सीएम योगी के आगमन से पहले डीएम ने मानी किसानों की मांगें, धरना स्थगित


Grater Noida: दादरी एनटीपीसी पर करीब 1 साल से चल रहा किसानों का धरना डीएम मनीष कुमार वर्मा के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया है। माना जा रहा है कि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

345 दिनों से चल रहा था किसानों का धरना


करीब 345 दिन चल रहे किसानों के धरने पर शनिवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा पहुंचे। डीएम ने किसानों की सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। डीएम ने किसानों से कहा कि आपके क्षेत्र में कॉलेज, स्थानीय लोगों को रोजगार व अस्पताल की व्यवस्था के लिए प्रयास किया जाएगा। डीएम के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना स्थगित कर दिया।

45 दिन के लिए धरना स्थगित


किसान नेता राहुल यादव ने बताया कि फिलहाल 45 दिनों के लिए धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद किसानों को थोड़ी सी आस लगी है। जिलाधिकारी ने खुद किसानों के बीच पहुंचकर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

मोटो जीपी रेस में आ रहे सीएम योगी

बता दे कि भारतीय किसान परिषद के बैनर तले किसान नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में दादरी एनटीसीपी पर विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुद्ध सर्किट हाउस पर चल रहे मोटो जीपी रेस में शामिल होने आ रहे हैं। जिला प्रशासन यह नहीं चाहता था कि सीएम योगी को पता चले कि जिले में किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है। इसलिए किसानों के धरने के बीच पहुंचकर मांगे मानने का आश्वासन दिया।

किसान नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि यदि मांगे नहीं मानी गई तो 45 दिन बाद फिर से धरना शुरू कर दिया जाएगा।

By Super Admin | September 24, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

2
1
1