यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में एक छत के नीचे दिखेगी पूरे उत्तर प्रदेश की झलक


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपोर्ट में 21 सितंबर से 25 सितंबर तक उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित होगा । इसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू करेंगी. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी पटेल सहित अन्य लोगों उपस्थित होंगे। इंडिया एक्सपोर्ट के सभागार में जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर इस ट्रेड शो के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश का पहला उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 21 से 25 सितंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि इस ट्रेड शो में आपको एक ही छत के नीचे पूरे उत्तर प्रदेश की झलक दिखाई देगी।
प्रदेश के 75 जिलों के प्रोडक्ट रहेंगे उपलब्ध
जिलाधिकारी ने बताया कि UPITS 2023 एक बी2बी और बी2सी शो है, जो उत्तर प्रदेश की विकास गाथा में सामूहिक रूप से योगदान देने वाले कई क्षेत्रों को एक मंच प्रदान करेगा. इसके साथ ही सभी को वैश्विक मानता और सहयोग दिलाने के लिए एक साथ लाएगा। इस ट्रेंड शो में उत्तर प्रदेश के हर जिले से व्यापारी भी पहुंचेंगे। एक ही जगह बनारस की साड़ी, फिरोजाबाद की चूड़ियां, मिर्जापुर का कालीन और मेरठ के खेल के समान दिखेंगे। यानी जिस भी जिले में जो फेमस प्रोडक्ट है, वह आपको एक ही स्थान पर मिलेगा। यानी उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के प्रोडक्ट आपको देखने को मिलेंगे।
70000 बिजनेसमैन ने कराया रजिस्ट्रेशन
जिलाधिकारी ने बताया कि इसमें केवल उत्तर प्रदेश के उद्यमी ही शामिल होंगे। इसके अलावा इस इवेंट में 60 देशों के करीब 400 बायर्स पहुंच रहे हैं । करीब 2000 से ज्यादा एक्जीबिटर्स इसमें शामिल होंगे। राकेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के इस इंटरनेशनल इवेंट के लिए 70000 बिजनेसमैन अब तक अपना रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य करीब 2 लाख बिजनेसमैन को यहां पर बुलाना है। काफी लोग इसमें इंटरेस्ट दिखा रहे हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।
3 से 8 बजे तक एंट्री रहेगी फ्री
जिलाधिकारी ने बताया कि इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में एक ही छत के नीचे उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध व्यंजनों का भी आनंद ले सकेंगे। अलग-अलग जनपद में प्रसिद्ध व्यंजन आपको एक ही जगह पर मिलेंगे। जिला प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा हुआ है। ट्रैफिक व्यवस्था, लोगों के आने-जाने के संसाधन व अन्य चीजों को लेकर के लगातार मीटिंग की जा रही है। 21 से 25 सितंबर तक सुबह 11:00 बजे से लेकर 3:00 तक बिजनेस आवर होंगे. 3:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक आम जनता के लिए फ्री में एंट्री होगी। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि उत्तर प्रदेश के इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे। अपने प्रदेश के प्रोडक्ट को देखें और यहां से खरीदारी करें।

By Super Admin | August 30, 2023 | 0 Comments

दिल्ली पब्लिक स्कूल में विंटर कार्निवाल, बच्चों ने की मस्ती और खेलकूद में भी दिखाई प्रतिभा

Greater Noida: दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी में रविवार को ‘विंटर कार्निवाल’ का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या पूनम दुआ के मार्गदर्शन में इस कार्निवल की थीम ‘वैलनेस फिएस्टा’ रखी गई। कार्निवाल का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ स्वस्थ रहने तथा जीवन शैली को संतुलित रखना था। इस कार्निवल में मुख्य अतिथि प्रो. ईश्वर सिंह, हंसराज कॉलेज, दिल्ली रहे।

स्कूल में लगाए स्टाल

जागृति समाज, राधिका राव, उपाध्यक्षा लक्ष्मी राव, सचिव पूनम अग्रवाल ने भी इस कार्निवल में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विद्यार्थियों और उनके परिवार के लिए विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स लगाए गए, जिसमें स्वस्थ और देसी खाने के साथ-साथ हेल्दी ड्रिंक्स, फास्ट फूड, आइसक्रीम, विभिन्न प्रकार की चाट, पाव-भाजी आदि के स्टॉल थे। साथ ही प्रकृति के महत्व को समझाने के लिए विभिन्न पौधों के भी स्टॉल लगाए गए, जिसका उद्देश्य प्रकृति की ओर मुड़ना तथा पेड़-पौधों को अपना दोस्त बनना था।

दादी-नानी की रसोई में देसी खाने-सरसों का साग, मक्का-बाजरे की रोटी, छाज तथा गुड़ का प्रबंध किया गया। साथ ही हेल्दी ड्रिंक्स द्वारा बच्चों को हेल्दी रहने के टिप्स दिए गए। जलेबी, गुलाब जामुन‌ के साथ-साथ टिक्की, पापड़ी चाट, गोलगप्पे, बिरयानी, पाव-भाजी, भेलपुरी, मटर कुल्चा, चाइनीस फूड जैसे स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र रहे।

टैलेंट शो में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

टैलेंट शो में बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विभिन्न खेलों जैसे बुल आई, हिट द पिरामिड, ट्राय योर लक, लकी 7, लकी पॉट, रिंग द आर्टिकल, शूट द बैलून, तीरंदाजी द्वारा विद्यार्थियों ने मेले में मौज-मस्ती की। विभिन्न झूलों का भी आनंद उठाया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ जी द्वारा इस मेले को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास अर्थात् उनकी सेहत के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों द्वारा उनके मस्तिष्क को भी स्वस्थ रखने और साथ ही परीक्षाओं से पहले उनके तनाव को दूर करना था। प्रधानाचार्या पूनम दुआ ने कार्निवल की सफलता पर विद्यालय के संपूर्ण स्टाफ को बधाई दी।

By Super Admin | December 25, 2023 | 0 Comments

अतीक की 'मन्नत' पर योगी सरकार का कब्जा, करोड़ों की आलीशान कोठी का कर दिया ऐसा हाल !


ग्रेटर नोएडा: माफिया डॉन अतीक अहमद भले ही मिट्टी में मिल गया हो लेकिन उसकी बेनामी संपत्ति पर लगातार योगी सरकार की कार्रवाई जारी है. अतीक ही नहीं बल्कि उसके सभी करीबियों की योगी सरकार ने कमर तोड़ रखी है. हाल ही में योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा में बनी अतीक की आलीशान कोठी मन्नत को कुर्क किया है. एसपी लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने ढोल-नगाड़े बजाकर ये कार्रवाई की है. इस दौरान बीटा टू थाना पुलिस और नॉलेज पार्क थाना पुलिस मौजूद रही. पुलिस अफसरों की मौजूदगी में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में स्थित A-107 कोठी को कुर्क किया गया.

बेटे असद ने इसी कोठी में रहकर पढ़ाई की थी

बताया जा रहा है कि इसी कोठी में रहकर अतीक के बेटे ने एक नामी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की थी. ऐसा दावा है कि अतीक की कोठी की कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है जिसे अतीक ने काली कमाई के जरिए बनाया था. इतना ही नहीं पुलिस को जांच के दौरान इस कोठी को काली कमाई के जरिए खरीदे जाने के दस्तावेज भी मिले थे. ये भी पता चला था कि उमेश पाल हत्यकांड के बाद अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम कुछ देर के लिए इस कोठी में भी छिपे थे.

90 के दशक में ली थी अतीक ने कोठी मन्नत

रिपोर्ट्स की मानें तो सेक्टर-36 में अतीक की करोड़ों की ये कोठी थी. जिसे पुलिस ने कुर्क किया है. ये करीब 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाला भूखंड है. जिस पर तीन मंजिला इमारत खड़ी हुई है. ऐसा बताया जाता है कि 2015 में बेटे असद ने यहां रहकर पढ़ाई की थी. इसके साथ ही कई बड़ी मीटिंग भी अतीक इसी कोठी में किया करता था. जहां बड़े बड़े माफियाओं का आना-जाना लगा रहता था. जब अतीक अहमद की तीन लोगों ने हत्या की थी तो ये कोठी खूब चर्चा में आई थी.

इनकम टैक्स दर्ज कर सकता है केस

बता दें अतीक की कंपनियों पर इनकम टैक्स विभाग टैक्स चोरी का केस दर्ज कर सकता है. बताया जा रहा है कि उसकी कई कंपनियों के खिलाफ आयकर विभाग जल्द ही कड़ी कार्रवाई कर सकता है. 2014 के बाद अतीक अहमद की कंपनियों ने कभी भी टैक्स नहीं दिया है. साल 2014 में पहली बार अतीक अहमद की तरफ से 10 लाख से ज्यादा का इनकम टैक्स भरा गया था.

By Super Admin | February 07, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1
1