मुख्यमंत्री योगी आदित्यान की नोएडा आने की संभावना है। इसको लेकर काम भी तेज कर दिया गया है। सेक्टर 21A स्थित नोएडा स्टेडियम की सौंदर्यीकरण का काम भी तेज हो गया है। संभावना है कि नोएडा स्टेडियम में ही सीएम 25 जून को सीएम जनसभा को संबोधित कर सकते हैं, हालांकि सीएम के कार्यक्रम को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पर्थला ब्रिज का करेंगे लोकार्पण
नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाला पर्थला ब्रिज बनकर तैयार है। सीएम योगी आदित्यनाथ पर्थला ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। ब्रिज के खुलने से रोजाना हजारों लोगों इसका फायदा मिलने वाला है।
500 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
नोएडा-ग्रेटर नोएडा को करोड़ों रुपये के विकास की सौगात मिलने जा रही है। सीएम योगी करीब 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
नोएडा: सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को (25 जून) को गौतमबुद्ध नगर आ रहे हैं। सीएम 8 घंटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहेंगे। यहां पर करीब 1750 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
10:30 बजे नोएडा पहुंचेंगे CM
सीएम ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ 10:30 बजे नोएडा पहुंचेंगे। जहां पर सांसद, विधायक, पुलिस कमिश्नर और डीएम उनका स्वागत करेंगे। सीएम का स्वागत शिल्पहाट पर होगा। इसे लेकर शिल्पहाट पर तैयारियां तेज कर दी गई है। वहां से सीएम नोएडा के सेक्टर-21ए स्थित स्टेडियम पहुंचेंगे। जहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे।
विकास कार्यों की देंगे सौगात
सीएम नोएडा और ग्रेनो में चल रहे विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान सीएम करीब 1750 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिसमें पर्थल ब्रिज और पिंक बूथ भी शामिल है। साथ ही सेक्टर-6 स्थित रामनाथ गोयंका मार्ग का भी उद्घाटन करेंगे।
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे बैठक
गौतम बुद्ध युनिवर्सिटी में सीएम योगी आदित्यनाथ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। सांसद, तीनों विधायक, पुलिस कमिश्नर, डीएम माौजूद रहेंगे। यहीं से सीएम करीब 6:30 हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, वहां से सीधे लखनऊ रवाना हो जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गौतमबुद्ध नगर जिले के दौरे पर हैं। सीएम का जनसभा कार्यक्रम नोएडा के सेक्टर-21A स्टेडियम में है। यहां पर सीएम ने गौतमबुद्ध नगर वासियों के लिए 1718 करोड़ रुपये परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इन नेताओं ने भी शिरकत
इस मौके पर सत्येंद्र सिसोदिया, नंद गोपाल नंदी, जसवंत सैनी, डॉ महेश शर्मा, पकंज सिंह, तेजपाल नागर, लक्ष्मी राज सिंह, नरेंद्र भाटी, डॉ चंद्रमोहन जैसे बीजेपी के दिग्गज नेता भी शामिल हुए।
नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाले पर्थल ब्रिज को सीएम योगी आदित्यनाथ के उद्घाटन के बाद शहरवासियों को सौंप दिया गया है। इस रूट से रोजाना हजारों की संख्या में लोग ट्रैवेल करते हैं। जिससे सुबह हो या फिर शाम यहां जाम लोगों के लिए आम बात हो गई थी। फिलहाल इस ब्रिज के खुलने से शहरवासियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है।
लोकार्पण के बाद खोला गया पर्थला सेतु, नोएड और ग्रेनो वेस्ट के बीच जाम से मुक्ति pic.twitter.com/5bIHjmrY7K
— Now Noida (@NowNoida) June 25, 2023
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर वासियों को दी बड़ी सौगात है। सीएम ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 1719 करोड़ रुपये की 124 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
'पिछले 9 सालों में सत्ता के प्रति बदली है सोच'
गौतमबुद्ध नगर के दौरे पर सीएम ने सबसे पहले नोएडा में रामनाथ गोयनका मार्ग पर पंहुचकर अनावरण किया। जिसके बाद नोएडा के सेक्टर-21 ए स्थित स्टेडियम पहुंचे। जहां पर मुख्यमंत्री ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 1719 करोड़ की 124 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सकारात्मक सोच के साथ अपने विजनरी नेतृत्व में देश को एक नई दिशा दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे काशी दिव्य आभा के साथ वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा प्राप्त कर रही है, वैसे ही अयोध्या भी नई अयोध्या के रूप में जगमगा रही है। दुनिया में रह रहा हर सनातन धर्मावलंबी और भारत का शुभचिंतक जनवरी 2024 का इंतजार कर रहा है, जब भगवान रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे।
'80 करोड़ नागरिकों को फ्री राशन की सुविधा'
सीएम ने कहा कि सवा तीन साल से अपने 80 करोड़ नागरिकों को फ्री में राशन की सुविधा का लाभ देने वाला इकलौता देश भारत है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल में भारत दो बड़ी उपलब्धियों को लेकर वैश्विक मंच पर छा रहा है। पहली उपलब्धि जी-20 की अध्यक्षता और दूसरी उपलब्धि भारत का दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरना है।
'पिछले 6 सालों में सोच बदली'
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें विकास की सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना है। पिछले 6 वर्ष में गौतमबुद्ध नगर को लेकर लोगों का परसेप्शन बदला है। पहले दिल्ली में रहने वाले लोग ग्रेटर नोएडा आने में संकोच करते थे, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। अब दिल्ली और देश के कोने-कोने से लोग नोएडा और ग्रेटर नोएडा आना चाहते हैं। यहां पर मेडिकल डिवाइस पार्क, जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिल्म सिटी और बुनियादी सुविधाओं का विकास हो रहा है।
'किसानों की समस्या का समाधान प्राथमिकता'
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की समस्या का समाधान हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। हम संवाद के माध्यम से उनकी समस्या का समाधान करेंगे। इस दौरान विकास की विरोधी और नकारात्मक ताकतों को बीच में नहीं आने देना है। आने वाली पीढ़ी के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को सफल नहीं होने देना है। उन्होंने कहा कि बायर और बिल्डर के बीच भी आने वाली सभी समस्याओं का समाधान हम बहुत ही जल्द करेंगे।
पुलिस को मिल 55 नए वाहन
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता की सुरक्षा के लिए नोएडा पुलिस को 55 नए बोलेरो वाहन सौंपे। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर इन वाहनों को रवाना किया। इसके अलावा कार्यक्रम में सीएम योगी के समक्ष नोएडा विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण और एनटीपीसी के बीच म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर सांकेतिक तौर पर एमओयू का हस्तांतरण किया गया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024