ग्रेटर नोएडा: गिरफ्तार 33 किसानों की रिहाई की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने कमिश्नर से गिरफ्तार किसानों को छोड़ने की मांग की। साथ ही उन पर दर्ज फ़र्जी मुकदमें को हटाने की भी मांग की। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव सुखवीर गठिना, विधायक राजपाल बालियान, छपरौली विधायक अजय कुमार, खतौली विधायक मदन भैया मौजदूर रहे।
NOIDA: हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा का डूब क्षेत्र डूबने के कगार पर है। यहां पर पिछले दो दिन से तेजी से पानी बढ़ा है। जिसके चलते नोएडा और ग्रेटर नोएडा का डूब क्षेत्र प्रभावित हुआ है। गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों की सुरक्षा और प्रशासन से सहायता के संबंध में अधिकारियों से बातचीत की।
CP ने सुनी लोगों की समस्याएं
थाना सेक्टर-63 क्षेत्र स्थित छिजारसी कॉलोनी, चोटपुर, बबीता विहार और बुद्धा विहार में हिंडन नदी के किनारे स्थित मकानों में रह लोगों से अपील कर उन्हें खाली कराया जा चुका है। बाढ़ प्रभावित लोगों के रुकने के लिए बारात घरों और स्कूलों में व्यवस्था की गई है। यहां पहुंचकर पुलिस कमिश्नर सीपी सिंह ने उनका हाल-चाल जाना और उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही पुलिस कमिश्नर ने लोगों से धैर्य बरतने की अपील की।
अधिकारियों के दिए निर्देश
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो बाढ़ प्रभावित लोगों के भोजन और ठहरने की उचित व्यवस्था कराएं, जिससे किसी को भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखे जाने की बात पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अधिकारियों से कही। मीडिया से बात करते हुए सीपी ने कहा कि अभी स्थिति नियंत्रण में है और लोगों की सहायता के लिए हरसंभव प्रयास जारी है। इस मौके पर डीसीपी सेंट्रल जोन अनिल यादव, एडीसीपी डॉ राजीव दीक्षित, एसीपी रामकृष्ण तिवारी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024