Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की एक नहर में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दनकौर थाना क्षेत्र के चचुला गांव के पास बम्बे में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक युवक का शव बम्बे में पड़ा है। इसके बाद पुलिस ने शव को बाहर निकाल और आसपास के लोगों से मृतक युवक की पहचान करने की कोशिश की। लेकिन मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस का कहना है कि शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। शव दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024