न्यू पेंशन स्कीम में घोटाला, बैंक के साथ मिलकर अकाउंटेट ने नोएडा के 547 टीचरों का पैसा किया ट्रांसफर


Noida: नोएडा के माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत लेखाकार ने शिक्षकों की न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) में घोटाला करने का मामला सामने आया है। लेखाकार (अकाउंटेंट) ने दो बैंक कर्मचारियों के साथ मिलकर 547 शिक्षकों और कर्मचारियों के एनपीएस की रकम उनसे बिना पूछे निजी बैंक में ट्रांसफर कर दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सूरजपुर थाने में लेखाकार देवेंद्र कुमार, बैंक कर्मचारी योगिता और रवि कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।


एनपीएस का पूरा पैसा हड़पना चाहता था कर्मचारी


जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने सूरजपुर कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उनके कार्यालय में देवेंद्र कुमार लेखाकार के पद पर कार्यरत हैं। इसी कार्यालय के अधीन 547 अध्यापक और कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। इनके सभी अध्यापक और कर्मचारियों का न्यू पेंशन स्कीम के लिए वेतन की 10 और राज्यांश की 14 धनराशि एनएसडीएल मुंबई को हस्तांतरित की जाती है। एनपीएस को निजी बैंकों में भी ट्रांसफर करने का नियम है। लेकिन इसके लिए शिक्षकों की अनुमति मांगी जाती है। लेकिन लेखाकार ने बैंक कर्मचारियों के साथ साठगांठ कर सभी शिक्षक और कर्मचारियों के एनपीएस की रकम एचडीएफसी बैंक में ट्रांसफर करा ली, जिसकी किसी को जानकारी नहीं दी गई।

लेखाकार ने पासवर्ड का किया गलत इस्तेमाल


जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि लेखाकार शिक्षकों के एनपीएस की रकम को हड़पने की योजना बना रहा था, शासन स्तर पर हुई मॉनटिरिंग में वह फंस गया। नई पेंशन स्कीम का पासवर्ड लेखाकार के पास था, जिसका उसने दुरुपयोग किया और पोर्टल पर छेड़खानी कर फर्जीवाड़ा किया।

By Super Admin | November 23, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

2
1
1