यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियां तेज, अपर मुख्य सचिव मोहन प्रसाद ने की अधिकारियों के साथ बैठक

GREATER NOIDA: इंडिया एक्सपो मार्ट में आगामी 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो होने जा रहा है। जिसमें देश और दुनिया से बड़े निवेशक, उद्यमी पहुंचने वाले हैं। इस बड़े इवेंट को सीएम योगी आदित्याथ की मंशा के अनुरूप सफल बनाने के लिए तैयारियां भी तेज कर दी गईं हैं। इस महत्वपूर्ण आयोजन को गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप संपन्न कराने के उद्देश्य से अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने इंडिया एक्सपो मार्ट के सभागार में तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।

हर स्तर पर इवेंट को सफल बनाने के निर्देश

इस बड़े इवेंट को सफल बनाने के प्रयास तेज कर दिए गये हैं। इसी क्रम में अपर मुख्य सचिव मोहन प्रसाद ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचे। जहां पर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये जिले का सौभाग्य है कि इतना बड़ा इवेंट होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में दुनिया भर से वीवीआईपी, निवेशक, उद्ममी, एंटरप्रेन्योर्स हिस्सा लेंगे।

'दुनिया भर में जाए अच्छा मैसेज'

इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेहमानों के लिए रहन सहन, स्वास्थ्य, ट्रैवलिंग, खानपान और उनकी सुरक्षा का वशेष रूप से ध्यान रखना है। ताकि ट्रेड शो समाप्त होने के बाद दुनिया भर में अच्छा संदेश जाए। उन्होंने कहा कि सभी जिम्मेदार अधिकारियों को अपने-अपने स्तर की तैयारियां समय रहते युद्ध स्तर पर पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी गण आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में एडिशनल कमिश्नर इंडस्ट्रीज राजकमल यादव, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, एसीईओ यीडा कपिल सिंह, ओएसडी यीडा शैलेंद्र कुमार भाटिया, एसीपी ग्रेटर नोएडा अरुण कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार एवं संबंधित अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

By Super Admin | August 05, 2023 | 0 Comments

इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में दिखेगी पूरे प्रदेश की झलक, जोर-शोर से चल रही तैयारी

GREATER NOIDA: उत्तर प्रदेश का पहला इंटरनेशनल ट्रेड फेयर एक्सपो मार्ट में 21 से 25 सितंबर के बीच आयोजित होने जा रहा है। इस ट्रेड फेयर मेें प्रदेश की सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत, खान-पान, वेश-भूषा, पर्यटन के साथ प्रमुख उत्पादों की झलक देखने को मिलेगी। मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मनीष वर्मा, ईपीसीएच के चेयरमैन राकेश कुमार और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन, ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव के साथ बैठक की।

पूरे प्रदेश की दिखेगी झलक

CEO एनजी रवि कुमार ने EPCH से कहा कि आधुनिक उत्तर प्रदेश की झलक दिखाने के लिए इससे बढ़िया प्लेटफॉर्म नहीं हो सकता। इसलिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश हो या फिर पूर्वांचल, अवध क्षेत्र हो या फिर ब्रज क्षेत्र, सभी जगहों की सामाजिक व सांस्कृतिक विरासत, खान-पान, वेश-भूषा, पर्यटन और प्रमुख उत्पादों की प्रस्तुति इस इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में दिखनी चाहिए। अलग-अलग टीमें बनाकर इन लोगों से संपर्क करने और ट्रेड फेयर में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करने को कहा है। सीईओ ने एनसीआर के सभी शिक्षण संस्थानों, जिनमें स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय सभी शामिल हैं, इनसे भी संपर्क करने को कहा है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद के साथ NCR के अन्य शहरों की RWA और सामाजिक संगठनों को ट्रेड फेयर में बुलाने को भी बैठक में बोला गया।

तीनों प्राधिकरण के भी लगेंगे स्टॉल

ट्रेड फेयर में जन सहभागिता के लिए सभी मेट्रो स्टेशनों, प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग-बैनर लगाए जाएंगे। ट्रेड फेयर में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के भी स्टाल होंगे। जिन पर तीनों प्राधिकरणों की उपलब्धियां, वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट व भावी परियोजनाओं के बारे में जानकारी साझा की जाएगी। ट्रेड फेयर के दौरान लोक कलाकार हर रोज सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी कलाओं को प्रदर्शित करेंगे।

युवाओं को जोड़ने पर जोर

CEO ने ट्रेड फेयर से युवाओं को जोड़ने पर विशेष जोर दिया है। ट्रेड फेयर में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश भर से उद्यमियों और व्यापारिक संगठनों को भी आमंत्रित किया जाएगा। मंगलवार को बैठक में मेहमानों के ठहराने, सुरक्षा, परिवहन, ट्रैफिक व्यवस्था आदि विषयों पर भी चर्चा की गई।

By Super Admin | August 23, 2023 | 0 Comments

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो कई उपलब्धियों के साथ खत्म, कारोबारियों की हुई चांदी, 5 दिन में लाखों लोग बने गवाह

Greater Noida: इंडिया एक्सपो मार्ट में 21 से 25 सितंबर तक आयोजित हुए उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो बेहद सफल रहा है। व्यापार के कई नए आयामों को स्थापित करते हुए ट्रेड शो सोमवार को खत्म हो गया।

इस ट्रेड शो का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उद्घाटन सीएम योगी समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में किया था। 5 दिन तक चले इस ट्रेड शो में पूरे उत्तर प्रदेश के उत्पाद पेश किए गए। इसके साथ ही नए स्टार्टअप के स्टाल लगाए गए, जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा। इन पांच दिनों में लाखों लोग ट्रेड शो देखने पहुंचे। इसके साथ व्यापारियों को भी जमकर फायदा हुआ। व्यापारियों के प्रोडक्ट बिकने के साथ ही निवेश के ऑफर भी मिले। विदेश के बायर्स ने भी ट्रेड शो में पहुंचकर भारतीय उत्पादों को देखा और अपने देश में बिक्री हेतु उद्यमियों से करार किया।


विदेश से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे


यूपीआईटीएस 2023 के तीसरे दिन पहले ही प्रयास में खरीदारों का विश्वास जीत लिया। एशिया, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के खरीदारों सहित विभिन्न देशों से बड़ी संख्या में लोग भारी मात्रा में खरीदारी करने के लिए आयोजन स्थल पर पहुंचे।


चौथे दिन 500 से अधिक विदेशी एमओयू साइन हुए


उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 के चौथे दिन व्यापार और व्यवसाय के केंद्र के रूप में उत्तर प्रदेश की समृद्धि और क्षमता देखी गई। जिसमें इनोवेशन हब, एकेटीयू के स्टार्टअप एक्सपो जोन में पांच हजार से अधिक आगंतुकों ने भाग लिया, जहां स्टार्टअप राज्य के विभिन्न जिलों के उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव और व्यापार एवं कर के प्रधान आयुक्त श्री ए. अनबरसु ने इनोवेशन हब, एकेटीयू के स्टार्टअप एक्सपो जोन का दौरा किया और कई स्टार्टअप्स के साथ बातचीत की। नीदरलैंड की एक टीम ने इनोवेशन हब, एकेटीयू के स्टार्टअप एक्सपो जोन का भी दौरा किया। चौथे दिन 500 से अधिक विदेशी पंजीकरण करके एक बेंचमार्क सफलता हासिल की है।


75 जिलों के उद्यमियों को मिला प्लेटफार्म


बता दें कि ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के हर जिले से उद्यमियों ने अपने प्रोडक्ट के स्टाल लगाए . बनारस की साड़ी, फिरोजाबाद की चूड़ियां, मिर्जापुर का कालीन और मेरठ के खेल के समान देखने को मिले. ट्रेड शो में यूपी के 75 जिलों से उत्पाद देखने को मिले. वहीं करीब 2 हजार से ज्यादा एक्जीबिटर्स शामिल हुए और 60 देशों के करीब 400 बायर्स पहुंचकर उत्पादों का जायजा लिया करार किया.

By Super Admin | September 25, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

2
1