26 लाख मतदाता तय करेंगे नोएडा का भविष्य, इन प्रत्याशियों ने ठोकी है चुनावी मैदान में ताल

लोकसभा चुनावों के पहले चरण की वोटिंग में कुछ ही समय बाकी है। वहीं गौतमबुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव के मतदाताओं की संख्या की बात करें तो यहां कुल मतदाता 26,20,040 हैं। जिनमें से 18-19 आयु वर्ग के मतदाता जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे उनकी संख्या 41077 है। इसमें सबसे ज्यादा मतदाता नोएडा विधानसभा में हैं।

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा में महिला, पुरुष और वोटरों की संख्या
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं में से 14,21,619 पुरुष वोटर और 11,98,275 महिला वोटर हैं। जबकि 141 ट्रांसजेंडर वोटर है। पूरी लोकसभा सीट पर 26,20,040 मतदाताओं की संख्या हैं। यह सभी नोएडा विधानसभा, दादरी विधानसभा, जेवर विधानसभा, सिकंदराबाद विधानसभा और खुर्जा विधानसभा का डाटा है। यह पूरी जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की तरफ से दी गई है।

कौन सी विधानसभा में कितने वोटर?
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा मतदाता नोएडा विधानसभा क्षेत्र में है। अकेले नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 7,59,418 मतदाता हैं। उसके बाद दादरी विधानसभा में 7,04,502 मतदाता हैं। वहीं तीसरे नंबर पर जेवर में 3,67,046 मतदाता हैं। सिकंदराबाद विधानसभा में 3,97,500 मतदाता हैं। खुर्जा विधानसभा में 3,91,574 मतदाता हैं। कुल मिलाकर गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 26,20,040 मतदाता हैं। इसमें से सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा बुलन्दशहर जिले में आती है।जबकि नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा क्षेत्र गौतमबुद्धनगर जिले में आते हैं।

गौतम बुद्ध नगर सीट का जातीय समीकरण
गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर जातिगत समीकरण काफी अहम माना जाता है. इस संसदीय क्षेत्र के तहत गुर्जर, ठाकुर और दलित के साथ-साथ मुस्लिम और ब्राह्मण वोटर्स की अच्छी खासी संख्या है.यहां करीब 23 लाख वोटर है. इसमें से करीब 16 लाख वोटर गांवों में रहते हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा वोटर राजपूत समुदाय से हैं. इस सीट पर करीब 4.5 लाख राजपूत वोटर हैं. जबकि ब्राह्मण वोटर्स की तादाद करीब 4 लाख है. मुस्लिम वोटर्स की संख्या 3.5 लाख और गुर्जर वोटर करीब 4 लाख हैं. इस सीट पर दलित मतदाताओं की संख्या भी 3.5 लाख है.गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर शहरी और ग्रामीण मतदाताओं का समावेश है। ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं की जमीन के मुआवजे, आबादी, दस प्रतिशत भूखंड आवंटन, रोजगार व गांवों का शहरी तर्ज पर विकास का मुद्दा बड़ी समस्या है। वह इन्हीं मुद्दों पर वोट देते हैं। जबकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 250 से अधिक सोसायटी है। इनमें लाखों लोग रहते हैं जिनमें से ज्यादातर बाहरी है। हालांकि, इन मतदाताओं पर जातीय समीकरण हावी नहीं रहते। यह जातीय समीकरणों का गणित भी बिगाड़ देते हैं।

2019 में किस पार्टी के किस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी ?किसको हराया था ?

साल 2019 के आम चुनाव में गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार ने जीत का परचम लहराया था। बीजेपी उम्मीदवार महेश शर्मा ने बड़े अंतर से बीएसपी के उम्मीदवार सतवीर नागर को हराया था. महेश शर्मा को 8 लाख 30 हाजर 812 वोट मिले थे, जबकि सतवीर नागर को 4 लाख 93 हजार 890 वोट मिले थे. इस तरह से महेश शर्मा ने 3 लाख 36 हजार 922 वोटों से जीत हासिल की थी. इस सीट पर कांग्रेस को उम्मीदवार डॉ. अरविंद कुमार सिंह को केवल 42 हजार 77 वोट मिले थे।

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर वर्तमान में किस पार्टी का दबदबा है ?
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट में 5 विधानसभा सीट नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंद्राबाद और खुर्जा आती हैं. सभी पांचों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. यहां नोएडा से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह विधायक हैं. गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के डॉ. महेश शर्मा लगातार दो बार से सांसद हैं. बीजेपी ने तीसरी बार भी उन पर भरोसा जातते हुए उन्हें टिकट दिया है.

कौन कौन से नेता इस बार चुनाव मैदान में है....?
डॉ.महेंद्र नागर (समाजवादी पार्टी)
डॉ.महेश शर्मा (भारतीय जनता पार्टी)
राजेंद्र सोलंकी (बहुजन समाज पार्टी)
किशोर सिंह (नेशनल पार्टी)
नरेश नौटियाल (भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता)
नारावेदश्वर (सुभाष पार्टी)
भीम प्रकाश जिज्ञाशु (वीरो के वीर इंडियन पार्टी)
मनीष कुमार द्विवेदी (अखिल भारतीय परिवार पार्टी)
रण सिंह डुडी (सुपर पावर इंडियन पार्टी)
राजीव मिश्रा (जयहिंद नेशनल पार्टी)
कुमारी शालू (लोकतान्त्रिक जनशक्ति पार्टी)
पराग कौशिक (निर्दलीय)
महकार सिंह (निर्दलीय)
मोहम्मद मुमताज आलम (निर्दलीय)
शिवम आशुतोष (निर्दलीय)


By Super Admin | April 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1