बकरीद के त्योहार को लेकर प्रशासन अलर्ट, पीस कमेटी की मीटिंग में अधिकारियों ने लोगों से की अपील

गौतमबुद्धनगर में ईद अल-अजहा (बकरीद) को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। जहां लोग त्योहार को लेकर उत्साहित हैं और खरीददारी में जुटे हुए हैं। वहीं पुलिस और प्रशासन ने भी कमर कस ली है। इसी के तहत त्योहार पर शांति व्यवस्था व आपसी सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से पीस कमेटी की मीटिंग की गई। ये मीटिंग पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार की गई। मीटिंग में तीनों जोन के पुलिस अधिकारी, धर्मगुरू और संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

पुलिस अधिकारियों ने की लोगों से अपील
पुलिस उपायुक्त नोएडा विद्या सागर मिश्रा और अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा मनीष कुमार मिश्र द्वारा इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर-6 नोएडा में मीटिंग की। वहीं अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार द्वारा थाना जारचा में मीटिंग की गई। मीटिंग में मौजूद धर्म गुरुओं और संभ्रांत नागरिकों के साथ संवाद करते हुए उन्हें आगामी त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने और किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाने के बारे में समझाया गया। पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि यदि कोई भी व्यक्ति धार्मिक भावनाएं भड़काने या दुष्प्रचार करने का प्रयास करेगा, तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। सभी लोगों से अपील करते हुए उन्हें समझाया गया कि वह किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे और सभी लोग त्योहार को शांति पूर्व ढंग से मना सके।

By Super Admin | June 12, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1