खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ट्रैकसूट और जरूरतमंद बच्चों को यूनिफॉर्म किए गए वितरित


Greater Noida: मिहिर भोज इण्टर कॉलेज दादरी के प्रांगण में प्रबन्ध समिति के द्वारा जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरित किया गया। इसके अलावा खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करने पर निशुल्क स्पोर्ट्स ट्रैकसूट दिए गए।

अच्छा प्रदर्शन कर अभिभाव और कॉलेज का नाम रोशन करें

इस कार्यक्रम में प्रबन्ध समिति ने में कहा कि सभी छात्र मेहनत और लगन के साथ शिक्षा प्राप्त करें और आने वाली परीक्षाओं में अच्छे नंबरों से पास होकर सर्वोच्च पदों पर आसीन होकर कॉलेज व अभिवाभकों का नाम रोशन करें। प्रबन्ध समिति के द्वारा पढ़ाई व खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर डीजीसी चरणजीत नागर (अध्यक्ष), राजेश प्रधान(प्रबन्धक), कुलदीप भाटी(उपाध्यक्ष), जिला बार पूर्व अध्यक्ष सुशील भाटी एडवोकेट (कोषाध्यक्ष), रामे प्रधान, ब्रह्मपाल नागर, बिजेन्द्र भाटी उफ़ मंत्री, सुमित बैसोया पूर्व पार्षद, प्रधानाचार्य मिलप सिंह, प्रवीन भाटी, पंकज अग्रवाल, गौरव शर्मा व समस्त कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहे।

By Super Admin | December 17, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1