Greater Noida: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को नोएडा के दौरे पर पहुँचे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित हो रही मोटोजीपी रेस देखने पहुंचे हैं। यहां मोटोजीपी के सीईओ से मुलाकात की। मोटो जीपी रेस देखने को बाद सीएम योगी 21 किसान प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे।
उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे सीएम योगी
सीएम योगी बीआईसी में निवेश को लेकर होने वाली करीब 300 कंपनियों के प्रतिनिधियों और मोटो जीपी के सीईओ समेत अन्य टीम के साथ बैठक करेंगे। साथ ही राइडर्स और ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन होगा।
आज फाइनल में रहेगी डुकाटी बाइक सवारों की तिकड़ी
बता दें कि मोटो जीपी रेस का फाइनल आज होगा। मोटो जीपी फाइनल में डुकाटी बाइक सवारों की तिकड़ी पहली पंक्ति में रहेगी। रेस में अव्वल आने और पूर्व के नंबरों के आधार पर पोल पोजीशन पर रहने वाले मार्को बैसेकी पहली पंक्ति में होंगे। वहीं जॉर्ज मार्टिन और विश्व नंबर एक फ्रांचेस्को बन्याया भी पहली पंक्ति में रेस की शुरुआत करेंगे। दूसरी पंक्ति में डुकाटी के ही बाइक सवार लूका मारिनी और होंडा टीम के जॉन मीर पर सभी की निगाहें रहेंगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024