शहनाज गिल अमेरिका में व्लॉग बना बोलीं ‘हमारे रूम में कुछ नेगेटिव एनर्जी थी’

बिग बॉस में आने के बाद से शहनाज गिल किसी ने किसी वजह से चर्चा में बनी ही रहती हैं। वेट लॉस की बात हो या पार्टी में ग्लैमर बटोरने की शहनाज का नाम किसी मामले में पीछे नहीं रहता है। शहनाज मौजूदा समय में अमेरिका टूर पर हैं। इस दौरान शहनाज ने एक वीडिया बनाकर बताया कि उन्हें एक होटल के कमरे में उन्हें ‘नेगेटिव एनर्जी’ का एहसास हुआ।

शहनाज में व्लॉग वीडियो में बयां की सच्चाई

शहनाज गिल अमेरिका में हैं। उन्होंने हाल ही में अपना लेटेस्ट व्लॉग वीडियो शेयर किया।  जिसमें शहनाज बताती हैं कि जब वो मियामी में रहने के लिए गई थीं, तो इस दौरान उन्हें अपने कमरे में ‘भूत का एहसास’ यानी ‘नेगेटिव एनर्जी’ जैसा फील हुआ। वीडियो शहनाज अपने भाई शहबाज और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मियामी की सड़कों पर घूमती नजर आईं।

‘हमारे रूम में कुछ नेगेटिव एनर्जी थी’

हालांकि, इस वीडियो में आगे शहनाज ‘नेगेटिव एनर्जी’ के बात करते हुए कहती हैं कि सच में हमारे रूम में कुछ नेगेटिव एनर्जी थी। इसके बाद उनके साथ मौजूद उनकी फैमिली मेंबर बताती हैं कि हम अपने कमरे में लेटे हुए थे और तभी कुछ आवाज आई। मैं उठी और मैंने बोला मम्मा और फिर शहनाज भी उठी। फिर शहनाज कहती हैं कि हमारे रूम में ही कुछ नेगेटिव एनर्जी थी।

इसके बाद शहनाज गिल अपने भाई की तऱफ इशारा कर कहती हैं कि ये थी वो नेगेटिव एनर्जी। फिर वो कहती हैं कि नहीं नहीं ये मजाक था। हमारे कमरे में सच में नेगेटिव एनर्जी थी। फिर शहनाज कहती हैं कि जब हमने शहबाज को बताया तो वो कमरे के अंदर ही नहीं आया। शहनाज के इस वीडियो पर अब यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

By Super Admin | July 28, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1