Greater Noida: दादरी में 4 दिन पहले हुई महिला की हत्या मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दो सुपारी किलर बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस घटना में प्रयुक्त बाइक और 50000 रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों ने पड़ोसी के कहने पर सुपारी लेकर महिला की हत्या की थी। पकड़े गए घायल बदमाशों को पुलिस में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया है जहां उनका इलाज चल रहा है और उनके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने शुरू कर दी फायरिंग
दरअसल, दादरी कोतवाली पुलिस पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बीते दिनों दिन दहाड़े सरस्वती विहार में रहने वाले राजकुमारी की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश हत्या के पैसे लेने आए हुए हैं। जिस पर पुलिस सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दी। पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश कोर्ट के पुल के पास पहुंचने वाले हैं। यहां पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर दो लोग आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक सवारों को रोकने का इशारा किया तो वे तेज़ गति से कोट गांव की गंग नहर की तरफ भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर गए। जिन्हें दौड़कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश की पहचान अरविंद उर्फ मोनू जबकि दूसरे घायल बदमाश की पहचान अनिकेत उर्फ दुजाना के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
हत्या के मास्टरमाइंड की तलाश जारी
ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। कपिल नाम एक शख्स ने महिला की हत्या की सुपारी दी थी। जिसे जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। इस हत्याकांड में बाकी अन्य बदमाशों की भी पहचान जल्द कर ली जाएगी और उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस बाइक ओर 50 हजार रुपये नगदी बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022