लौट आई दिल्ली वाली सर्दी: नोएडा और ग्रेनो में ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Noida: दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। तेजी से गिर रहे तापमान ने शनिवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा में ठिठुरन बढ़ा दी है। जिसके चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। ठंड का असर गौतमबुद्ध नगर जिले के सड़कों पर भी देखने को मिल रहा है। जरूरी होने पर ही लोग अपने घरों से निकल रहे हैं।

चारों तरफ पसरा सन्नाटा

पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं से नोएडा- ग्रेटर नोएडा समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में कड़कड़ाती ठंड़ पड़ रही है। जिसके चलते दिन में ठंड़क बनी हुई है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कड़कड़ाती सर्दी में लोग अलाव तापते दिखे। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सुबह से घना कोहरा छाया रहा। जिसके चलते सड़कों पर चारों तरफ सन्नाटा पसरा रहा। शनिवार को अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इसकी वजह से पूरे दिन कंपकंपा देने वाली ठंडक बनी हुई है।

प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

गौतमबुद्धनगर जिलें में लोगों को पहाड़ों सी ठंड का अहसास हो रहा है। शनिवार को अधिकतम तापमान गिरा तो जिला प्रसासन ने अलर्ट जारी किया है. जिले शनिवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अभी यही हाल रहने वाला है। विभाग की ओर से कोल्ड अलर्ट जारी किया है। रविवार से दिन के समय तापमान बढ़ना शुरू होगा लेकिन रात के समय इसमें गिरावट बनी रहेगी।

By Super Admin | December 30, 2023 | 0 Comments

एयरपोर्ट से सिमट जाएगी दिल्ली और नोएडा की दूरी, नए एक्सप्रेस-वे की मिलने जा रही सौगात

Noida: एक्सप्रेस-वे पर बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए प्राधिकरण ने इसके विकल्प की तलाश कर ली है। अब जेवर में शुरू होने जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली और नोएडा से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए एक नया एक्सप्रेस वे बनाया जाना है। नया एक्सप्रेस-वे पुराने के समानांतर ही बनाया जाएगा। एक्सप्रेस-वे के डिजाइन लंबाई और चौड़ाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।

ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए लिया गया फैसला

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भारी ट्रैफिक का दबाव है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चलते यातायात का और दबाव बढ़ने की उम्मीद है। जिसकी तैयारी नोएडा प्राधिकरण ने पहले कर ली है। यातायात के भार को कम करने के लिए ही यहां एक नया एक्सप्रेस-वे बनाया जाना है। नया एक्सप्रेस-वे पुराने के समानांतर ही बनाया जाएगा। आने वाले समय में जेवर में शुरू होने जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए दिल्ली व नोएडा से सीधी कनेक्टिविटी दी जानी है।

इस इलाके से जुड़ेगा नया एक्सप्रेस-वे

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चलते प्राधिकरण जल्द ही इस पर काम शुरू कर सकता है। ये एक्सप्रेस-वे नोएडा के सेक्टर 128, 135, 150, 151, 168 से होते हुए ग्रेटर नोएडा के कुछ क्षेत्रों को कनेक्ट करेगा। ये एक्सप्रेस-वे फरीदाबाद को भी जोड़ेगा। इसके लिए यमुना में ऊपर पुल बनाकर जोड़ा जा सकेगा। इससे नया एक्सप्रेस-वे की उपयोगिता और बढ़ जाएगी। उधर नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे के दूसरी ओर एडवंट अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जो फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद (एफएनजी) को सेक्टर-135 के पास जुड़ने के लिए तैयार है। इसके लिए सोमवार को स्थलीय निरीक्षण के दौरान पुश्ता रोड पर प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे के क्रॉस सेक्सनल डिटेल, लोंगिट्यूडनल डिटेल और ऑब्लिगेटरी प्वाइंट पर विचार किया गया। साथ ही इनकी मार्किंग भी की गई।

By Super Admin | December 30, 2023 | 0 Comments

गौतमबुद्धनगर में धारा-144 लागू, हुड़दंग मचाने पर पुलिस लेगी एक्शन

Gautam Buddha Nagar: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में धारा 144 एक बार फिर लगा दी गई है। जिले में नए साल का जश्न 31 दिसंबर से 1 जनवरी 2024 तक मनाया जाएगा। ऐसे में शहर की शांति व्यवस्था भंग ना हो, इसके लिए पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर ने जनपद में दो दिनों के लिए धारा 144 लागू की है। इस दौरान एक स्थान पर 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे।

बता दें कि रविवार और सोमवार के लिए जुलूस, धार्मिक प्रार्थनाएं आयोजित करने और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर भी प्रतिबंध है। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी आदेश के मुताबिक इस दौरान सरकारी प्रतिष्ठानों के एक किलोमीटर के दायरे में निजी ड्रोन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

इन तिविधियों पर भी रहेगा प्रतिबंध:

सार्वजनिक जगहों पर रैली निकालना और सार्वजनिक जगहों पर धार्मिक सभा आयोजन करना।
सार्वजनिक जगहों पर मदिरापान करना। इस दौरान सरकारी प्रतिष्ठानों के आस-पास प्राइवेट ड्रोन के इस्तेमाल पर भी रोक रहेगी।
अन्य इलाकों में भी ड्रोन उड़ाने के लिए पुलिस की परमिशन की जरूरत होगी।

उल्लंघन करना होगा दंडनीय अपराध:

जानकारी के मुताबिक, नोएडा व ग्रेटर नोएडा में पुलिस शरारती तत्वों पर सख्ती से नजर रखेगी. गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने धारा 144 लागू कर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं. इनमें कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्ती से एक्शन लिया जाएगा.

By Super Admin | December 31, 2023 | 0 Comments

अवैध हथियार लेकर घूम रहा आरोपी धराया

Noida: थाना फेस-1 पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सूचना मिली कि एक आरोपी अवैध हथियार लेकर किसी वारदात को अंजाम देने कहीं जा रहा है, पुलिस ने सूचना के आधार पर चेकिंग लगाकर जब एक व्यक्ति की तालाशी ली, तो उसके पास से देसी पिस्टल बरामद की गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद:

बता दें आरोपी की पहचान ओमप्रकाश के रूप में हुई है जो भोजपुर बिहार का रहने वाला है लेकिन आरोपी वर्तमान में नोएडा के सेक्टर-5 से रहता है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी के पास से 1 अवैध तमंचा 305 बोर और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तारी के बाद पता चला कि आरोपी के खिलाफ सेक्टर-20 थाने में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।

By Super Admin | January 03, 2024 | 0 Comments

शारदा विश्वविद्यालय में निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि शारदा विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है और दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है। साथ ही मौके पर पहुंचे आला अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।

चल रहा था निर्माण कार्य:

बता दें शारदा यूनिवर्सिटी में सटरिंग का काम चल रहा है। जिसके चलते आधा दर्जन मजदूर सटरिंग पर चढ़कर काम कर रहे थे। अचानक कार्य के दौरान सटरिंग गिर गई। जिससे एक मजदूर की मौत हो गई और दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है। मौके पर नॉलेज पार्क थाना पुलिस और बड़े अफसर मौजूद हैं। इस घटना के बाद निर्माणधीन साइट पर काम कर रहे मजदूरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

By Super Admin | January 06, 2024 | 0 Comments

गैस सिलेंडर से भरे पिकअप की ट्रक से टक्कर, बड़ा हादसा टला

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में गैस सिलेंडर से भरी गाड़ी में बड़ा हादसा होने से बच गया। शनिवार को गैस सिलेंडर से भरी पिकअप गाड़ी की राख के टैंकर से टक्कर हो गई। जिससे सिलेंडर से भरा पिकअप गहरे नाले में जाते-जाते बच गया। जिससे बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।

बता दें ये हादसा थाना जारचा के रसूलपुर मोड़ के पास हुआ है। जहां सिलेंडर से भरे पिकअप की राख के टेंकर से टक्कर हो गई और नियंत्रित होकर गाड़ी पुलिया से जा टकराई, जिससे पिकअप गहरे नाले में जाने से बच गया। हादसे में पिकअप गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। इस हादसे में चालक को भी चोटें आईं हैं। सूचना मिलने के बाद जारचा थाना पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर रही है।

By Super Admin | January 06, 2024 | 0 Comments

अवारा कुत्तो से बचने के लिए सोसाइटी के लोगों ने किया कुछ ऐसा उपाय, आप भी जानिए

Noida: नोएडा में आए दिन कुत्तों के काटने की घटना सामने आती रहती हैं। बता दें हाल ही में ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली सेंचुरियन पार्क सोसाइटी में तीन आवारा कुत्तों ने एक महिला को काटकर घायल कर दिया था। महिला ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई थी। कुत्तों के आंतक को देखते हुए खुद ही सोसाइटीवासियों ने खुद अपनी सुरक्षा का जिम्मा उठाया है। मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित आम्रपाली सेंचुरियन हाउसिंग सोसाइटी का है।

हाथ में लठ लेकर तैयार टीमें:

बता दें पिछले काफी दिनों से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ने लगा है। अभी कुछ दिनों पहले आम्रपाली सेंचुरियन पार्क सोसाइटी में एक महिला को तीन कुत्तों ने घेर लिया था। महिला ने किसी तरह भागकर अवारा कुत्तों से जान बचाई थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। जिसको देखते हुए आम्रपाली सेंचुरियन पार्क सोसाइटी के लोगों ने कुत्तों से बचने के लिए टीमें बनाई है। ये टीमें हाथ में डंडे लेकर शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक सोसाइटी में रहने वाले लोगों की आवारा कुत्तों से रक्षा करेंगी। टीम के लोगों ने बताया कि ये डंडे सिर्फ डराने के लिए हैं मारने के लिए नही।

By Super Admin | January 06, 2024 | 0 Comments

सीटू नेता पर हुए हमले के विरोध में हजारों मजदूर किसानों ने निकाला जुलूस, जानें पूरा मामला

Greater Noida: सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा पर हमले के विरोध में हजारों मजदूर किसानों जुलूस निकालकर जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया। हजारों किसानों ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस सूरजपुर पर जबरदस्त नारेबाजी की। बता दें गुरूवार को मानीताऊ कंपनी पर मजदूर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे थे तभी कंपनी के गुंडो ने हमला किया था जिसमें मजदूर नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा घायल हो गए थे। हमले की वीडियो वायरल भी हुआ था जिसमें हमलावरों ने हाथ में डंडे, लाठी, लात, घुसों से गंगेश्वर दत्त शर्मा को हमलावर पीटते हुए दिख रहे है।

हजारों की संख्या शामिल हुए मजदूर किसान:

बता दें हमले वाले दिन ही पुलिस को हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर दी गई थी। जिसमें कहा गया था कि वहां मौजूद पुलिस के दरोगा और पुलिसकर्मी जो हमलावरों की मदद कर रहे थे। उनके सस्पेंशन और जांच की मांग की गई थी परंतु प्रशासन द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लेने से किसानों और मजदूरों में आक्रोश फैल गया। जिसके परिणाम में आज हजारों की संख्या में अखिल भारतीय किसान सभा अन्य मजदूर संगठन आज प्रदर्शन में शामिल हुए।

पुलिस प्रशासन ने दिया आश्वासन:

जानकारी के मुताबिक मानीताऊ कंपनी से हजारों की संख्या में जुलूस शुरू होकर जबरदस्त नारेबाजी करते हुए कमिश्नर ऑफिस सूरजपुर पहुंचा. वहां पर एडीसीपी कठेरिया ने प्रदर्शनकारियों के पास पहुंचकर समस्या को सुना और आश्वासन दिया कि दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिक जांच पूरी कर सस्पेंशन की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित के बयान दर्ज कर अपराधियों के विरुद्ध धाराओं में वृद्धि की जाएगी और धाराओं में वृद्धि के आधार पर आगे गुंडा एक्ट अथवा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून जो भी उचित होगा उसको अमल में लाया जाएगा जिससे कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले गुंडागर्दी करने वाले और उनके साथ- सांठ गांठ करने वाले आगे से ऐसी हरकत ना करें।

"ये हमला अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले हर व्यक्ति के ऊपर है" :

किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि यह हमला गंगेश्वर दत्त शर्मा पर नहीं है। हर उस व्यक्ति के ऊपर है जो अन्याय के खिलाफ लड़ता है। इसलिए किसान सभा पूरी तरह इस हमले की निंदा करती है और हमले के दोषी लोगों को सजा दिलाये। आगे सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने एक दिन का समय मांगा है हमें उनकी कार्रवाई करने का इंतजार करना चाहिए यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन को और बड़े रूप में किया जाएगा।

By Super Admin | January 06, 2024 | 0 Comments

नोएडा और ग्रेनो में कल रहेगा अंधेरा, इन सेक्टरों में नहीं आएगी 10 घंटे बिजली

Noida News: विद्युत विभाग की तरफ से नोएडा और ग्रेटर नोएडा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें विद्युत निगम की तरफ से कहा गया कि विभाग रविवार को 220 केवी मल्टी सर्किट लाइन पर मेघा शटडाउन लिया जाएगा। जिस कारण से नोएडा व ग्रेटर नोएडा के कई क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

इन इलाकों में बाधित रहेगी आपूर्ति:

बता दें नोएडा व ग्रेटर नोएडा में करीब 10 घण्टे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता विद्युत निगम अभिषेक कुमार ने बताया कि 220 केवी ग्रेटर नोएडा व सेक्टर-20 लाइन और 132 केवी ग्रेटर नोएडा व सूरजपुर डीसी लाइन लाइन पर शटडाउन रहेगा। जिसे कारण से सेक्टर-50, सेक्टर-64, सेक्टर-52, सेक्टर-60, सेक्टर-56, सेक्टर-67, सेक्टर-72, सेक्टर-63बी, सेक्टर-63 जे समेत अन्य सेक्टरों की आपूर्ति बंद रहेगी।

विभाग ने की सहयोग की अपील:

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन के अनुसार, रविवार को 220 केवी मल्टी सर्किट लाइन पर मेघा शटडाउन लिया जाएगा। इसलिए नोएडा व ग्रेटर नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। विद्युत निगम की तरफ से लोगों से सहयोग करने की अपील की गई है।

By Super Admin | January 06, 2024 | 0 Comments

बिल्डरों के भ्रष्टाचार का एक और सबूत... बाल-बाल बचा पूरा परिवार

Greater Noida West को यूं ही मुश्किलों का शहर नहीं कहा जाता है। यहां बिल्डरों की लापरवाही का खामियाजा आए दिन लोगों को भुगतना पड़ जाता है। ताजा मामला लॉ रेजीडेंसिया सोसायटी का बताया जा रहा है। जहां एक फ्लैट में छत के छज्जा गिरने का वीडियो सामने आया है। वैसे ये पहली दफा नहीं है, यहां पहले भी इस तरह का हादसा हो चुका है।

क्या है पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक फ्लैट का प्लास्टर गिरने का वीडियो सामने आया है, ये वीडियो लॉ रेजीडेंसिया सोसायटी का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस फ्लैट में कुछ देर पहले ही रहने वाले परिवार के सदस्य खाना खाकर उठे थे। थोड़ी देर बाद ही हॉल में रखे डाइनिंग टेबल पर प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिर गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अगर प्लास्टर के नीचे अगर कोई आ जाता तो यहां पर बड़ा हादसा हो सकता था। सोसायटी निवासियों की माने तो लॉ रेजीडेंसिया में पहले भी छत का प्लास्टर गिर चुका है। जिससे ये बात तो तय है कि इस सोसायटी को बनाने में किस कदर घटिया मटैरियल का इस्तेमाल किया गया है।

By Super Admin | February 02, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1