Gaziabad/Delhi: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है, खुद को भगवान बताने के साथ महिलाओं जैसा दुपट्टा लेता है और पांव में पायल पहनता है। द्वारका में रहे वाले ढोंगी बाबा विनोद कश्यप (30) के खिलाफ तीन महिलाओं ने रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
जानिए कौन है ढोंगी बाबा
बता दें कि 30 साल ढोंगी बाबा विनोद कश्यप के यूट्यूब पर 34।8 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यूट्यूब पर अपलोड वीडियो के अनुसार ढोंगी बाबा कभी जीभ पर चाकू रख कभी पैरों में पायल छनछनाते हुए लोगों के सामने अजीबो-गरीब हरकतें करता हुआ दिखाई देता है। इतना ही नहीं, अपने बाल भी हवा में जोर-जोर से लहराता है। जीभ निकालकर लोगों के सामने चिल्लाता है। लोगों से कहता है कि मुझ पर भगवान की कृपा है। मैं तुम्हारे सारे दुख दूर कर दूंगा'।
गाजियाबाद की तीन महिलाओं की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार
बता दें कि ढोंगी बाबा विनोद कश्यप के खिलाफ गाजियाबाद के लोनी की 3 महिलाओं ने द्वारका थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। अब बाबा गिरफ्तार हुआ तो और भी महिलाएं सामने आईं और उन्होंने भी बताया कि अपने झांसे में लेकर उनसे रेप किया। इसके बाद ब्लैकमेल कर उनसे लाखों रुपये भी हड़प लिए। महिलाओं का कहना है कि बाबा को पैसे देने के लिए उन्हें अपने गहने तक बेचने पड़ गए।
नशीला प्रसाद कर महिला से किया रेप
एक महिला महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ बाबा मसानी के पास गई थी। उसके घर में काफी दिक्कत चल रही थी। बाबा ने उसे कष्ट काटने के बहाने अपने विश्वास में लिया। इसके बाद दीक्षा के नाम पर 5 लाख रुपये मांगेउसने इतने पैसे देने से मना किया। इसके बाद वे लोग एक दिन फिर बाबा के पास गए तो उन्हें प्रसाद में नशीला पदार्थ खिला दिया। इसके साथ बाबा ने उससे रेप किया। अब वह पैसों के लिए ब्लैकमेल करने लगा है।
बांझपन दूर करने का करता था दावा
पुलिसकी जांच पड़ताल में पता चला है कि बाबा मुख्य रूप से गांवों में धार्मिक जुलूसों और कार्यक्रमों में शामिल होता है। यहां बांझपन से लेकर पारिवारिक और वैवाहिक विवादों तक के मुद्दों को सुलझाने का दावा करता है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि बाबा ने उन्हें उनके अवैध संबंधों के बारे में परिजनों का बताने की धमकी देकर पैसे मांगे थे। पुलिस पूछताछ में बाबा ने बताया कि उसका एक YouTube चैनल है, जिस पर 900 से अधिक वीडियो अपलोड हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024