मेरठ में दर्दनाक हादसा, चलती कार में आग लगने से 4 लोग जिंदा जले, हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहा था परिवार!

मेरठ में बीते रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें कावड़ पटरी मार्ग पर दिल्ली से हरिद्वार जा रहे सेंट्रो कार सवार चार लोग जिंदा जल गए। ये दर्दनाक हादसा मेरठ के जानी थाना इलाके के भोला की झाल कावड़ पटरी मार्ग के पास हुआ। इस कार हादसे में तीन महिलाओं और एक पुरूष की मौत हुई है। मरने वालों में मां-बेटे और रिश्तेदारी की दो महिलाएं शामिल हैं। तीन लोग गाजियाबाद और एक गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले थे। वो गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे थे।

शवों को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

मेरठ के इस कार हादसे में पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि दिल्ली की तरफ से सेंट्रो कार संख्या डीएल 4CAP 4792 हरिद्वार की तरफ जा रही थी। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि चलती कार में अचानक से आग की लपटे उठने लगी। कोई कुछ समझ पाता कि कार रुक गई और आग का गोला बन गई। कार में सवार लोग चीख रहे थे, लेकिन पास ही खड़े लोग मजबूरी से सब देखते रहे, चाहकर भी कोई उनकी मदद नहीं कर सका। पुलिस ने बताया कि शवों की शिनाख्त करना मुश्किल है क्योंकि सभी लाशे जल चुकी हैं। फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच करके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कार में लगी थी सीएनजी, दमकल विभाग ने बुझाई आग

बताया जा रहा है कि कार में सीएनजी लगी थी और संभवत स्पार्किंग या गैस लीक होने से आग लगी। खबर मिलते ही दमकल विभाग के गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कार भी पूरी जल चुकी थी और अंदर जिंदा जले चार लोगों के शव पड़े थे।

इन लोगों की हुई शिनाख्त

1- ललित पुत्र स्वर्गीय धर्म सिंह निवासी मोहम्मदपुर कीरी थाना ककोड जनपद बुलंदशहर, हाल निवासी 241 मानसरोवर पार्क लाल कुआं, थाना वेव सिटी, गाजियाबाद। उम्र लगभग 20 वर्ष

2. श्रीमती रजनी पत्नी स्वर्गीय धर्म सिंह निवासी उपरोक्त उम्र लगभग 40 वर्ष

3. राधा पुत्री हरि ओम निवासी खेड़ा धरमपुरा, थाना बादलपुर, जनपद गौतम बुध नगर, उम्र लगभग 29 वर्ष

4. कविता पत्नी बलिराम निवासी ग्राम तिबडा, थाना मोदीनगर, जनपद गाजियाबाद‌। उम्र लगभग 50 वर्ष

By Super Admin | June 03, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1