जड़ा ब्लाउज स्टाइल किया है। वहीं, उन्होंने हैवी लेयर वाला रानी हार, स्टड इयररिंग और बैंगल से लुक कंप्लीट किया है।
साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड्स SIIMA 2024 का आयोजन दुबई में हुआ। इस अवॉर्ड नाइट में ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी इकलौती बेटी आराध्या का जलवा रहा। ऐश्वर्या को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, तो बेटी आराध्या उनकी सबसे बड़ी सपोर्टर बनकर सामने थीं। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं।
ऐश्वर्या बनीं बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स
ऐश्वर्या राय बच्चन को उनकी फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन: II' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री क्रिटिक्स अवॉर्ड दिया गया। आपको बता दें, इस फिल्म में ऐश्वर्या ने नंदिनी के रूप में अपने अपने अभिनय से लाखों दिलों को जीता था। फिल्म में वो डबल रोल में थीं। अवॉर्ड नाइट में ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन मां की तस्वीर लेती दिखाई दीं। ऐश्वर्या और आराध्या ने शिमरी आउटफिट कैरी किया था। ऐश्वर्या ने ब्लैक और गोल्ड गाउन कैरी किया था, वहीं आराध्या सिल्वर और ब्लैक शिमरी आउटफिट में दिखीं।
ऐश्वर्या की बात ने जीत लिया दिल
विनिंग मोमोंट को आराध्या और फैंस ने सेलिब्रेट किया। जिसके बाद एक्ट्रेस ने कहा,
'मुझे पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए SIIMA का बहुत-बहुत धन्यवाद। ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि ये फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब थी, पोन्नियिन सेलवन जिसे मेरे गुरु मणिरत्नम ने निर्देशित किया था। पोन्नियिन सेलवन में नंदिनी के रूप में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए मेरे काम को सम्मानित करना वास्तव में पूरी टीम के काम का जश्न मनाना है।'
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024