गाजियाबाद की इस सोसाइटी की लिफ्ट में फंसी महिला, निकालने के लिए करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

Gaziabad: गाजियाबाद में आए दिनों हाईराइज सोसाइटियों में लिफ्ट फंसने के मामले सामने आ रहे हैं। अब थाना विजयनगर क्षेत्र की एक सोसाइटी की बिल्डिंग में महिला लिफ्ट में फंस गई।

लिफ्ट में फंसी महिला को बचाने नहीं आया कोई गार्ड

थाना विजय नगर क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार में गौर सिद्धार्थम सोसायटी में रहने वाली मंजू सिंह 16वीं मंजिल पर रहती हैं। मंगलवार को मंदिर से वापस घर जाते समय लिफ्ट 10वी मंजिल पर जाकर लिफ्ट अचानक रुक गई। लिफ्ट तकरीबन 20 मिनट तक फंसी रही। कड़ी मशक्कत के बाद सोसायटी निवासियों ने मिलकर उन्हें लिफ्ट से बाहर निकाला। इस दौरान लिफ्ट में उनके साथ मेड भी थी। मंजू सिंह ने बताया कि 10वीं मंजिल पर लिफ्ट अचानक से रुक गई थी। काफी फोन और बेल बजाने के बाद कोई सिक्योरिटी गार्ड या मेंटेनेंस का कोई भी व्यक्ति नहीं आया।

सोसाइटी के लोगों ने महिला को निकाला बाहर

सोसायटी में रहने वाले ही एक शख्स ने उन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। वहीं सोसायटी में रहने वाले विनेश कुमार ने बताया कि आए दिन सोसायटी में इस तरह की घटनाएं होती रहती है। आज भी सोसायटी की महिला लिफ्ट में फंस गई थी। हम लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला।

लिफ्ट में फंसी महिला की हालत बिगड़ी

लिफ्ट से बाहर निकलने के बाद मंजू सिंह की हालत थोड़ी बिगड़ गई थी। लिफ्ट में फंसने के कारण उन्हें घबराहट हो गई थी और उनका बीपी बढ़ गया था। इस दौरान गार्ड और सोसायटी के मेंटेनेंस विभाग की तरफ से हमें कोई मदद नहीं मिली। 32 फ्लोर के टावर में महज 3 लिफ्ट है, जिसमे से एक लिफ्ट ज्यादातर खराब रहती है। सोसायटी के लोगों ने कई बार मिलकर बिल्डर से इस बात की शिकायत भी की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

By Super Admin | September 13, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
1
1