Noida: थाना फेस-2 क्षेत्र स्थित सोसाइटी के फ्लैट से कैश और लाखों के आभूषण चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने वारदात के 21 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 23 हजार 600 रुपये, 3 घड़ी, 2 ब्रेसलेट, 03 जोड़ी पायल, 1 जोड़ी सोने का कुण्डल, 1 जोड़ी झुमके और 03 जोड़ी कान के टॉप्स बरामद हुए हैं।
25 दिसंबर को हुई थी चोरी
लोटस पनास सोसाइटी की रहने वाली महिला ने 25 दिसंबर 2023 को थाना फेस-2 पुलिस को सूचना दी थी कि 24 दिसंबर की शाम को वह अपने घर का लॉक लगाकर कर सोसाइटी के मेले में गई थी, जहां वह स्टाल लगाई गयी थी। मेला समाप्त होने के बाद जबरात्रि के 11.00 बजे वापस अपने फ्लैट पर आई तो देखा कि अलमारी खुली हुई थी और नीचे सामान बिखरा हुआ था। सामान चेक किया तो पता चला कि लगभग 85,000 रुपये, सोने और डायमंड की ज्वैलरी, चांदी की पॉयल 3 जोड़ी, एक ब्रेसलेट चांदी, तीन लेडीज घड़ी गायब थी और लॉक टूटे हुए थे। इसके साथ ही फ्लैट की 3 चाबियों में से 01 गायब थी।
सेक्टर-92 के चौराहे के पास से आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता की तहरीर पर थाना फेस-2 पुलिस ने केस दर्ज कर घटना के शीघ्र अनावरण के लिए टीम का गठन किया गया था। टीम ने आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरो की फुटेज का अवलोकन करते हुए घटना के अनावरण के लिए प्रयास किये जा रहे थे। इसी बीच रविवार को थाना फेस-2 पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से फ्लैट में चोरी करने वाले मौ. मुनाजिर उर्फ राजा और प्रकाश झा को सेक्टर-92 के चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।
बिहार में जाकर बेचा सोने का हार
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मो. मुनाजिर उर्फ राजा पीड़िता के यहां हाउसकीपिंग का काम करता था। पूछताछ के दौरान मो. मुनाजिर ने बताया कि लोटस पनास सोसाइटी के फ्लैट नं.-2503 टावर-28 में आभूषण एवं रुपयों की चोरी की थी। चुराये हुये रुपये में से कुछ प्रकाश झा को दे दिये थे और कुछ खर्च हो गये थे। उसने बताया कि उसने आभूषण ग्राम भंगेल में ज्वैलर्स की दुकान पर 1,80,000 रुपये के बेचे थे। इसके साथ एक सोने का हार बिहार में एक सुनार को 1,08,000 रुपये में बेचा था। जिसके रुपये दोनो ने आपस में बांट लिये थे।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023