Ghaziabad से बड़ी खबर: दुनिया देख रही भारत की आसमानी ताकत, हिंडन एयरबेस पर 'ड्रोन शक्ति' कार्यक्रम का उद्घाटन

Ghaziabad: हिंडन एयर बेस पर आज से 'भारत ड्रोन शक्ति' कार्यक्रम का प्रदर्शन हो रहा है। मेक इन इंडिया के तहत स्वदेशी तकनीकि से बने ड्रोन की आज से दुनिया ताकत देखने जा रही है। इस कार्यक्रम में ड्रोन स्टार्ट अप कार्पोरेट कंपनियां शामिल हो रही हैं। 'भारत ड्रोन शक्ति' कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया।

दुनिया देखेगी भारत की ताकत

इस कार्यक्रम के जरिए दुनिया भारत की ताकत देखेगी। यहां पर स्वदेशी तकनीकि से बने ड्रोन का प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को देखने भारी संख्या में लोग भी पहुंचने वाले हैं। ड्रोन का इस्तेमाल सिर्फ सेना में ही नहीं, बल्कि कृषि औद्योगिक क्षेत्र और स्वास्थ्य विभाग में भी ड्रोन का इस्तेमाल किया जा सकेगा। ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। यहां पर सेना के जवानों द्वारा ड्रोन का पराक्रम दिखाया जाएगा।

वायुसेना को मिलेगी एयरबस

आज वायुसेना के लिए भी बड़ा दिन है। इसी कार्यक्रम में वायुसेना को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एयरबस की सौगात देंगे। इस एयरबस के माध्यम से वायु सेना भारत के दुश्मन देश चीन और पाकिस्तान से लगे सीमा पर तैनात करेगी। इस एयसबस को फ्रांस से मंगाया गया गया है। फ्रांस से डील में 16 सी-295 एयरबस फ्रांस में निर्मित किए जाएंगे, बाकी 40 एयरबस का निर्माण भारत में ही होगा।

चप्पे-चप्पे पर तैनात सुरक्षा बल

हिंडन एयरबेस में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। वीआईपी मूवमेंट के चलते सुरक्षा के लिए 350 से ज्यादा पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के तैनात किया गया है। जो चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे।

By Super Admin | September 25, 2023 | 0 Comments