बाइक सवार मनचलों ने स्कूटी से जा रही युवती का किया पीछा, बीच सड़क पर की छेड़छाड़ और अपहरण की कोशिश

Agra:  ताजनगरी आगरा में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि स्कूटी से जा रही युवती का मनचलों ने कई किमी तक पीछा किया और छेड़छाड़ की। दो बाइक पर सवार युवती युवती को घेरे हुए सड़क चलते रहे और फब्तियां कसीं। इसके बाद टक्कर मारकर गिरा दिया और युवती को अगवा करने का भी प्रयास किया।

वहीं, यह देख एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने युवती को मनचलों से बचाया। इसके बाद पुलिस ने करीब एक किमी तक पीछा करके दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान युसुफ और फिरोज के रूप में हुई है। पुलिस बाकी तीन मनचलों की तलाश में लगी है। युवती से छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि घर लौट रही स्कूटी सवार युवती को जब मनचलों ने टक्कर मारकर गिराया और उसे अगवा करने की कोशिश की तो उसने शोर मचाया। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस सिपाही राजीव कुमार देवदूत कुमार ने युवती को बचाया।

आगरा पुलिस कमिश्रनेट की ओर से कहा गया है कि स्कूटी सवार युवती का पीछा कर परेशान करने से सम्बन्धित वायरल वीडियो का त्वरित संज्ञान लेकर  थाना छत्ता की एन्टी रोमियो टीम द्वारा रात्रि में ही तत्काल केस दर्ज करते हुए 2 आरोपियों को को गिरफ्तार करते हुए बाइक बरामद कर ली गई है।

By Super Admin | August 20, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1