मेरठ के रजत ने जीता द्रोण केसरी खिताब, राकेश टिकैत की मौजूदगी में हुआ फाइनल मुकाबला

Noida: दनकौर में चल रहे प्राचीन ऐतिहासिक श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेले के छठवें दिन कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने फीता कर काट कर शुभारंभ किया।


सुरेंद्र द्रोणाचार्य मंदिर स्थित श्री द्रोणी स्टेडियम में 97 किलो और 125 किलो भार वर्ग में कुश्ती का आयोजन किया गया। 97 किलोग्राम भार वर्ग में फाइनल मुकाबला जोंटी भाटी और अभय राज के बीच हुआ। जिसमें जोंटी भाटी ने अभय को हराकर विजेता बने। वही 125 किलो ग्राम भार वर्ग में फाइनल मुकाबला मेरठ के रजत और आकाश अंतिम के बीच हुआ। रजत ने आकाश को मत देते हुए कुश्ती दंगल का फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।

इस मौके पर राकेश टिकैत ने विजेता पहलवानों का हौसला अफजाई किया। श्री द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल ने बताया कि 97 किलो भार वर्ग में जोंटी भाटी प्रथम, अभय राज द्वितीय, तृतीय मंदीप, चतुर्थ स्थान प्रदीप ने प्राप्त किया। जबकि जबकि 125 किलो भार वर्ग में मेरठ के रजत प्रथम आक्स अंतिम द्वितीय विपिन तृतीया और संजय ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया उन्होंने बताया कि दोनों भाग वर्ग में विजेताओं 51000 और उपविजेता 310000 और तृतीय स्थान पाने वाले पहलवानों को 11000 रुपये नगद पुरस्कार दिया गया।

By Super Admin | September 13, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
1
1