जांच एजेंसियों को गुमराह कर रही सीमा हैदर? दूसरे दिन पूछताछ में सीमा ने कुछ ऐसे दिए जवाब

पाकिस्तानी pakistan महिला सीमा हैदर Seema haidar से दूसरे दिन भी पूछताछ हुई। दूसरे दिन यानि मंगलवार को सीमा हैदर से करीब 9 घंटे तक पूछताछ चली। इसके पहले सोमवार को भी सीमा से यूपी ATS ने करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थी।

सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में पूछताछ

दूसरे दिन सीमा हैदर के सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ी पूछताछ हुई। इस दौरान सीमा और सचिन से बारी-बारी यूपी ATS ने पूछताछ की। इस दौरान सीमा के सोशल मीडिया अकाउंट को भी खंगाला गया।

सीमा कर रही गुमराह

पूछताछ में सीमा फंसती नजर आ रही हैं। यूपी ATS के कई सवालों में सीमा फंस गईं और उन्होंने गुमराह करने वाले जवाब दिए। सीमा से पाकिस्तान में बीताए उसके दिन के बारे में पूछे गये। इस दौरान सीमा अपने बयानों को तोड़ती-मड़ोरती भी रही। जिससे सीमा पर ATS का शक और गहर गया।

भारत से कनेक्शन के बारे में भी पूछताछ

सीमा से उसके भारत के कनेक्शन के बारे में भी पूछा गया। एटीएस ये जानने की कोशिश में थी कि क्या सीमा का सचिन के अलावा किसी और भी भारतीय से टच में है। कई सवालों का तो सीमा ने कोई जवाब नहीं दिया, यानि सीमा ने उन सवालों पर चुप्पी साधे नजर आईं। आपको बता दें सीमा को लेकर पाकिस्तान में भी अलग-अलग दावे किये जा रहे हैं। जिसे देखते हुए जांच एजेंसियां हर पहलु को खंगालने में जुट गई है।

By Super Admin | July 18, 2023 | 0 Comments

चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर सीमा हैदर का नया ऐलान, अब हर साल 23 अगस्त को रखेंगी व्रत

Greater Noida: पाकिस्तान से 4 बच्चों के साथ आई सीमा हैदर ने चंद्रयान 3 सफल लैंडिंग के लिए व्रत रखा था. अब सीमा हैदर ने एक और वीडियो जारी कर नया ऐलान किया है. वीडियो में सीमा कह रही हैं कि अब वह हर साल 23 अगस्त को चंद्रायन 3 की सफल लैंडिंग के उपलक्ष्य में व्रत रखेंगी. सीमा हैदर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पीएम मोदी का भाषण सुनकर प्रभावित हुई
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में सीमा हैदर ने कहा कि उनके वकील ने उससे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसरो के वैज्ञानिकों से मिलने पहुंचे हैं. इसके बाद उसने पीएम मोदी का भाषण टीवी पर देखा, जिससे सुनकर वह प्रभावित हुई. सीमा ने कहा कि सभी देवी-देवताओं ने मेरी प्रार्थना सुनी, इसलिए अब मैं हर साल 23 अगस्त को व्रत रहूंगी. वीडियो में सीमा हैदर कह रही है कि पीएम मोदी ने महिलाओं के बारे में जो कहा, वह बहुत अच्छा लगा. वीडियो के अंत में सीमा हैदर ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए.इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए सीमा ने रखा था व्रत
गौरतलब है कि सीमा हैदर ने चंद्रयान 3 सफल की लैंडिग के लिए व्रत रखने के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. वहीं शाम को चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाया था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

By Super Admin | August 27, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1