बीते रविवार को दिल्ली में तीन UPSC छात्रों की मौत मामले ने देश भर में सुर्खियां बटोरी। जाहिर तौर पर इसकी गूंज सोमवार को संसद बजट चर्चा में भी देखने को मिली। संसद में समावादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा दिल्ली सरकार को घेरे में लिया गया और चाहे-अनचाहे ही अखिलेश यादव ने योगी सरकार की बुलडोजर नीति की तारीफ भी कर दी।
दिल्ली में छात्रों की मौत पर अखिलेश यादव ने किया सवाल
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली में तीन छात्रों की मौत मामले पर सदन में सवाल उठाया और लापरवाही को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी अवैध निर्माण पर तुंरत ही बुलडोजर कार्यवाही होती है, क्या यहां कि सरकार बुलडोजर चलाएगी या नहीं
अखिलेश यादव ने सवाल पूछते हुए कहा, ‘ये एक दर्दनाक घटना है। योजना बनाना और NOC प्रदान करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है, सवाल ये है कि कौन जिम्मेदार हैं और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है। ये अवैध निर्माण का सिर्फ एक मामला नहीं है, हम उत्तर प्रदेश में देख रहे हैं कि अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, क्या ये सरकार यहां बुलडोजर चलाएगी या नहीं?’
लापरवाही के चलते गई छात्रों की जान
आपको बता दें, दिल्ली की राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने की वजह से बीते रविवार को 3 छात्रों की मौत की खबर ने हड़कंप मचा दिया था। छात्रों की मौत का जिम्मेदार सिर्फ कोचिंग संस्थान नहीं, बल्कि दिल्ली नगर लापरवाही भी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 26 जून को एक छात्र ने इस कोचिंग के बारे में एमसीडी में शिकायत की थी, लेकिन एनसीडी ने कोई कार्यवाही नहीं की।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024