किराए पर गाड़ी लेकर राहगीरों से लूटपाट करने वाले शातिर बदमाश गिरफ्तार

Noida: सेक्टर 39 पुलिस अपनी गाड़ी में बैठ कर लूटपाट करने वाले दो साथी बदमाशों की गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है।

गिरफ्तार एक आरोपी नाबालिग

दरअसल 24 सितंबर को सेक्टर 37 दादरी रोड के पास से गाड़ी में बैठकर कई लोगों से लूटपाट की गई थी। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस लगातार लुटेरों की तलाश में थी। इसी कड़ी में सेक्टर 39 पुलिस ने आदित्य खारी, अंशुल और एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है।


ज़ूम ऐप से चार पहिया वाहन किराये पर लेते थे शातिर

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 14, 18, 21 सितंबर को सेक्टर 37 चौराहे से अपनी गाड़ी में बैठाकर नगदी और मोबाइल लेकर पेटीएम से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करवा लिए थे। कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने बताया वह लोग जूम एप के माध्यम से 24 घंटे के लिए गाड़ी रेंट पर लेते हैं। इस गाड़ी में दिनभर घूमते फिरते हैं और मस्ती करते हैं। इसके बाद रात्रि में इस गाड़ी में नोएडा समेत अलग-अलग स्थान पर राह चलते व्यक्तियों को सवारी के रूप में बैठा लेते हैं। इसके बाद रास्ते में ले जाकर सवारी से जबरदस्ती जब से रुपए और एटीएम से लेते हैं। इसके साथ ही तमंचा निकाल कर एटीएम मोबाइल का पासवर्ड पूछ कर उसके खाते से सारे रुपए निकाल लेते हैं। आरोपियों ने बताया जिस दिन उन्हें गाड़ी नहीं मिलती है तो वह चोरी की बाइक से लूट करते हैं।

13 मोबाईल, कार और नगदी बरामद

पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से तमंचा, ₹31000, चोरी की 13 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की कर बरामद हुई है।

By Super Admin | September 24, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1