Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली ड्रीम वैली की निर्माणाधीन सोसायटी में पैसेंजर लिफ्ट हादसे में बिरसख थाना पुलिस ने गिरधारी लाल कन्ट्रेक्शन के मैकेनिकल फोरमैन को भी गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, 15 सितंबर को आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में कंस्ट्रक्शन साइड टेकजॉन 4 में सी ब्लॉक के टावर 12 पर 14वी मंजिल से एक पैसेंजर लिफ्ट अचानक टूट कर गिर गई थी, जिसमें 9 लोग सवार थे. इस हादसे में आठ मजूदरों की मौत दो दिन मों हो गई थी. थाना बिरसख पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. कंपनी के जीएम सहित अन्य 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम और जीएम एडमिन की गिरफ्तारी पहले कर चुकी है।
बार-बार खराब हो रही लिफ्ट को सही करा देता था आरोपी
अब पुलिस ने इस मामले में वांछित गिरधारी लाल कन्ट्रेक्शन के मैकेनिकल फोरमैन राहुल सिंह (40) निवासी बुलन्दशहर को आम्रपाली ड्रीम वैली के पास बनी झुग्गी झोपड़ी के पास से सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद विवेचना के दौरान पता चला कि राहुल गिरधारी लाल कन्ट्रेक्शन प्रा.लि. कम्पनी का मैकेनिकल फोरमैन के पद पर कार्यरत है. कम्पनी की कन्सट्रक्शन साईट पर लगी सभी लिफ्ट की देखरेख/रिपेयरिग व अन्य कार्य की जिम्मेदारी राहुल की है. पुलिस ने बताया कि पैसेंजर लिफ्ट लगातार खराब होती रहती थी. जानबूझकर खराब लिफ्ट को सही कर-कर अपनी मर्जी से बारिश होने के बाबजूद भी चलाया गया . जबकि लिफ्ट कम्पनी द्वारा बारिश में लिफ्ट न चलाने के पूर्व में निर्देश दिया गया था. राहुल द्वारा जानबूझकर लापरवाही की गई है, जिससे यह घटना हुई।
Greater Noida: गैंगस्टर रवि काना पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बेशक रवि काना अभी फरार हो लेकिन उसके गुर्गो पर लगातार एक्शन जारी है। एक्शन की इसी कड़ी में शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2 पुलिस ने रवि काना गैंग के 2 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान अफसार अली और राशिद अली के रूप में हुई है। इससे पहले पुलिस ने रवि काना गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
अपराधी हैं शातिर किस्म के स्क्रैप माफिया:
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी शातिर किस्म के स्क्रैप माफिया हैं। जिनका एक सक्रिय गैंग है। इस गैंग का गैंग लीडर रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना है। पुलिस ने बताया कि ये दोनो इस गैंग के सदस्य है जो सरिया व स्क्रैप के अवैध व्यवसाय में लम्बे समय से सक्रिय है। अपराधी राशिद अली और अफसार अली अपनी पहचान छिपाकर गैंग लीडर रवि काना के लिए अवैध माल/स्क्रैप को ट्रकों से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचाने का कार्य करते हैं। पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य अनिल, राजकुमार नागर, विकास नागर, आजाद नागर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
इसके पहले रवि काना ने गाड़ी में युवती से किया था रेप:
बता दें 19 जुलाई 2023 को स्क्रैप माफिया और सरिया तस्करी करने वाले रवि काना ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर एक युवती के साथ गाड़ी में गैंगरेप किया था। इस दौरान वीडियो भी बना लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने कहा कि वह बहुत दबंग और पैसे वाले हैं। अगर यह बात किसी को बताई तो घटना का वीडियो वायरल कर देंगे। आरोपियों ने युवती और परिवार को जान से मारने की धमकी दी तो वह सहम गई। इसके बाद भी जब आरोपियों ने पीड़िता को ब्लैकमेल और परेशान करना बंद नहीं किया तो 30 दिसंबर को उसने मामले की शिकायत पुलिस से की।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस के द्वारा सबसे बड़े स्क्रैप माफिया और सरिया तस्कर रवि काना पर लगातार एक्शन लिए जा रहे हैं। बता दें शनिवार को रवि काना गिरोह की शहदरा गांव स्थित 5 दुकानें और 4 हजार वर्ग मीटर का प्लॉट सील किया है। सील प्रॉपर्टी की अनुमानित कीमत करीब 70 करोड़ बताई जा रही है। इसके अलावा रवि के एक साथ विक्की को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक रवि काना गैंग के 7 गुर्गों को गिरफ्तार कर चुकी है।
लगातार हो रही है कार्रवाई:
बता दें नोएडा पुलिस की ओर से रवि काना के खिलाफ पिछले कुछ दिनों के दौरान बड़े-बड़े एक्शन लिए गए। इसके अलावा रवि काना की करीब 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई है। जिसमें रवि काना की 100 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त कर लिया गया था। बता दें कि नोएडा पुलिस सरिया तस्कर और स्क्रैप माफिया रवि काना के खिलाफ पिछले 3 दिनों से पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों के दौरान रवि काना और उसके गैंग के सदस्यों की 180 करोड़ रुपए की संपत्ति को पुलिस ने जब्त किया है। जिसमें से 80 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी रवि की प्रेमिका काजल झा के नाम पर है।
रवि काना ने गाड़ी में युवती से किया था रेप:
बता दें 19 जुलाई 2023 को स्क्रैप माफिया और सरिया तस्करी करने वाले रवि काना ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर एक युवती के साथ गाड़ी में गैंगरेप किया था। इस दौरान वीडियो भी बना लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने कहा कि वह बहुत दबंग और पैसे वाले हैं। अगर यह बात किसी को बताई तो घटना का वीडियो वायरल कर देंगे। आरोपियों ने युवती और परिवार को जान से मारने की धमकी दी तो वह सहम गई। इसके बाद भी जब आरोपियों ने पीड़िता को ब्लैकमेल और परेशान करना बंद नहीं किया तो 30 दिसंबर को उसने मामले की शिकायत पुलिस से की थी।
रविवार को पुलिस चेकिंग के दौरान दो चोरों को एक्सप्रेस-वे पुलिस ने चोरी की गाड़ियों सहित हिरासत में लिया.
चोरी कर अवैध रूप से पैसा कमाने की थी योजना
Noida: पुलिस की कस्टडी में खड़े ये दोनों शातिर चोर हैं। इन पर आरोप है कि ये गाड़ियों की चोरी कर उनके पार्ट्स को बेचते हैं। पुलिस की हिरासत में खड़े आरोपियों के नाम प्रमोद और विशाल है। ये नोएडा, ग्रेटर नोएडा के अलावा दिल्ली एनसीआर के दूसरे शहरों में भी वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेते हुए इस बात की जानकारी दी. एक्सप्रेस-वे पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान इन दोनों आरोपियों के पास से चोरी की 2 बाइक और पार्टस बरामद किये.
वाजिदपुर में पकड़े गए आरोपी
रविवार को वाजिदपुर में एक टायर पंचर की दुकान के पास जब एक्स्प्रेस-वे पुलिस गश्त लगा रही थी, तब इन दोनों आरोपियों की संदिग्ध गतिविधों पर पुलिस की नजर पड़ी. जांच पड़ताल के बाद दोनों के पास से पुख्ता जानकारी और चोरी की 2 बाइक (स्पलेंडर प्लस) जिनका रेजिस्ट्रेशन न.: UP 84 AF 9819 और UP 16 CP 5614 बरामद किये गये। दोनों आरोपियों को थाने लेजाकर उन पर उचित कार्रवाई की गई.
आरोपियों के खिलाफ कई केस दर्ज
पहले भी DL 8 SCY 2671 के चोरी के संबंध में प्रमोद और विशाल, निवासी वाजिदपुर, पर पुलिस ने थाना सेक्टर-126 नोएडा में एफआईआर दर्ज कर रखा था. दोनों आरोपी प्रमोद और विशाल 31 और 19 वर्ष के बताए जा रहे हैं. प्रमोद पर अब तक 3 मामलों में एफआईआर दर्ज है तो वहीं पर विशाल दो मामलों में आरोपी है.
Noida: नोएडा पुलिस ने जंगल में मुठभेड़ करके एक चोर को गिरफ्तार किया है। जिसने अपने चाचा के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पकड़े गए अभियुक्त का कहना है कि वो अपनी गर्लफ्रैंड के शौक पूरा करना चाहता था। जिसके लिए उसने चोरी का रास्ता खोजा और अपने दो साथियों के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया।
पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर को किया गिरफ्तार
नोएडा सेक्टर 39 थाना पुलिस ने सेक्टर 42 के जंगल में मुठभेड़ करके एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की मुठभेड़ में भागने की फिराक में अभियुक्त घायल हो गया है। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान आकाश के तौर पर हुई है।
गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए की चोरी
पुलिस ने बताया कि ये तीन लोगों का गिरोह है। जोकि घरों में चोरी करने का नाम काम करते थे। जिनकों पकड़ने के लिए पुलिस ने मुठभेड़ की है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायल हो गया और बाकी के दो बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अभियुक्त के साथ ही तमाम कीमती सामान भी बरामद किया है।
चाचा के घर में चोरी का बनाया प्लान
पकड़े गए अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि वो नोएडा एनसीआर क्षेत्र में चोरी की घटना का अंजाम देते हैं। गर्लफ्रैंड के शौक पूरे करने के लिए शातिर ने अपने चाचा के घर में चोरी का प्लान बनाया। रिश्तेदार का घऱ होने के चलते वो इलाके और घर की चीजों से वाकिफ था। इसलिए उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर चोरी का प्लान बनाया और कीमती सामान चुराकर चोरी का वारदात को अंजाम भी दिया। जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, अभी इस मामले को दो दोषी फरार हैं, जिनको पुलिस खोज रही है। साथ ही मामले में आगे का एक्शन जारी है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022