पाकिस्तानी pakistan महिला सीमा हैदर Seema haidar से दूसरे दिन भी पूछताछ हुई। दूसरे दिन यानि मंगलवार को सीमा हैदर से करीब 9 घंटे तक पूछताछ चली। इसके पहले सोमवार को भी सीमा से यूपी ATS ने करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थी।
सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में पूछताछ
दूसरे दिन सीमा हैदर के सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ी पूछताछ हुई। इस दौरान सीमा और सचिन से बारी-बारी यूपी ATS ने पूछताछ की। इस दौरान सीमा के सोशल मीडिया अकाउंट को भी खंगाला गया।
सीमा कर रही गुमराह
पूछताछ में सीमा फंसती नजर आ रही हैं। यूपी ATS के कई सवालों में सीमा फंस गईं और उन्होंने गुमराह करने वाले जवाब दिए। सीमा से पाकिस्तान में बीताए उसके दिन के बारे में पूछे गये। इस दौरान सीमा अपने बयानों को तोड़ती-मड़ोरती भी रही। जिससे सीमा पर ATS का शक और गहर गया।
भारत से कनेक्शन के बारे में भी पूछताछ
सीमा से उसके भारत के कनेक्शन के बारे में भी पूछा गया। एटीएस ये जानने की कोशिश में थी कि क्या सीमा का सचिन के अलावा किसी और भी भारतीय से टच में है। कई सवालों का तो सीमा ने कोई जवाब नहीं दिया, यानि सीमा ने उन सवालों पर चुप्पी साधे नजर आईं। आपको बता दें सीमा को लेकर पाकिस्तान में भी अलग-अलग दावे किये जा रहे हैं। जिसे देखते हुए जांच एजेंसियां हर पहलु को खंगालने में जुट गई है।
@noidanoida update: पाकिस्तानी pakistan महिला सीमा हैदर को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पिछले तीन दिन से यूपी ATS सीमा हैदर और उसके पति सचिन से पूछताछ कर रही है। जांच में ये बात सामने आई कि सीमा ने कई बात पहले छिपाया था। जिसमें उसकी मदद सचिन कर रहा है। ATS ने सोमवार को सीमा उसके पति सचिन और ससुर नेत्रपाल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। 8 घंटे तक चली पूछताछ में सीमा से कई सवाल किये गये। उसके पाकिस्तान में बिताए दिन, भारत में एंट्री और सचिन से संपर्क में आने तक की बात पूछी गई। जिसमें कई सवालों का सीमा ने घुमा-फिराकर तो कई सवालों पर चुप्पी साधे नजर आई।
दूसरे लड़कों के भी संपर्क में थी सीमा?
यूपी एटीएस की टीम सीमा से हर एंगल पर सवाल पूछ रही है। दावा किया जा रहा है कि सीमा मोबाइल रिकवर हो गया है। जिसके बाद कई खुलासे होने की उम्मीद है। सूत्रों से ये बात भी सामने आई है कि दिल्ली-NCR के ही कई लोगों से सीमा संपर्क में थी। हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकती है। लेकिन सीमा पर लगे कई आरोप अब सच होते दिखाई दे रहे हैं।
पिछले इतिहास को सीमा ने छिपाया
सीमा ने जांच एजेंसियों के सामने अब तक कई बार झूठ बोल चुकी है। शुरुआत में उसने अपने परिवार के बारे में ही कुछ नहीं बताया था। शुरुआती जांच में सीमा ने खुद को पाकिस्तान की प्रताड़ित महिला बताया था। जिसे पूरी दुनिया में आसानी से स्वीकारा भी जाता है। लेकिन अब ये बात सामने आई है कि सीमा के परिवार में कई लोग पाकिस्तानी सेना में भी हैं। सीमा के चाचा पाकिस्तान आर्मी में अफसर हैं। जबकि उसका भाई पाकिस्तानी फौजी। ऐसे में शक सच में तब्दील होता दिखाई दे रहा है।
हैदर से भी सीमा की हुई थी लव मैरिज
सीमा पाकिस्तान pakistan के रास्ते दुबई, फिर वहां से नेपाल के रास्ते नोएडा पहुंची। उसने बताया कि वो सिर्फ पांचवीं पास है। लेकिन भारत में मीडिया के सामने बेवाकी से जवाब देना, इग्लिश के सवाल का भी सीमा ने अच्छे से दिया। जिसके बाद सीमा पर जांच एजेंसियों को शक गहराने लगा। सीमा ने शुरुआती पूछताछ में बताया था कि हैदर उसके साथ मारपीट करता है। साथ ही उसने गरीबी का भी हवाला दिया था। जबकि सीमा उस घराने से है जहां उसके भाई और चाचा पाकिस्तानी आर्मी में हैं। साथ ही उसने हैदर से लव मैरिज की बात भी छिपाई थी। जांच में ये बात सामने आई कि सीमा ने हैदर से लव मैरिज की थी। हैदर से शादी करते वक्त सीमा ने अपने परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
GREATER NOIDA: सीमा हैदर का फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी बुलंदशहर के रहने वाले हैं और सचिन के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को उनके घर अहमदगढ़ कस्बे से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी सगे भाई हैं, जिनकी पहचान पुष्पेंद्र और पवन के रूप में हुई है।
जनसेवा केंद्र चलाते हैं आरोपी
शुरुआती जांच में पता चला कि पवन और पुष्पेंद्र अहमदगढ़ में ही जनसेवा केंद्र चलाते हैं। जहां उन्होंने सचिन के आधार से छेड़छाड़ कर सीमा का फर्जी आधार कार्ड बनाया। इन दोनों आरोपियों से यूपी ATS भी पूछताछ कर सकती है।
सचिन के बुआ के गांव के रहने वाले हैं दोनों
सीमा हैदर का फर्जी आधार कार्ड दोनों आरोपियों ने ही बनाया था। सचिन की बुआ भी इसी गांव में रहती हैं। बताया जा रहा है पवन और पुष्पेंद्र से अब यूपी एटीएस पूछताछ करेगी। आपको बता दें सचिन और सीमा जेवर सिविल कोर्ट ने बीती 7 जुलाई को जमानत दी थी। जमानत देते समय कोर्ट ने कहा था कि सचिन और सीमा रबूपुरा छोड़कर कहीं नहीं जा सकते। साथ ही उन्हें ये भी कहा गया था कि जब भी जांच एजेंसी उन्हें जांच के लिए बुलाएगी उन्हें वहां पर जाना पड़ेगा।
GREATER NOIDA: निर्भया के दोषियों का केस लड़ने वाले वरिष्ठ वकील एपी सिंह सीमा हैदर का केस लड़ने जा रहे हैं। एपी सिंह सोमवार को सीमा और सचिन से मिलने उनके घर पहुंचे। जहां पर सीमा और सचिन के गांव वालों ने उनका स्वागत किया। सीमा के घर पहुंचकर एपी सिंह ने उनका हाल-चाल जाना।
सीमा हैदर (SEEMA HAIDAR) से मिलने ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील एपी सिंह pic.twitter.com/hiZuvMQcKg
— Now Noida (@NowNoida) July 24, 2023
'जांच एजेंसी पर पूरा भरोसा'
सीमा और सचिन से मिलने के बाद एडवोकेट एपी सिंह ने कहा कि सीमा की तबीयत ठीक नहीं है। मीडिया से बात करते हुए एपी सिंह बोले की सीमा को भारत के कानून पर पूरा भरोसा है। उनको भारत की जांच एजेंसियों पर भरोसा है। एपी सिंह के मुताबिक वो सीमा और सचिन का हाल चाल जानने यहां आए थे।
'सीमा पूछताछ के लिए है तैयार'
एपी सिंह ने कहा कि देश में और भी लोग हैं, जो अवैध तरीके से रह रहे हैं। उनके मुताबिक सीमा को जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा है। वो किसी भी तरह की पूछताछ के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सीमा के केस में सिर्फ सच का सहारा लिया जाएगा और जांच एजेंसियों के साथ देश को जो कुछ बताया जाएगा वो सच ही बताया जाएगा।
कौन हैं एडवोकेट AP सिंह?
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील एपी सिंह ने निर्भया के दोषियों का केस लड़ा था। जिनका एपी सिंह बचाव कर रहे थे। हालांकि सभी दोषियों को मार्च साल 2020 में फांसी की सजा दे दी गई थी। एपी सिंह साल 1997 से केस लड़ रहे हैं। निर्भया के दोषियों का केस लड़ने पर देश भर में उनकी आलोचना की गई थी। हालांकि इस मामले में एपी सिंह कहता हैं कि ये उनके प्रोफेशन का हिस्सा है।
GREATER NOIDA: रियल लाइफ के ड्रामे से शुरू हुआ सफर अब बड़े पर्दे पर एक्टिंग तक पहुंच चुका है। पाकिस्तान की सीमा हैदर अब भारत की सीमा सचिन बन चुकी हैं। पिछले दो महीने से सीमा छोटी स्क्रीन पर छाईं हैं। जिस तरह से सीमा ने भारत की सीमा में एंट्री लिया, उसने एजेंसियों के कान खड़े कर दिये। लगातार सीमा पर पाकिस्तान के जासूस होने के आरोप लग रहे हैं। हालांकि एटीएस ने अपनी जांच के बाद सीमा को क्लीन चिट दे दिया है, यानि जासूस वाले एंगल को पूरी तरह से खारिज कर दिया। हालांकि अभी भी सीमा पर मीडिया ट्रायल जारी है। सीमा ने जिस तरह से अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुईं, उस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि सीमा को लेकर ताजा खबर ये है कि सीमा अब बड़े पर्दे पर नजर आने जा रही हैं।
film producer अमित जानी ने seema haidar को शॉल पहनाकर किया स्वागत https://t.co/FslcPXQLwJ pic.twitter.com/urThG3iNja
— Now Noida (@NowNoida) August 3, 2023
बड़े पर्दे पर सीमा की एंट्री
जाना माना फिल्म प्रोडक्शन हाउस जॉनी फायरफॉक्स की टीम सीमा से मिलने उनके घर ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा पहुंचीं। जहां पर फिल्म डायरेक्टर जयंत सिन्हा और भारत सिंह ने सीमा हैदर का ऑडिशन लिया।
greater noida में seema haidar से मिलने पहुंचीं फिल्म प्रोडक्शन टीम https://t.co/thJGsBWeSX pic.twitter.com/Dd10qI9wMy
— Now Noida (@NowNoida) August 3, 2023
एजेंट का रोल निभाएंगी सीमा
ये फिल्म उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल साहू पर बन रही है। इस फिल्म में सीमा एजेंट का रोल निभाएंगी। सीमा को इस फिल्म में कास्ट करने से पहले उनका ऑडिशन लिया गया। डायरेक्टर जयंत सिन्हा ने बताया कि सीमा अच्छी एक्टिंग कर लेती हैं। फिल्म से पहले उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी। ताकि उनकी एक्टिंग में और भी निखार आ सके।
सीमा का ऐसे हुआ स्वागत
फिल्म प्रोडक्शन हाउस की टीम ने सीमा का स्वागत किया। इस दौरान फिल्म निर्माता अमित जानी ने हिंदू धर्म अपनाने पर सीमा को भगवा रंग का शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं सीमा भी भारतीय शिष्टाचार में दिखीं, उन्होंने अमित जानी का पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया।
Greater Noida: पाकिस्तान से 4 बच्चों के साथ आई सीमा हैदर ने चंद्रयान 3 सफल लैंडिंग के लिए व्रत रखा था. अब सीमा हैदर ने एक और वीडियो जारी कर नया ऐलान किया है. वीडियो में सीमा कह रही हैं कि अब वह हर साल 23 अगस्त को चंद्रायन 3 की सफल लैंडिंग के उपलक्ष्य में व्रत रखेंगी. सीमा हैदर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पीएम मोदी का भाषण सुनकर प्रभावित हुई
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में सीमा हैदर ने कहा कि उनके वकील ने उससे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसरो के वैज्ञानिकों से मिलने पहुंचे हैं. इसके बाद उसने पीएम मोदी का भाषण टीवी पर देखा, जिससे सुनकर वह प्रभावित हुई. सीमा ने कहा कि सभी देवी-देवताओं ने मेरी प्रार्थना सुनी, इसलिए अब मैं हर साल 23 अगस्त को व्रत रहूंगी. वीडियो में सीमा हैदर कह रही है कि पीएम मोदी ने महिलाओं के बारे में जो कहा, वह बहुत अच्छा लगा. वीडियो के अंत में सीमा हैदर ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए.इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए सीमा ने रखा था व्रत
गौरतलब है कि सीमा हैदर ने चंद्रयान 3 सफल की लैंडिग के लिए व्रत रखने के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. वहीं शाम को चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाया था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
New Delhi: एक तरफ प्रेमी के खातिर पाकिस्तान से नोएडा आकर सीमा हैदर सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं, सीमा हैदर के भारत आने के बाद यहां से अंजू अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई थी। सीमा हैदर अपने प्रेमी के साथ प्यार भरी जिंदगी बिता रही हैं। वहीं अंजू प्रेमी के साथ समय बिताने के बाद भारत लौट आई हैं। अंजू बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत में दाखिल हुई। अभी वह बीएसएफ के कैंप में है। अंजू भारत तो लौट आई है लेकिन क्या पति अरविंद फिर से अपनाएगा.
पति और दो बच्चों को छोड़कर गई थी पाकिस्तान, प्रेमी से किया निकाह
उल्लेखनीय है कि मूलरूप से यूपी के रहने वाली अंजू राजस्थान में अलवर के भिवाड़ी में पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रहती थीं। कई महीने पहले अंजू टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान घूमने गई थी. लेकिन बाद में पता चला कि वह खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने गई है। इसी बीच जानकारी मिली थी कि नसरुल्लाह और अंजू की फेसबुक से दोस्ती हुई थी। यह दोस्ती बाद में प्यार में बदल गई। पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने नसरुल्लाह के साथ निकाह भी कर लिया था। जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे।
फेसबुक से हुई दोस्ती, दो साल तक फोन और चैट पर चला अफेयर
जानकारी के मुताबिक 2020 में अंजू की पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले का रहने वाले नसरुल्लाह की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। जब दोनों की दोस्ती आगे बढ़ी तो एक-दूसरे से फोन और व्हाट्एस पर पर बात करने लगे। करीब दो साल तक दोनों ने फोन और चैट पर प्यार के परवान चढ़ाते रहे। इसी बीच अंजू और नसरुल्लाह ने एक-दूसरे से मिलने की इच्छा जाहिर की। लेकिन नसरुल्लाह ने भारत आने में असमर्थता जताई। इस पर अंजू अपने बच्चे और पति से झूठ बोलकर पाकिस्तान पहुंच गई।
Greater Noida: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर लगातर सुर्खियों में बनी हुई है। सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन के साथ रबूपुरा में करीब 6 महीने से हंसी-खुशी रह रही हैं। सीमा हैदर का सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह सपोर्ट कर रहे हैं। सीमा हैदर को भारतीय नागरिकता दिलाने के एपी सिंह पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसी संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीमा और एपी सिंह ने जानकारी दी।
नागरिकता के लिए आईसीजे में करेंगी अपील
सीमा हैदर को भारतीय नागरिकता नहीं मिलने को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए वकील एपी सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में उसके कुछ दस्तावेजों की जांच होनी है, जिसमें उसका पहला पति गुलाम हैदर रोड़े अटका रहा है. गुलाम हैदर पाकिस्तान में अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाने के लिए राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर रहा है। सरकार का गलत इस्तेमाल कर रहा है.
एपी सिंह ने कहा कि इसी समस्या को लेकर अब वो इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में अपील दायर करेंगे। उन्होंने कहा कि सीमा के जो भी डॉक्यूमेंट हैं, वो पूरी तरह से सही और सच्चाई वाले है. लेकिन पाकिस्तानी अथॉरिटी को जो जांच करके भेजनी है, उसी में देरी हो रही है।
14 फरवरी यानी वलेंटाइन डे तो आप सभी को बहुत अच्छे से याद होगा, और याद हो भी क्यों ना आखिर यही तो एक दिन होता है जिस दिन कपल अपने दिल की बात उससे कहते हैं जिसे वो अपनी जिंदगी में एक खास जगह देना चाहते हैं, लेकिन क्या आपको याद है साल 2019 के 14 फरवरी की जब एक तरफ तो पूरे देश में प्यार का खुमार छाया हुआ था तो वहीं दूसरी ओर पुलवामा में हुए एक आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया. शायद ही कोई भूल पाया हो हमारे देश के वीर जवानों की वो शहादत
14 फरवरी 2019 का दर्दनाक मंजर
14 फरवरी 2019 सुबह के करीब 3:30 बजे ढाई हजार से ज्यादा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों को लेकर 78 सैन्य ट्रकों का काफिला राष्ट्रीय राजमार्ग 44 से होते हुए सामान्य गति से जम्मू कश्मीर की ओर बढ़ रहा था और दोपहर करीब 3:15 बजे 78 ट्रकों का काफिला अवंतीपोरा के पास लेथपोरा से गुजर रहा था कि अचानक एक कार आई, और सेना के काफिले से टकराई। कार खतरनाक विस्फोटों से भरी थी, जिसकी वजह से ट्रक से टकराते ही भयंकर विस्फोट हुआ और देखते ही देखते 40 जवानों की लाशें राजमार्ग पर दूर-दूर तक फैल गई. बहुत सारे सैनिक बुरी तरह जख्मी भी हुए। गौरतलब है कि ये सैनिक अपने घरों से छुट्टियां मनाकर देश की सुरक्षा का मोर्चा संभालने सीमा की ओर कूच कर रहे थे। आपको बता दें कि घटना को अंजाम देने वाला आतंकी आदिल अहमद डार था जो कि पीओके स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक आत्मघाती हमलावर था .
12 दिन में लिया था सेना ने बदला
जहां पुलवामा हमले में 40 निर्दोष सैनिकों की शहादत का बदला लेने के लिए भारतीय सेना और देश को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा। महज 12 दिनों में भारतीय सैनिकों ने एक व्यूह रचा और 26 फरवरी 2019 की रात लगभग 3 बजे भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 फाइटर जेट्स ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) को पार करके बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। सूत्रों के अनुसार, इस हमले में पाकिस्तान द्वारा पोषित 300 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया। इस दौरान एयर स्ट्राइक में तकरीबन एक हजार किलो बम आतंकी ठिकानों पर बरसाए गए थे। भारत और भारतवासी पुलवामा हमले के सभी 40 शूरवीर सैनिकों की शहादत का हमेशा ऋणी रहेगा.
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान जेल में हैं. जहां से बैठे-बैठे उन्होंने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी पीटीआई की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में उमर अयूब खान के नाम की घोषणा की और साथ ही मियां असलम को पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुना है। जिसकी जानकारी नेशनल असेंबली के पूर्व स्पीकर असद कैसर ने दी है। पीएम के नाम का ऐलान होने से पहले असद कैसर ने अदियाला जेल में कैद इमरान के साथ बैठक की थी।
8 फरवरी हो गए थे पाकिस्तान में चुनाव
पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों ने 266 सदस्यीय असेंबली में 101 सीटें जीतीं, जिसमें से अधिकतर पीटीआई की ओर से समर्थित उम्मीदवार थे। अन्य पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने 75 सीटें जीती और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने 54 सीटों पर जीत हासिल की।
सरकार बनाने के लिए करना होगा गठबंधन
पाकिस्तान में हुए हालिया चुनाव में सबसे ज्यादा 101 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली हैं, लेकिन सरकार बनाने के लिए उन्हें किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करना जरूरी है। नियमों के मुताबिक कोई पार्टी ही सरकार बना सकती है, निर्दलीय विधायक मिलकर सरकार का गठन नहीं कर सकते हैं और एक से ज्यादा पार्टियां मिलकर भी सरकार बना सकती हैं। ऐसे में निर्दलीय विधायकों को सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी का हिस्सा बनना होगा।
नवाज शरीफ भी सरकार बनाने की रेस में शामिल
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी सरकार बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। वह पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के साथ गठबंधन सरकार बना सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ निर्दलीय विधायकों का साथ हासिल करना जरूरी होगा। वह कई दिनों से इसकी कोशिश में हाँथ-पांव मार रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी है।
कौन हैं उमर अयूब खान
उमर अयूब खान पाकिस्तान के चर्चित अयूब खान परिवार से हैं। उमर अयूब का जन्म 26 जनवरी 1970 में हुआ था। इनके दादा जनरल मुहम्मद अयूब खान पाकिस्तान के दूसरे राष्ट्रपति थे और पिता गोहर अयूब खान ने नेशनल असेंबली के सदस्य के रूप में और विभिन्न मंत्री पदों पर कार्य किया। उमर अयूब ने अपनी शिक्षा पाकिस्तान और विदेशों दोनों में प्रतिष्ठित संस्थानों से प्राप्त की है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पाकिस्तान में पूरी की और बाद में विदेश में हाई एजेकुशन प्राप्त किया। इसके बाद उमर ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी में शामिल हो गए।जिसकी स्थापना पूर्व क्रिकेटर और विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान ने की थी। जो बाद में देश के प्रधानमंत्री बने। पिछले कुछ सालों में उमर अयूब ने पीटीआई और सरकार के भीतर कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने आर्थिक मामले, ऊर्जा मंत्री और पेट्रोलियम मंत्री सहित विभिन्न पदों पर कार्य किया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024