फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे 6 आरोपी गिरफ्तार

Noida: थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा फाइनेंस हब कंपनी संचालित कर फर्जी लोन दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी सेक्टर 63 नोएडा में लोन दिलाने के सम्बन्ध में फर्जी काल सैन्टर खोलकर व एक फर्जी कम्पनी FINANCE HUB GROUP नाम से के लोगो को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। आरोपी लोगों से फाईल चार्ज व लोन अप्रूवल के कमीशन के नाम पर लोन की राशि के अनुसार पैसे लेते थे।

एक साल से लोगों को चूना लगा रहे थे आरोपी

पिछले एक वर्ष से फाईनेन्स हब ग्रुप के नाम से फर्जी अप्रूवल लेटर तैयार कर कस्टमर को दिखाकर रूपयो की ठगी कर रहे थे। ठगी गई रकम कई फर्जी बैंक खातो में ट्रांसफर करवाते थे। आरोपियों के कई फर्जी बैंक खातो में करीब 5,82000 , 4,60000, 4,22000 करीब चौदह लाख चौंसठ हजार रूपय मिले हैं । सेक्टर 63 थाना पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही करते हुये खातों को सीज करा दिया है। मुख्य अभियुक्त विपिन पूर्व में बिहार राज्य से जेल जा चुका है।

पुलिस ने छापा फर्जी कॉल सेंटर पर छपा मारकर विपिन कुमार, हिमांशु शर्मा पुत्र नीरज कुमार शर्मां , पंकज पुत्र आसाराम, अवनीश कुमार पुत्र बृजेश कुमार, पुनीत गौतम पुत्र ओमवीर सिंह,
अभिषेक पुत्र हरिओम सिंह को गिरफ्तार किया है।

By Super Admin | August 21, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

2
2
1