देविका गोल्ड होम्स में बच्चों ने देशभक्ति गीत और नृत्य से बांधा समां

Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी में देविका वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया. कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति से ओत प्रोत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए.

समाज कल्याण अधिकारी ने बच्चों को प्रोत्साहित

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बच्चों को देश के प्रति समर्पण निष्ठा और अपनी स्वतंत्रता के साथ साथ दूसरों के स्वतंत्रता का कैसे सम्मान हो, इस पर विचार व्यक्त किया. वहीं, विशिष्ट अतिथि नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने प्रेम भाई चारा और सद्भावना के प्रति जागरूकता की बात कही.

इन्होंने कार्यक्रम में निभाई अहम भूमिका

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे देविका वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक दीपक दुबे ने सोसाइटी की ओर से सबका धन्यवाद किया.  कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के चंदन तिवारी, कपिल, अभिषेक, एम एस रावत, अरविंद पांडे, आनंद सिंह, मुकुल मिश्रा, अमित सिंह, राजीव, आशीष कुलकर्णी, चंद्रशेखर गुप्ता, ब्रजेश कुमार, बी के उपाध्याय, कमल, थापा, शीबानंद पाढ़ी, श्रीस पांडेय आदि का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम का बेहद सफल संचालन वर्षा मिश्रा एवं रिद्धिमा द्विवेदी ने किया.

By Super Admin | August 15, 2023 | 0 Comments

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से देविका सोसाइटी की हालत बदतर, मेंटेनेंस ऑफिस में लोगों ने डाला कूड़ा


Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी की हालत बदतर हो गई है। लगातार 6 दिन से सफाई कर्मियों की हड़ताल से सोसाइटी में कचरे का अंबार लग गया है और दुर्गंध आने लगी है। इससे परेशान सोसाइटी के लोगों ने बुधवार को मेंटेनेंस ऑफिस में कूड़ा डालना शुरू कर दिया है।


बिल्डर ने 4 महीने से नहीं दिया वेतन


बता दें कि बिल्डर द्वारा 4 महीने से वेतन न देने के कारण काम छोड़कर सफाई कर्मी हड़ताल कर रहे हैं। जिसकी वजह से लोगों के घर के अदर और बाहर कूड़ा जमा हो गया। इससे परेशान और आक्रोशित लोगों ने स्टेट मैनेजर कार्यालय में कूड़ा फेंकना शुरू कर दिया है।


सोसाइटी के लोगों की नहीं हो रही कहीं सुनवाई


वहीं, स्टेट मैनेजर भी गायब है। सोसाइटी को लोगों ने बिल्डर के मुख्य कार्यालय और स्टेट मैनेजर संपर्क किया लेकिन कोई भी फोन नहीं उठाया। वहीं, अब सोसाइटी के लोगों को संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा सताने लगा है। लोगों ने संबंधित विभागों से X पोस्ट के माध्यम से गुहार लगाई है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने से लोगों भारी रोष व्याप्त है ।

By Super Admin | October 11, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

2
2
1