GREATER NOIDA WEST: नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाजियाबाद की तरफ आने जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। चार मूर्ति गोल चक्कर पर लगने वाले जाम से अब आपको निजात मिलने जा रहा है। यहां पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी अंडरपास बनाने जा रही है। इसके लिए अथॉरिटी के सामने प्रेजेंटेशन दे दिया गया है। ये अंडरपास 60 मीटर रोड पर बनेगा।
80 करोड़ की लागत से बनेगा अंडरपास
गौर सिटी से लेकर सीधे अर्था रोड तक चार मूर्ति गोल चक्कर के नीचे से होते हुए ये बनाया जाएगा। ये रोड ग्रेटर नोएडा से होते हुए चार मूर्ति गोल चक्कर से NH-24 के लिए जाती है। चार लेन का अंडरपास करीब 800 फुट लंबा होगा। इसे बनाने में तकरीबन 80 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
जाम से मिलेगी निजात
अंडरपास निर्माण को लेकर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने राइट्स कंपनी से स्टडी करवाया। जिसमें पता चला कि हर दिन करीब 9 हजार वाहन चार मूर्ति गोल चक्कर से होकर गुजरते हैं। जिससे यहां पर रस ऑवर में हमेशा लंबे जाम का सामना करना पड़ता है। कई बार तक यहां पर एक से दो घंटे तक लोगों को जाम में फंसे रहना पड़ता है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेजी से बढ़ रही है जनसंख्या
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहवासियों की तेजी से संख्या बढ़ रही है। इसके अलावा नोएडा-ग्रेटर नोएडा के एक दूसरे हिस्से में भी आवाजाही रहती है। जिससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति गोलचक्कर पर लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कई नए प्रोजेक्ट का भी निर्माण किया जा रहा है। जिसमें स्कूल, कॉलेज, बीपीओ, नर्सिंग होम, मॉल आदि तैयार हो रहे हैं। जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर आने वाले दिनों में और दबाव बढ़ जाएगा। जिसे देखते हुए यहां पर अंडरपास का निर्माण करवाने की तैयारी हो रही है। हालांकि इस प्रोजेक्ट को कम्पलीट होने में करीब ढाई साल का वक्त लग जाएगा।
GREATER NOIDA WEST: बिसरख थाना क्षेत्र स्थित सुपरटेक ईकोविलेज-1 में आग लगने की सूचना है। आग सोसाइटी के जिम क्लब में लगी है। शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है।
GREATER NOIDA: ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट के लोगों के लिए गुड न्यूज है। पानी के बकाया बिलों को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने ब्रेक लगा दिया है। 131 वीं बोर्ड बैठक में फैसला लिया गया है कि अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के गठन की तारीख से पानी का बिल एओए देगा, जबकि इससे पहले का बिल बिल्डरों को जमा करना होगा। ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 200 से ज्यादा सोसाइटी विकसित हो रही हैं। जिसमें से करीब 35 सोसाइटी के पानी के बिल को लेकर बिल्डर और एओए में लंबे समय से विवाद चल रहा था लेकिन अब बोर्ड ने मुहर लगाकर साफ कर दिया कि अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के गठन की तारीख से पानी का बिल एओए देगा, जबकि इससे पहले का बिल बिल्डरों को ही जमा करना होगा। इस फैसले के बाद प्राधिकरण को भी अब पानी का बकाया बिल लगभग 65 करोड़ मिलने में आसानी होगी.
435 करोड़ रुपये के कर्ज का बोझ होगा कम
जमीन अधिग्रहण, विकास कार्य समेत अन्य कार्यों के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एनसीपीआरबी, बैंकों और नोएडा प्राधिकरण से कर्ज लिया हुआ है। जिसका किस्तों के भुगतान के साथ ही बकाया रकम का समय पूर्व भुगतान करने की कोशिश की जा रही है। लिहाजा प्राधिकरण ने 435 करोड़ रुपये के कर्ज को चुकाने का फैसला लिया है। वित्त विभाग ने भी इस प्रस्ताव पर बोर्ड ने मुहर लगा दी है। इस रकम में से लगभग 421 करोड़ रुपये HDFC बैंक और 14.50 करोड़ रुपये NCRPB का है।
33 सेक्टरों में गंगाजल की सप्लाई
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 85 गंगाजल परियोजना की प्रगति रिपोर्ट भी पेश की। जल विभाग के मुताबिक वर्तमान समय में 33 सेक्टरों में गंगाजल की आपूर्ति की जा रही है। जिसे अगस्त खत्म होने से पहले 39 सेक्टरों तक पहुंचाने की योजना है। पहले चरण में कुल 58 सेक्टरों में गंगाजल पहुंचाया जाएगा।
56 हजार हेक्टेयर एरिया में ग्रेनो फेस टू
ग्रेटर नोएडा के फेस टू का विस्तार करने का भी प्लान तैयार कर लिया गया है। फेस 2 को लगभग 40 हजार हेक्टेयर में बसाने की योजना है। बैठक में प्राधिकरण बोर्ड ने मास्टर प्लान 2041 को मंजूरी दे दी है। ग्रेटर नोएडा का पहला फेज 31733 हेक्टेयर का है। जिसके बाद ग्रेटर नोएडा लगभग 71 हजार हेक्टेयर का हो जाएगा।
Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी में देविका वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया. कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति से ओत प्रोत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए.
समाज कल्याण अधिकारी ने बच्चों को प्रोत्साहित
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बच्चों को देश के प्रति समर्पण निष्ठा और अपनी स्वतंत्रता के साथ साथ दूसरों के स्वतंत्रता का कैसे सम्मान हो, इस पर विचार व्यक्त किया. वहीं, विशिष्ट अतिथि नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने प्रेम भाई चारा और सद्भावना के प्रति जागरूकता की बात कही.
इन्होंने कार्यक्रम में निभाई अहम भूमिका
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे देविका वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक दीपक दुबे ने सोसाइटी की ओर से सबका धन्यवाद किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के चंदन तिवारी, कपिल, अभिषेक, एम एस रावत, अरविंद पांडे, आनंद सिंह, मुकुल मिश्रा, अमित सिंह, राजीव, आशीष कुलकर्णी, चंद्रशेखर गुप्ता, ब्रजेश कुमार, बी के उपाध्याय, कमल, थापा, शीबानंद पाढ़ी, श्रीस पांडेय आदि का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम का बेहद सफल संचालन वर्षा मिश्रा एवं रिद्धिमा द्विवेदी ने किया.
GREATER NOIDA WEST: लिफ्ट के हादसे शहर में थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। कुछ दिन पहले नोएडा की एक सोसाइटी में लिफ्ट में फंसने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। इसका गुस्सा अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक सोसाइटी में लिफ्ट खराब हो गई। सुपरटेक के ईको विलेज-वन हाउसिंग सोसाइटी में लिफ्ट खराब होने से 5 लोग उसी के अंदर फंस गये।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक करीब 20 मिनट तक लिफ्ट खराब रही। इस दौरान उसमें 5 लोग फंसे रहे, जिसमें महिलाएं भी शामिल थी। जानकारी के मुताबिक A2 टॉवर में रहने वाला एक परिवार लिफ्ट से छठे फ्लोर से नीचे की ओर जा रहा था। दूसरे फ्लोर पर अचानक लिफ्ट झटका देकर रुक गई। अचानक लिफ्ट रुकी और बेसमेंट की ओर चली लेकिन दोबारा फिर लिफ्ट से अटक गई।
GREATER NOIDA WEST के SUPERTECH ईको विलेज-1 सोसाइटी में लिफ्ट में फंसे 5 लोग, लगातार लिफ्ट खराब होने से सोसाइटी निवासियों में नाराजगी pic.twitter.com/QV5JFhM8i3
— Now Noida (@NowNoida) August 18, 2023
पहले भी हो चुकी है घटनाएं
लिफ्ट ख़राब होने की घटना अब हाउसिंग सोसाइटी में आम हो चुकी है। आए दिन लिफ्ट खराब होने से हादसे का भी डर बना रहता है। सोसाइटी खराब होने के बाद लोगों ने बताया कि ये लिफ्ट खराब होने की पहली घटना नहीं है। इसके पहले कई बार लिफ्ट खराब हो चुकी है। जिसकी शिकायत भी मेंटिनेंस विभाग से की गई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
GREATER NOIDA WEST: उत्तर प्रदेश के नव-नियुक् रेरा अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी से नेफोमा की टीम ने मुलाकात की। नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण रेरा के अध्यक्ष से मिलकर उन्हें फ्लैट-बायर्स की समस्याओं से अवगत कराया। अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी को बधाई देते हुए गौतम बुद्ध नगर में फ्लैट बॉयर्स की कई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया, जिसमें रुद्रा केबिनोज, गुलशन बेलिना, रेडिकोन वेदांतम, शुभकामना सिटी समेत कई सोसायटीज़ की समस्याओं पर चर्चा भी की।
इन समस्याओं से करवाया अवगत
गौतमबुद्ध नगर जिले में हजारों फ्लैट निवासियों की रजिस्ट्री अटकी हुई है। जिससे उन्हें उनका मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा है। कई सोसाइटी में काम ठप है, जिसके चलते हजारों फ्लैट निवासी पिछले 12 साल से अपने फ्लैट के इंतजार में हैं। कई ऐसी हाउसिंग सोसाइटी हैं, जहां पर फ्लैट तो बॉयर्स को मिल गए लेकिन बिल्डर की तरफ से मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रखा गया है। सोसाइटी में गदंगी का अंबार है, बेसमेंट में पानी भरा हुआ है।
सोसाइटीज का स्ट्रक्चर ऑडिट कराना जरूरी
साथ ही नेफोमा की टीम ने सोसाइटीज़ का स्ट्रक्चर ऑडिट कराए जाने की भी मांगकी। बिल्डर्स द्वारा मनमाने ढंग से OC/CC प्राप्त की गई है। जबकि सोसायटी में न फायर सिस्टम काम करते है न एसटीपी और न ही लिफ्ट का सही रख रखाव होता है। मीटिंग में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, सदस्य अजय कुमार, अविनाश सिंह, अमित कुमार, आशीष बंसल, अनीता बासु, रफी अहमद शामिल रहे।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील हायनिश सोसायटी में हाउसकीपिंग में काम करने वाले लगभग 40 लोगों को पिछले 3 महीने से सैलरी नहीं मिली है. जिसमें 30 महिलाएं और 10 पुरुष हैं. सैलरी न मिलने के कारण हाउसकीपिंग के लोगों ने सोसायटी के गेट को रेसिडेंट्स के लिए बंद कर दिया है. जिससे सोसायटी में अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस सोसायटी में आयी और लोगों को समझा-बुझाकर वापस चली गयी है। हंगामा बढ़ने के कारण पुलिस दुबारा सोसायटी में आयी और इस बार उसने सर्विस देने वाली कंपनी फॉक्स फैसिलिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक के खिलाफ लिखित में शिकायत ली।
पिछले शनिवार को भी किया था हंगामा
बता दें कि पिछले शनिवार को भी हाउसकीपिंग में काम करने वाले लोगों ने सैलरी न मिलने के कारण हंगामा किया था. उस समय राइस चौकी से आयी पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया था. उस समय कंपनी के प्रतिनिधि ने सोमवार को सैलरी देने के वादा किया था। लेकिन जब सोमवार को सैलरी नहीं मिली तब आज फिर से हाउसकीपिंग में काम करने वाले महिलाओं व पुरुषों ने हंगामा किया। जब यह सोसायटी बनी है तब से इस सोसायटी में लोगों का जीना दूभर हो गया है।
इस सोसायटी में गंदगी की अम्बार
सोसायटी निवासी धीरज त्रिपाठी ने बताया कि इस सोसायटी में गंदगी की अम्बार लगा हुआ है। कानूनगो ने बताया कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने पंचशील बिल्डर को सोसायटी को एओए को हैंड ओवर करने का आदेश दिया है। लेकिन बिल्डर का भतीजा अमित चौधरी के गौतम बुद्ध नगर का जिला पंचायत अध्यक्ष होने के कारण सरकार के नुमायंदे दबाव में हैं। इसलिए प्रशासन सोसयटी को हैंडओवर करने में मदद नहीं कर रहा है।
बिल्डर सोसायटी को नहीं कर रहा हैंडओवर
राम मोहन सिंह ने बताया कि कुछ दिन सोसायटी के निवासियों ने सांसद महेश शर्मा से भी बिल्डर की शिकायत की थी और सोसायटी को एओए को हैंडओवर दिलाने में मदद की अपील की थी। लेकिन अमित चौधरी के भाजपा से जुड़े होने के कारण सांसद ने सोसायटी निवासियों की कोई मदद नहीं की और अपने हाथ खड़े कर लिए। पियूष अग्रवाल ने कहा कि जब बिल्डर सोसायटी को हैंडओवर नहीं करेगा तब यहाँ की समस्या का समाधान नहीं होगा। यह सोसायटी बिल्डर को महीने में करोड़ों रुपये मेंटेनेंस के लिए देती है और इसलिए बिल्डर अपनी इस सोने की अंडा देने वाली मुर्गी को हाथ से नहीं जाने देना चाहता।
Greater noida west: दिल्ली के अल्ताफ़ रहा गैंग के एक लुटेरे को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस की गोली लगने से बदमाश ज़ख़्मी हो गया। जिसे इलाज केलिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है मुठभेड़ के बाद पकड़े गये आरोपी पर 19 मुक़दमे दर्ज है।
रोके जाने पर की थी फ़ायरिंग
वारदात बिसरख थाना क्षेत्र के रोज़ाजलालपूर गाँव की है। बताया जा रहा है, चेकिंग अभियान के दौरान जब पुलिस की टीम ने बाइक से जा रहे एक युवक को रुकने का इशारा किया तो भागने लगा, टीम ने जब आरोपी का पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर पर गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया।
लूट की कई वारदात में था शामिल
पकड़े गये आरोपी के पास से लूट के समान भी बरामद किए गये हैं, जिसमें सोने की चेन, बाइक शामिल है। बताया जा रहा है आरोपी के ख़िलाफ़ 19 मुक़दमे पहले से दर्ज हैं। इसके अलावा देसी पिस्टल और कारतूस भी आरोपी के पास से ज़ब्त किया गया है।
Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित रक्षा एडेला हाउसिंग सोसायटी के लोगों ने शुक्रवार की रात को हंगामा किया। दरअसल, सोसाइटी में बिजली गुल होने के बाद पावर बैकअप की सुविधा नहीं है। इसी वजह से लाइट कट होने के बाद लिफ्ट में तीन लोग फंस गए। इसी मुद्दे को लेकर निवासियों ने हंगामा
।
पावर बैकअप की सुविधा नहीं
सोसाइटी के लोगों ने बताया कि शुक्रवार की रात को अचानक बिजली गुल हो गई। शहर की सभी हाउसिंग सोसाइटी में बिजली कट होने के बाद पावर बैकअप की सुविधा है। लेकिन रक्षा एडेला हाउसिंग सोसाइटी में पावर बैकअप की सुविधा नहीं है। ऐसे में अगर बिजली चली जाती है तो सब कुछ बंद हो जाता है। जिसकी वजह से बहुत परेशानी हो रही है। रक्षा एडेला हाउसिंग सोसायटी के लोगों ने बताया कि बिजली चले जाने के बाद लिफ्ट में तीन लोग फंस गए और परेशानी बढ़ने लगी। हालांकि कुछ देर बाद लिफ्ट से लोगों को निकाला गया।
बिल्डर ने हमसे झूठे वादे किए
इसके बाद यहां के लोगों ने बिल्डर की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि लाखों रुपए देकर यहां पर घर खरीदा है, बिल्डर ने हमसे झूठे वादे किए हैं। यहां मूलभूत सुविधा नहीं दी जाती है. इसके अलावा न ही किसी समस्या का समाधान होता है। वहीं, हंगामा को बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरीके से लोगों को शांत कराया।
बिल्डर के खिलाफ की शिकायत
बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि रक्षा एडेला हाउसिंग सोसाइटी में शुक्रवार रात को बिजली बिल हो गई थी। बिल्डर की तरफ से पावर बैकअप नहीं लगाया गया है। ऐसे में बिजली कट हो जाने की वजह से निवासियों को समस्या हुई। जिस समय सोसाइटी में बिजली कट हुई, उस समय लिफ्ट में करीब तीन लोग फंसे हुए थे। इसी वजह से लोगों ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। हालांकि लोगों को समझकर शांत किया गया। इस मामले में सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। जिसके आधार पर आगे की कार्वराई की जा रही है।
Greater Noida: शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर एसीईओ मेधा रूपम और अमनदीप डुली ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट का जायजा लिया। इस दौरान सेक्टर 2 में सफाई सुपरवाइजर नदारद मिला, जिसपर एसीईओ ने संबंधित फर्म पर पेनल्टी भी लगाई।
विकास कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश
प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम ने वर्क सर्किल-3 के क्षेत्र के अंतर्गत सूरजपुर बिसरख मार्ग, टेकजोन-4 स्थित ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय, 45 मीटर चौड़ी रोड, सेक्टर-2 , राइज पुलिस चौकी मार्ग, कच्ची सड़क मार्ग, दादरी- सूरजपुर मार्ग आदि का निरीक्षण किया। सिविल, उद्यान, जल, सीवर व स्वास्थ्य विभाग के जनहित के कार्यों को देखा। सेक्टर 2 के निवासियों से विकास कार्यों व समस्याओं पर बातचीत की।
बायो रेमिडिएशन प्लांट का भी निरीक्षण किया
इस दौरान उन्होंने सड़क पर कंस्ट्रक्शन मैटेरियल रखने वालों पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए। सेक्टर 2 में स्टाफ न मिलने पर मैसर्स बिमलराज आउटसोर्सिंग फर्म पर पेनाल्टी लगाई गई । इस दौरान एसीईओ ने प्राधिकरण की एसीईओ ने उद्यान विभाग की सेंट्रल वर्ज को ठीक करने, ग्रीन बेल्ट में किए गए पौधारोपण की फेंसिंग कराने के भी निर्देश दिए। इसके बाद एसीईओ मेधा रूपम ने लखनावली स्थित बायो रेमिडिएशन प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बिल्डर सोसाइटियों द्वारा जनरेट होने वाले कूड़े को इधर-उधर फेंकने पर पर नाराजगी जताई और जन स्वास्थ्य विभाग की टीम से इन सोसाइटियों पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए।
ड्रेन का निर्माण करने का दिया निर्देश
वहीं एसीईओ अमनदीप डुली ने एसीईओ ने टेकजोन 7 और मिलकलच्छी गांव का निरीक्षण किया. टेकजोन-7 में आरसीसी ड्रेन का निर्माण करने और 80 मीटर रोड की कनेक्टिविटी के लिए जमीन अधिग्रहीत करने के निर्देश दिए। ग्राम सैनी के निवासियों की मांग पर सेक्टर- 12 से ग्राम सैनी के श्मशान घाट तक रास्ते पर अस्थाई इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के निर्देश दिए। ग्राम वैदपुरा और खोदना खुर्द में अवैध निर्माण पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने इसे तोड़ने के निर्देश दिए और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी। सेक्टर 10 और सेक्टर -12 की क्षतिग्रस्त सड़कों को रिपेयर करने के भी निर्देश दिए।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024