ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर थाना क्षेत्र के तिलपता गोल चक्कर के पास एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। बताया जा रहा है तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद नाले में गिरी। हादसे को देख मौके पर मौजूद लोगों ने कार का शीशा तोड़कर उसमें मौजूद लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया।
कार अनियंत्रित होने के चलते हादसा
बताया जा रहा है जौनपुर के रहने वाले अमित अपने परिवार के साथ दादरी की तरफ जा रहे थे। इसी बीच तिलपता गोल चक्कर के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे। जो कार के अंदर ही फस गए थे। गनीमत रही कि समय रहते स्थानीय लोगों ने सभी को सकुशल कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाल लिया।
क्रेन की मदद से कार को निकाला गया बाहर
हादसे के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से नाले से बाहर निकाला।
मंगलवार सुबह गाजियाबाद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर नोएडा के एक निजी स्कूल की बस और कार में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा एनएच-9 पर क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में सुबह करीब बजे हुआ था। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार लोगों बुरी तरह फंस गए। जिन्हें पुलिस ने किसी तरह निकालकर अस्पताल भेजा। गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ बस में बच्चे नहीं थे।
खाटू श्याम जा रहा था परिवार
बताया जा रहा है पूरा परिवार खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहा था। परिवार मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के एक गांव में रहता था। परिवार के 8 सदस्य गाड़ी में मौजूद थे। जिनमें 4 बड़े और 4 बच्चे सवार थे। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर विजय नगर फ्लाईओवर के ऊपर गलत दिशा में आ रही स्कूल बस ने टक्कर मार दी। हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है और दो की हालत नाजुक बनी हुई है। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024