Valentine Day: शादी के बाद इन सितारों का प्यार चढ़ेगा परवान

प्यार के वीक यानि को वैलेंटाइन वीक को लेकर कपल्स काफी ज्यादा एक्स्साईटेड होते हैं. उन्हें बड़ी ही बेसब्री से इस वीक का इंतज़ार रहता है. अब बात प्यार के महीने की चल रही हो और हम उन बॉलीवुड के कपल्स के बारे में बात ना करें, जिनकी अभी-अभी शादी हुई हो, तो ये सरासर नाइंसाफी होगी. खैर इस वीक को लेकर जितने उत्साहित आम कपल्स होते हैं, उतने ही उत्साहित नये-नये शादी शुदा बॉलीवुड कपल्स भी होते हैं. आखिर हों क्यों ना, वो अपना पहला वैलेंटाइन डे जो मना रहे हैं. तो फिर इंतजार कैसा, चलिए जानते हैं, उन कपल्स के बारे में जो इस प्यार भरे वीक यानि की वैलेंटाइन डे को अपनी शादी के बाद पहली बार मना रहे हैं.

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम

बॉलीवुड के फेमस एक्टर रणदीप हुड्डा ने मणिपुर की संस्कृति के साथ लिन लैशराम ने शादी रचाई थी. जो काफी चर्चा का विषय भी बनी. दोनों ने ट्रेडिशनल को फॉलो करते हुए शादी की थी जो फैन्स को काफी पसंद भी आई. हालांकि शादी के बाद दोनों का ये पहला वैलेंटाइन डे है, जिसके लिए उम्मीद है कि एक्टर अपनी वाइफ के लिए कुछ तो खास करेंगे. जिसे वो अपने फैन्स से भी शेयर करेंगे.

नूपुर शिखरे और आयरा खान

इस साल की अब तक की सबसे ट्रेंडी और सादगी से शादी रचाने वाले नूपुर शिखरे ने आमिर खान की लाडली आयरा खान से तीन जनवरी को शादी की. कहा जा रहा है कि, दोनों काफी लंबे समय से प्यार भरे रिश्ते में बंधे थे. हालांकि शादी से पहले तो उन्होंने कई बार वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया होगा, लेकिन शादी के बाद पहला वैलेंटाइन डे उनके लिए काफी ख़ास रहने वाला है. इस वक्त दोनों अपने हनीमून को एन्जॉय कर रहे हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि, दोनों वैलेंटाइन डे को काफी अच्छे से सलिब्रेट करेंगे.

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा

बॉलीवुड में सबसे हाई प्रोफाइल शादी रचाने वाली अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने राजनीति से ताल्लुख रखने वाले राघव चड्ढा से सितंबर के महीने में शादी की थी. उनकी शादी में कई राजनीतिक नेता शरीक हुए थे. साल 2024 में दोनों अपना पहला वैलेंटाइन डे मनाने जा रहे हैं.

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी

वैलेंटाइन डे को लेकर बॉलीवुड ही नहीं बल्कि टॉलीवुड कपल्स में भी काफी उत्साह है. नवंबर के महीने में साउथ के एक्टर वरुण तेज ने लावण्या त्रिपाठी से शादी रचाई थी. हालांकि शादी के बाद दोनों अपना पहला वैलेंटाइन डे सेलेब्रेट करने वाले हैं. जिसे लेकर दोनों काफी ज्यादा एक्साइटेड भी हैं.

स्वरा भास्कर और फहाद अहमद

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज करके फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया था,. जिसके बाद उन्होंने ऑफिशियली मार्च में शादी की थी. जिसमें सारी रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से साझा किया था. हालाँकि अभिनेत्री एक बेटी की मां भी बन चुकी हैं. स्वरा अपने पहले वेलेंटाइन डे के लिए काफी उत्साहित हैं. जिसे वो अपने पति और बेटी के साथ बड़ी ही खूबसूरती के साथ मनाने वाली हैं.

By Super Admin | February 08, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1