नोएडा के इस दारोगा पर चढ़ा रील का बुखार, अपने ऊपर कराया पूरा गाना शूट, वीडियो वायरल

Noida : निमय कानून बनाने को व्यवस्थित रखने वाले दारोगा पर ही रील का बुखार चढ़ गया है। दारोगा ने सिर्फ रील ही नहीं पूरा गाना ही अपने ऊपर शूट करवाया है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


बता दें कि नोएडा सेक्टर-126 कोतवाली में तैनात एसएचओ अजय चाहर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अजय चाहर बतौर पुलिस निरीक्षक एक्टिंग कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो को सेक्टर-126 क्षेत्र में बने फार्म हाउस में शूट किया गया है। इस वीडियो में जाति आधारित एक गाने के लिए शूटिंग की गई है। गाना रिलीज होने के बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है है। बताया जा रहा है कि बिना अनुमति के शूटिंग की गई है।


नोएडा डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि जानकारी मिली है कि सेक्टर-126 एसएचओ अजय चाहर रील बना रहे हैं। वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

By Super Admin | November 09, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1