दोस्त संग कर रहा था पार्टी फिर आया गुस्सा, तो पास पड़ी ईंट से किया सिर पर वार, पुलिस ने किया गिरफ्तार!

नोएडा थाना बीटा-2 पुलिस ने हत्या के मामले में एक वॉन्टेड आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई खून से सनी ईंट और टी-शर्ट भी बरामद की है।

कहासुनी में दोस्त पर ईंटें से किया वार

नोएडा थाना बीटा 2 पुलिस ने हत्या के आरोपी को सिग्मा गोल चक्कर के पास थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान कुलदीप पुत्र रामचन्द्र के तौर पर हुई है। दरअसल, बीती शनिवार शाम को विकास पुत्र बद्री प्रसाद अपने अभियुक्त कुलदीप के साथ कासना बस स्टैंड पर गया था। जहां पर दोनों के बीच पी-खाकर करके आपस में कहासुनी हो गई। जिस कहासुनी में अभियुक्त कुलदीप ने विकास को पास में पड़ी ईंट को उठाकर फेंककर मारा, जो विकास के चेहरे और सिर पर लगी और विकास का सिर सड़क के किनारे पर जा गिरा।

दोस्त को मरता छोड़ मौके से हुआ था फरार

जानकारी के मुताबिक, विकास के गिरते ही आरोपी वहां मौके से फरार हो गया। ग्रेटर नोएडा बस स्टैंड के सामने सीएनजी पम्प के पास रात करीब साढ़े 10 ही विकास की मौत हो गई जिसके बाद विकास के भाई ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

By Super Admin | August 12, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1