Noida: दनकौर में चल रहे प्राचीन ऐतिहासिक श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेले के छठवें दिन कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने फीता कर काट कर शुभारंभ किया।
सुरेंद्र द्रोणाचार्य मंदिर स्थित श्री द्रोणी स्टेडियम में 97 किलो और 125 किलो भार वर्ग में कुश्ती का आयोजन किया गया। 97 किलोग्राम भार वर्ग में फाइनल मुकाबला जोंटी भाटी और अभय राज के बीच हुआ। जिसमें जोंटी भाटी ने अभय को हराकर विजेता बने। वही 125 किलो ग्राम भार वर्ग में फाइनल मुकाबला मेरठ के रजत और आकाश अंतिम के बीच हुआ। रजत ने आकाश को मत देते हुए कुश्ती दंगल का फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।
इस मौके पर राकेश टिकैत ने विजेता पहलवानों का हौसला अफजाई किया। श्री द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल ने बताया कि 97 किलो भार वर्ग में जोंटी भाटी प्रथम, अभय राज द्वितीय, तृतीय मंदीप, चतुर्थ स्थान प्रदीप ने प्राप्त किया। जबकि जबकि 125 किलो भार वर्ग में मेरठ के रजत प्रथम आक्स अंतिम द्वितीय विपिन तृतीया और संजय ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया उन्होंने बताया कि दोनों भाग वर्ग में विजेताओं 51000 और उपविजेता 310000 और तृतीय स्थान पाने वाले पहलवानों को 11000 रुपये नगद पुरस्कार दिया गया।
Greater Noida: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) 21 अक्टूबर यानि कल से ग्रेटर नोएडा में रहेंगे। ग्रेटर नोएडा में जीरो प्वाइंट पर चल रहे किसानों के धरना स्थल पर राकेश टिकैत एक महा पंचायत को संबोधित करेंगे। किसान नेताओं ने घोषणा की है कि 21 अक्टूबर को किसानों का हल्ला बोल कार्यक्रम होगा। किसानों के हल्ला बोल कार्यक्रम के मंच से किसान नेता राकेश टिकैत अपने खास अंदाज में दहाड़ते हुए नजर आएंगे।
कल से किसानों का हल्ला-बोल
ग्रेटर नोएडा में किसान पिछले 12 दिन से जीरो प्वाइंट पर धरना दे रहे हैं। धरना दे रहे किसान नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना क्षेत्र के किसानों की एक दर्जन से अधिक मांगें पूरी करने की मांग कर रहे हैं। जीरो पॉइंट पर चल रहे धरने के 12 वें दिन भारतीय किसान यूनियन के एनसीआर अध्यक्ष मटरू नागर ने बताया कल होने वाली महापंचायत में भारी संख्या में किसान पहुंचने वाले हैं। किसानों की मांगों में मुआवजे से लेकर आबादी के प्लॉट तक की अनेक मांगें शामिल हैं। 12 दिन तक उनकी मांग न सुने जाने पर किसानों ने 21 अक्टूबर 2023 को हल्ला बोल कार्यक्रम की घोषणा की है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024