रांची में होने वाले चौथे टेस्ट मैच की टीम घोषित, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह स्क्वाड से रिलीज

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की रोमांचक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वहीं इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच रांची में होने वाला है। जिसके लिए भारत ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।  

जसप्रीत और केएल राहुल चौथे टेस्ट में टीम से बाहर

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रांची में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है। यह निर्णय इस सीरीज की ड्यूरेशन और हाल ही में उनके द्वारा खेले गए लगातार क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वह धर्मशाला में होने वाले अंतिम टेस्ट मैच के लिए मुकेश कुमार, जिन्हें पहले राजकोट में तीसरे टेस्ट के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया था, अब उन्हें रांची टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है।

चौथे टेस्ट की भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

By Super Admin | February 21, 2024 | 0 Comments

रांची टेस्ट से एक और खिलाड़ी डेब्यू, बुमराह की जगह आकाश दीप को मिल सकता है चांस

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की रोमांचक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 की लीड ले रखी है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच 434 रनों से जीता था। जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है। अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं चौथे टेस्ट मैच से जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल को बाहर कर दिया गया है। ऐसे में चौथे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप को चांस मिल सकता है। 

130 फर्स्ट क्लास मैचों में 104 विकेट ले चुके आकाश दीप

आकाश दीप महज 27 साल के हैं। उनका जन्म 15 दिसंबर 1996 को बिहार में हुआ था। वह घरेलू क्रिकेट में बंगाल की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में साल 2019 में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 130 फर्स्ट क्लास मैचों में 104 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका औसत 23.58 का रहा है। वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 28 मुकाबले खेलते हुए 42 विकेट अपने नाम किए हैं। 

आकाश दीप बेहतरीन गेंदबाजी में माहिर

आकाश दीप को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में मौका मिला है। उन्होंने इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले गए 3 अनऑफीशियल टेस्ट मैचों में सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। उन्होंने इस दौरान 14 विकेट हासिल किए थे। आकाश दीप बेहतरीन गेंदबाजी करने में माहिर हैं और भारतीय टीम के लिए काफी किफायती साबित होते हैं। 

सिराज, मुकेश और आकाश की दिख सकती है जोड़ी

चौथे टेस्ट मैच में मो. सिराज के साथ मुकेश कुमार और आकाश दीप की जोड़ी दिख सकती है। अगर, मुकेश की बात करें तो तीसरे मैच से पहले उनको रणजी ट्रॉफी के लिए रिलीज किया गया था। फिर अपने आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच में मुकेश ने 10  विकेट गिराए थे। ऐसे में फिर से चौथे टेस्ट मैच के लिए मुकेश को भी टीम में जगह मिल सकती है।

By Super Admin | February 21, 2024 | 0 Comments

कानपुर टेस्ट में जीत के बाद बुमराह फिर बने टेबल टॉपर, विराट की हुई टॉप-10 में वापसी, यशस्वी का दम देख सभी हैरान!

कानपुर टेस्ट में जीत के बाद जहां आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से टीम इंडिया को काफी फायदा हुआ, तो दूसरी तरफ जब अपडेट के बाद प्लेयर्स रैकिंग सामने आई, तो सभी के चेहरों पर एक बार फिर से मुस्कान देखने को मिली। भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ की हड्डी जसप्रीत बुमराह और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टेस्ट रैंकिंग में काफी फायदा मिला।

कानपुर टेस्ट में लिए 7 विकेट

कानपुर टेस्ट में बुमराह ने कुल सात विकेट हासिल किए, जबकि अश्विन को 5 विकेट मिले। वहीं, बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज चार स्थान के फायदे के साथ 18वें पर पहुंच गए जबकि अनुभवी स्पिनर शाकिब अल हसन 28वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्हें पांच स्थानों का फायदा हुआ है।

बुमराह बने टेबल टॉपर

https://twitter.com/ICC/status/1841388748350582965

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 11 विकेट अपने नाम किए थे। जिससे उन्हें आईसीसी टेस्ट रैकिंग में काफी फायदा मिला। एक स्टेप से छलांग लगाकर तेज गेंदबाज अब 870 प्वॉइंट्स के साथ टेबल टॉपर बन गए हैं। वहीं प्लेयर ऑफ सीरीज रहने वाले रविचंद्रन अश्विन दूसरे पायदान पर है, उनके खाते में 869 अंक हैं।

पहले भी कर चुके हैं ये कारनामा

भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले भी ये कारनामा कर चुके हैं। इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद तेज गेंदबाज ने पहला स्थान हासिल किया था। तब उन्हें तीन स्थानों का फायदा हुआ था। वो शीर्ष टेस्ट गेंदबाज बनने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए थे। उनसे पहले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव टेस्ट गेंदबाजों में सर्वोच्च रैंकिंग हासिल करने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज थे। वह दिसंबर, 1979 से फरवरी, 1980 के बीच दूसरे स्थान पर रहे थे।

जायसवाल को मिला तीसरा स्थान

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 22 साल के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को दो स्थानों का फायदा मिला है। वो तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। अब उनके खाते में 792 अंक हो गए। चार पारियों में उन्होंने 47.25 के औसत से 189 रन बनाए। जिसमें तीन हाफ-सेंचुरी भी शामिल हैं। बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर जो रूट का कब्जा है जबकि दूसरे स्थान पर केन विलियमसन बने हुए हैं।

विराट की हुई टॉप-10 में वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में छह और दूसरी पारी में 17 रन पर आउट होने के बाद कोहली आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 से बाहर हो गए थे। कानपुर टेस्ट में वापसी करते हुए उन्होंने 47 और नाबाद 29 रनों की पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। जिससे उन्हें छह स्थानों का फायदा हुआ है और उन्हें 724 अंक मिल गए हैं। साथ ऋषभ पंत तीन स्थान के नुकसान के साथ नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं।

By Super Admin | October 02, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1