लखनऊ: राजधानी में मंगलवार रात महिला सिपाही ने सुसाइड कर लिया है। मामला कैंट के सदर इलाके का है। जहां 27 वर्षीय महिला सिपाही ने प्रेमी से झगड़े के बाद मंगलवार देर रात खुदकुशी कर ली। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल की। काफी देर छानबीन करने के बाद भी कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। भाई की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
पंखें से लटकता मिला शव:
उन्नाव के गांधीनगर की रहने वाली 27 वर्षीय आंशी तिवारी यूपी पुलिस में 2019 बैच की सिपाही थीं। वो कैंट सदर के सुभाष मोहल्ले में किराए पर रहती थीं। मृतका के भाई प्रशांत तिवारी ने बताया कि मंगलवार रात बहन के इटावा निवासी दोस्त का मैसेज आया कि उसका आंशी से झगड़ा हुआ है। झगड़े के बाद से आंशी अब वो फोन नहीं उठा रही। इस पर आंशी के परिजन उसको फोन किया तो फोन नहीं उठा। बुधवार की सुबह आंशी के जीजा आलमबाग आर्दशनगर निवासी आशुतोष मिश्र किराए के मकान पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला। उसके बाद खिड़की से झांक कर देखा तो आंशी का शव पंखे में पर्दे के सहारे लटकता दिखा।
फेसबुक से हुई थी दोस्ती:
आंशी के भाई प्रशांत ने बताया कि करीब पांच साल पहले आंशी की फेसबुक के माध्यम से इटावा के रहने वाले एक युवक से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों करीब आ गए। कुछ दिन पहले आंशी को युवक के और लड़कियों से संबंध में बारे में पता चला तो दोनों के बीच विवाद होने लगा। परिजन ने युवक पर आंशी को मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास का कहना है कि परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024