एक्सप्रेस-वे पर रील के लिए दो दर्जन कार के काफिले का जानलेवा स्टंट, दो स्कॉर्पियों समेत तीन वाहन सीज

NOIDA: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए तरह-तरह के स्टंट किए जाते हैं। पार्क, मार्केट, हाईवे पर लोग रील बनाते नजर आ जाते हैं। कई बार ये रील दूसरों के लिए जानलेवा साबित होता है और कई बार तो खुद भी जान गंवानी पड़ जाती है। ताजा मामला नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का, जहां दर्जन भर वाहनों का काफिले पर बैठे युवा रील बनवाने के लिए स्टंट करते दिखे। इस दौरान इनके स्टंट से दूसरे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई

रील बनाने के लिए NOIDA-GREATER NOIDA एक्सप्रेस-वे पर एक दर्जन से अधिक वाहनों की रेस लगाई जा रही थी। जिसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए दो स्कॉर्पियों समेत तीन वाहनों को सीज किया है। साथ ही अन्य वाहनों की भी तलाश की जा रही है।

By Super Admin | August 08, 2023 | 0 Comments

नोएडा, ग्रेटर नोएडा में बढ़ते वायु प्रदूषण से हाल बेहाल, विधायक धीरेंद्र सिंह ने जरूरी कदम उठाने के लिए मुख्य सचिव को लिखा पत्र

Greater Noida: नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद सहित दिल्ली एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण से लोगों का हाल बेहाल है। आलम ये है कि लोगों को अब सांस लेने तक में भी दिक्कत होने लगी है। बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए जेवर से विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। उन्होंने प्रमुख सचिव से इस मामले में सभी जरूरी कदम उठाने की मांग की है।

विधायक धीरेंद्र सिंह की अपील

साथ ही विधायक धीरेंद्र सिंह ने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि अगर जरूरी हो तभी लोग घरों से बाहर निकलें। आपको बता दें नोएडा, ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स का लेवल 500 के पार हो चुका है। स्थिति ये बन चुकी है कि स्वस्थ्य लोगों को भी सांस लेने में दिक्कत होने लगी है। इसके अलावा आंखों में चुभन महसूस हो रही है। ऐसे में सोचने वाली बात ये कि जो पहले से श्वास संबंधित बीमारी से पीड़ित हैं, उनका क्या हाल हो रहा होगा।

बीमार कर देगी ये जहरीली हवा

विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण का मुद्दा गंभीर हो चुका है। इससे तरह-तरह की बीमारियां भी होने लगी है। इस गंभीर वायु प्रदूषण से फेफड़ों और धमनियों को पहुंचाई गई क्षति दशकों तक महसूस की जाएगी। जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वास्थ्य और कल्याण पर इसका असर पड़ेगा। विधायक ने पत्र में लिखा, जब AQI 300 से अधिक हो जाता है तो आपातकालीन स्थिति की आवश्यकता होती है। जिससे फेफड़ों की गंभीर क्षति के जोखिम के कारण दैनिक गतिविधियों को रोकना आवश्यक हो जाता है। इस गंभीरता का कारण पीएम 2.5 कणों का बेहद छोटा आकार है, जो फेफड़ों में गहराई तक प्रवेश करने, रक्तप्रवाह में प्रवेश करने में सक्षम हैं और न केवल श्वसन प्रणाली बल्कि हृदय प्रणाली, यकृत और हृदय को भी प्रभावित कर सकते हैं।

पत्र में इन उपायों का जिक्र

विधायक धीरेंद्र सिंह ने पत्र में लिखा कि ऐसी औद्योगिक गतिविधियों पर अस्थाई रूप से रोक लगनी चाहिए, जिसके चलते उत्सर्जन में बढ़ावा मिल रहा हो। साथ ही वायु प्रदूषण के स्तर को बढ़ने से रोकने के लिए ऑड-ईवन नियम लागू किया जाना चाहिए। इसके अलावा स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में सार्वजनिक जागरुकता बढ़ाए जाने की भी मांग की गई है।

By Super Admin | November 03, 2023 | 0 Comments

नोएडा में दमघोंटू हवा से निजात दिलाने में प्रशासन विफल, पानी छिड़काव का भी नहीं असर

Noida: नोएडा में दिनोंदिन हवा जहरीली होती जा रही है। दमघोंटू हवा से निजात दिलाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है। ग्रेटर नोएडा और नोएडा प्राधिकरण के किए गए इंतजाम नाकारा साबित हो रहे हैं। जिसकी वजह से लोगों को सांसों से समझौता करना पड़ा रहा है।


इसी कड़ी में पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में बढते प्रदूषण को कम करने के लिए फायर सर्विस द्वारा 50 स्थानों पर जल छिड़काव किया गया। फायर सर्विस की 12 यूनिटों द्वारा 50 स्थानों पर छिड़काव किया गया. इसमें मुख्यता सड़क किनारे पेड़ पौधों पर विशेष रूप से पानी का छिड़काव किया गया।

By Super Admin | November 07, 2023 | 0 Comments

नोएडा के इस दारोगा पर चढ़ा रील का बुखार, अपने ऊपर कराया पूरा गाना शूट, वीडियो वायरल

Noida : निमय कानून बनाने को व्यवस्थित रखने वाले दारोगा पर ही रील का बुखार चढ़ गया है। दारोगा ने सिर्फ रील ही नहीं पूरा गाना ही अपने ऊपर शूट करवाया है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


बता दें कि नोएडा सेक्टर-126 कोतवाली में तैनात एसएचओ अजय चाहर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अजय चाहर बतौर पुलिस निरीक्षक एक्टिंग कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो को सेक्टर-126 क्षेत्र में बने फार्म हाउस में शूट किया गया है। इस वीडियो में जाति आधारित एक गाने के लिए शूटिंग की गई है। गाना रिलीज होने के बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है है। बताया जा रहा है कि बिना अनुमति के शूटिंग की गई है।


नोएडा डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि जानकारी मिली है कि सेक्टर-126 एसएचओ अजय चाहर रील बना रहे हैं। वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

By Super Admin | November 09, 2023 | 0 Comments

रील बनाने वाले कोतवाल पर गिरी गाज, वीडियो वायरल होने के बाद लाइन हाजिर

Noida: रील बनाने के शौकीन कोतवाल अजय चाहर को लाइन हाजिर कर दिया गया है। अपने अधिकारियों के आदेश का अवहेलना करने के आरोप में उन्हें लाइन हाजिर किया गया है। अजय चाहर सेक्टर-126 थाने में बतौर थाना प्रभारी तैनात थे। अजय चाहर ने अपने उपर एक रील बनवाई थी। जिसमें रैप अंदाज में गाए गाने में उन्होंने किसी फिल्मी हीरो की तरह काम किया था। अब रील सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश दिये गये हैं।

इंस्पेक्टर साहब ने पूरा गाना खुद पर करवाया शूट

बता दें कि नोएडा सेक्टर-126 कोतवाली में तैनात एसएचओ अजय चाहर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अजय चाहर बतौर पुलिस निरीक्षक एक्टिंग कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो को सेक्टर-126 क्षेत्र में बने फार्म हाउस में शूट किया गया है। इस वीडियो में जाति आधारित एक गाने के लिए शूटिंग की गई है। गाना रिलीज होने के बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है है। बताया जा रहा है कि बिना अनुमति के शूटिंग की गई है।

By Super Admin | November 09, 2023 | 0 Comments

रील बनाने के चक्कर में ये तो हद ही कर दी! दलित प्रेरणा स्थल के अंदर कार से जोखिम भरा स्टंट, वीडियो देखें

Noida: सोशल मीडिया पर लोगों को रील बनाने का ऐसा भूत चढ़ा है कि उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है। ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन कर रील बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है। लेकिन ये कार्रवाई ज्यादातर ऐड में या फिर फाइलों में ही नजर आ रही है। तभी तो दलित प्रेरणा स्थल जैसी जगह जो लोगों के घूमने-टहलने के लिए बनाई गई है, वहां पर यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रील बनाई जा रही है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें दलित प्रेरणा स्थल के अंदर एक कार सवार पार्टी विशेष का झंडा लेकर स्टंट करता दिखाई दे रहा है। दलित प्रेरणा स्थल के अंदर स्टंट कर रहा युवक रील बनाने के चक्कर में यातायात नियमों को ही भूल गया। जबकि दलित प्रेरणा स्थल पर मौजूद PCR को इसकी जानकारी तक नहीं है।

By Super Admin | November 24, 2023 | 0 Comments

रील के चक्कर में गई जान, गोवंश की पूंछ पकड़ कर तालाब पार कर रहा युवक डूबा

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रील बनाने के चक्कर में युवक की जान चली गई। ग्राम फलेदा के दो भाई विकास व प्रिंस रविवार को जंगल ग्राम फलेदा में घूमते हुए अन्य दो बच्चों के साथ आए। विकास द्वारा अपने भाई प्रिंस से वीडियो बनाने के लिए कहा और यमुना खादर की झील नुमा गहरे गड्ढे को पार करने के लिए कूद गया। तैरते हुए बीच में पहुंचकर डूब गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कई घंटे बाद भी विकास का पता नहीं चल पाया है।


गोवंश का पूंछ पकड़ कर तालाब में कूदा

जानकारी के मुताबिक विकास रविवार को अपने भाई प्रिंस के साथ खेत पर गया था। इस दौरान वह वहां घूम रहे गोवंश को अन्य युवकों के साथ मिलकर दूर भगाने लगा। गांव के करीब यमुना से जुड़ा पोखर है। पोखर के जरिये विकास गोवंश को यमुना पार भेजने का प्रयास करने लगा। इससे पहले विकास ने प्रिंस से गोवंश को लेकर यमुना में ले जाने का वीडियो बना लेने को कहा था। विकास गोवंश की पूंछ पकड़कर यमुना की ओर दौड़ने लगा।

डूबने की घटना वीडियो वायरल


इस बीच गोवंश के यमुना में कूदने पर विकास उसकी पूंछ पकड़कर यमुना में कूद गया। प्रिंस घटनाक्रम का वीडियो बनाने लगा। गहरे पानी में जाने पर विकास के हाथ से गोवंश की पूंछ छूट गई और वह डूबने लगा। विकास के यमुना में डूबने की घटना मोबाइल में कैद हुई है। वायरल वीडियो में प्रिंस व कुछ युवक और जोर लगाने की बात कहते सुने जा सकते हैं। जबकि विकास तैरने का प्रयास करता दिख रहा है। विकास दूसरे किनारे के करीब पहुंच गया था।

By Super Admin | December 18, 2023 | 0 Comments

नोएडा में गाड़ी पर सवार रीलबाज के हाथ में दिखी पिस्टल, मुसाफिरों को लक्ष्य बनाता आया नजर!

नोएडा में पुलिस और नियम का खौफ रीलबाजों में जरा भी नजर नहीं आ रहा है। सिर्फ सोशल मीडिया पर वाहवाही बटोरने के चक्कर में रीलबाज अपने साथ ही साथ दूसरों की भी जिंदगी को खतरे में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। हाल में ताजा मामला नोएडा फेस-1 के थाना क्षेत्र में देखने को मिला।

गाड़ी पर सवार रीलबाज के हाथ में दिखी पिस्टल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रीलबाज दिन-दहाडे बिना किसी डर के अपनी फोर व्हीलर कार की सनरुफ से बाहर आता है। वो हाथ में पिस्टल लिए हुए है। साथ ही अपने चारों ओर चल रही गाड़ियों को लक्ष्य बनाने की एक्टिंग करता दिख रहा है। जिसके बाद वायरल वीडियो जिस कार से बनाया गया है, लास्ट में उस पर लक्ष्य साधता है और फिर सनरुफ से कार के अंदर हो जाता है। वायरल वीडियो नोएडा फेस-1 के थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

आप भी देखिए वीडियो

स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस पर उठ रहे सवाल

वायरल वीडियो चलती गाड़ी पर बनाया गया है। सोशल मीडिया पर जो यूजर्स इस वीडियो को देख रहे हैं, वो पुलिस के साथ ही ट्रैफिक पुलिस पर भी सवाल उठा रहे हैं। वैसे अगर ये कहा जाए कि नोएडा और नोएडा के आस-पास युवाओं में रीलबाजी की शौक पिछले दिनों काफी देखने को मिला है, तो गलत नहीं होगा। पुलिस ने कई मामलों में एक्शन लेते हुए चालान काटने के साथ ही गिरफ्तारी भी की है। लेकिन ये रीलबाज पुलिस और नियम दोनों की परवाह किए बिना लगातार पब्लिक प्लेस में खतरनाक स्टंट करके रील बना रहे हैं।

By Super Admin | August 07, 2024 | 0 Comments

नोएडा के 'पिस्टल वाले रीजबाज' को पुलिस ने साथी समेत पकड़ा

नोएडा में रीलबाज जितनी तेजी से रील बनाकर वायरल होना चाहते हैं, उतनी ही तेजी से नोएडा पुलिस इन रीलबाजों को पकड़ने में भी कामयाब हो रही है। बुधवार को नोएडा में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रीलबाज न युवक सन-रुफ से निकलकर स्टंट बाजी कर रहा था, बल्कि पिस्टल से मुसाफिरों को निशाना भी बना रहा था। अब पुलिस ने उसे और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

'पिस्टल वाला रीजबाज' पुलिस की गिरफ्त में

बुधवार को नोएडा थाना फेस-1 क्षेत्र में बनाया गया एक वीडियो काफी वायरल था। वायरल वीडियो में युवक हाथ में पिस्टल लेकर सनरुफ से निकलकर मुसाफिरों को लक्ष्य बनाने की कोशिश कर रहा था। वीडियो के सामने आते ही नोएडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही एक साथी को भी पकड़ा है। युवक की पहचान अंश पुत्र जसविन्दर के तौर पर हुई है। जोकि नोएडा सेक्टर-12 का रहने वाला है। साथ ही साथी युवक की पहचान रितिक पुत्र अनिल कुमार के तौर पर हुई है, जोकि सेक्टर-134 का रहने वाला है।

आप भी देखिए वायरल वीडियो

पिस्टल नहीं टॉयगन से दे रहे थे चकमा

पुलिस ने दोनों युवकों को नोएडा को गिरफ्तार कर लिया गया है। जब पुलिस ने वीडियो के संदर्भ में युवकों से पूछताछ की, तो युवक ने बताया कि वो असली पिस्टल नहीं बल्कि टॉय पिस्टल थी। पुलिस ने टॉय पिस्टल को भी बरामद कर लिया है। साथ ही इस मामले में आगे की कार्यवाही जारी है। वैसे, आपको बता दें नोएडा और नोएडा के आस-पास के इलाके में लगातार रील बनाने के शोक के चलते कई विवादित वीडियो सामने आते रहते हैं।

By Super Admin | August 07, 2024 | 0 Comments

नहीं थम रहा रीलबाजों का आंतक, चौकियां पुलिस की कहकर खुद को कमिश्नर बता रहे रीलबाज!

ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के बाद अब बीटा-2 थाना परिसर में रीलबाज ने कानून को ताक पर रखते हुए वीडियो बनाया, जोकि काफी वायरल है। ग्रेटर नोएडा में तमाम कोशिशों और चालान के बाद भी रीलबाजों का आंतक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तो रीजबाज पुलिस को सामने से चुनौती देते हुए भी दिख रहे हैं!

रीलबाजों पर अंकुश लगाने में फेल हुई पुलिस

पिछले दिनों नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक थाने में किसी काम से गया था और वापसी के दौरान रील बनाते हुए लौटा था। जिस पर पुलिस ने एक्शन लिया था और रीलबाज को पकड़ने के साथ ही जुर्माना भी लगाया था। लेकिन अब बीटा-2 थाना परिसर में भी उसी तरह का वीडियो बनाया गया है, जोकि काफी वायरल हो रहा है। लेकिन इस रीलबाज ने अपनी पहचान छुपाने के लिए कार पर काली फिल्म का इस्तेमाल करके वीडियो बनाया है।

पुलिस को दी चुनौती?

ये वीडियो देखकर नॉलेज पार्क थाने का वायरल वीडियो याद आता है, क्योंकि उस वीडियो में भी इसी अंदाज में रील बनाई गई थी। वहीं, इस रील में रीलबाज द्वादा इस्तेमाल की गई लाइंस को देखकर पता चलता है कि उसे पुलिस का थोड़ा सा भी खौफ नहीं है। रील के बैकग्राउंड में डायलॉग है- ‘पुलिस चौकी के हिसाब से शहर बांट रहे हो सुल्तान... चौकियां चाहे पुलिस की हों, शहर के कमिश्नर तो हम ही लोग हैं’।

कानून की ताक पर रखते हुए बनाई रील

वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में एक पुलिसकर्मी नजर आता है। जिसके बाद रीलबाज ने कानून को ताक पर रखते हुए जो वीडियो शूट किया, उसका इस्तेमाल किया है। कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि गौतमबुद्धनगर पुलिस तमाम कोशिशों के बाद भी रीलबाजों को रोकने में नाकामयाब साबित हो रही है।

By Super Admin | August 19, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1