“ई-सम्पर्क नोएडा पुलिस ऐप” की गई लॉन्च, अब घर बैठे मिलेगी मतदान केंद्र की सारी जानकारी

दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है। तो वहीं यूपी की गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। 26 अप्रैल को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की तीन विधानसभा (61-नोएडा, 62-दादरी एवं 63-जेवर) में मतदान प्रस्तावित है। वहीं लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में नोएडा पुलिस की सुगमता के लिए “ई-सम्पर्क नोएडा पुलिस ऐप” तैयार किया गया है।

सुविधाओं से युक्त है “ई-सम्पर्क नोएडा पुलिस ऐप”

“ई-सम्पर्क नोएडा पुलिस ऐप” लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में काफी मददगार साबित होने वाली है। ऐप के द्वारा पोलिंग बूथवार सम्पर्क में, विधानसभा एवं बूथवार संभ्रान्त व्यक्तियों के नाम एवं मोबाइल नम्बर खोजने,गूगल मैप से मतदान केन्द्र पहुंचने में, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के मोबाइल नम्बर प्राप्त करने में और चुनाव से सम्बन्धित समस्त अभिलेख प्राप्त करने की सुविधा दी जाएगी।

ऐप को कैसे करें इस्तेमाल
ये ऐप e-sampark Noida Police App नाम से दिखाई देगी। ऐप को ओपन करने के पश्चात बूथवार सम्पर्क, पुलिस सम्पर्क, प्रशासनिक सम्पर्क व अतिरिक्त दस्तावेज बटन पर क्लिक करें। बूथवार सम्पर्क बटन पर क्लिक करने के पश्चात अगला पेज ओपन होगा, जिसमें Dist Name, विधान सभा व Booth No भरकर View Details पर क्लिक कर आप मतदान केंद्र के नाम से लेकर मतदान केन्द्र तक पहुंचने तक की हर प्रकार की जानकारी ले सकते हैं। इसमे पुलिस सम्पर्क नंबर, प्रशासनिक सम्पर्क नंबर समेत पुलिस अधिकारी के लिए निर्वाचन आयोग की हैंडबुक, सेक्टर एवं जोनल ऑफिसर का ब्योरा आदि सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।


By Super Admin | April 24, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1