Greater Noida: इंडिया एक्सपो मार्ट में 21 से 25 सितंबर तक आयोजित हुए उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो बेहद सफल रहा है। व्यापार के कई नए आयामों को स्थापित करते हुए ट्रेड शो सोमवार को खत्म हो गया।
इस ट्रेड शो का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उद्घाटन सीएम योगी समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में किया था। 5 दिन तक चले इस ट्रेड शो में पूरे उत्तर प्रदेश के उत्पाद पेश किए गए। इसके साथ ही नए स्टार्टअप के स्टाल लगाए गए, जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा। इन पांच दिनों में लाखों लोग ट्रेड शो देखने पहुंचे। इसके साथ व्यापारियों को भी जमकर फायदा हुआ। व्यापारियों के प्रोडक्ट बिकने के साथ ही निवेश के ऑफर भी मिले। विदेश के बायर्स ने भी ट्रेड शो में पहुंचकर भारतीय उत्पादों को देखा और अपने देश में बिक्री हेतु उद्यमियों से करार किया।
विदेश से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे
यूपीआईटीएस 2023 के तीसरे दिन पहले ही प्रयास में खरीदारों का विश्वास जीत लिया। एशिया, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के खरीदारों सहित विभिन्न देशों से बड़ी संख्या में लोग भारी मात्रा में खरीदारी करने के लिए आयोजन स्थल पर पहुंचे।
चौथे दिन 500 से अधिक विदेशी एमओयू साइन हुए
उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 के चौथे दिन व्यापार और व्यवसाय के केंद्र के रूप में उत्तर प्रदेश की समृद्धि और क्षमता देखी गई। जिसमें इनोवेशन हब, एकेटीयू के स्टार्टअप एक्सपो जोन में पांच हजार से अधिक आगंतुकों ने भाग लिया, जहां स्टार्टअप राज्य के विभिन्न जिलों के उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव और व्यापार एवं कर के प्रधान आयुक्त श्री ए. अनबरसु ने इनोवेशन हब, एकेटीयू के स्टार्टअप एक्सपो जोन का दौरा किया और कई स्टार्टअप्स के साथ बातचीत की। नीदरलैंड की एक टीम ने इनोवेशन हब, एकेटीयू के स्टार्टअप एक्सपो जोन का भी दौरा किया। चौथे दिन 500 से अधिक विदेशी पंजीकरण करके एक बेंचमार्क सफलता हासिल की है।
75 जिलों के उद्यमियों को मिला प्लेटफार्म
बता दें कि ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के हर जिले से उद्यमियों ने अपने प्रोडक्ट के स्टाल लगाए . बनारस की साड़ी, फिरोजाबाद की चूड़ियां, मिर्जापुर का कालीन और मेरठ के खेल के समान देखने को मिले. ट्रेड शो में यूपी के 75 जिलों से उत्पाद देखने को मिले. वहीं करीब 2 हजार से ज्यादा एक्जीबिटर्स शामिल हुए और 60 देशों के करीब 400 बायर्स पहुंचकर उत्पादों का जायजा लिया करार किया.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024