Greater noida west: आम्रपाली ड्रीमवैली की निर्माणाधीन साइट पर हुए लिफ्ट हादसे के बाद गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। पुलिस ने अब गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. के फिनिशिंग फोरमैन और सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। दोनों को साइट के पास बनी झुग्गियों से गिरफ्तार किया गया है।
हादसे में 8 मजदूरों की गई थी जान
पैसेंजर लिफ्ट हादसे में 8 मजदूर की मौत हुई थी। साइट टेकजोन-4 में सी ब्लॉक के टावर नंबर पर 14वीं मंजिल से पैसेंजर लिफ्ट गिर जाने के कारण हादसा हुआ था। इस हादसे के बाद लगातार गिरफ्तारी का दौर जारी है। बताया जा रहा है दोनों ड्रीम वैली के पास बने झुग्गियों में छिपे थे, यहीं से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
मना करने के बाद भी नहीं रोका काम
गिरफ्तार दोनों व्यक्ति पर जानबूझकर लापरवाही के आरोप हैं। पुलिस की विवेचना में ये बात सामने आई है कि गिरफ्तार दोनों आरोपी हादसे के वक्त फिनिशिंग फोरमैन और सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत थे। बताया जा रहा है इंजीनियर ने बारिश के चलते काम रोकने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद दोनों ने मजदूरों को पैसेंजर लिफ्ट से ऊपर भेजा था।
Noida: सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में ख्याल कर देने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव में 6 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। तभी 20 वर्षीय सौरभ बच्चों को बहला फुसलाकर एक कमरे में ले गया और बच्चे के साथ रेप किया।
बच्ची की चीखने पर इकट्ठा हुए लोग तो आरोपी मौके से भागा
इस दौरान बच्ची की चीखने की आवाज सुनकर कई लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। वहीं सूचना पर बच्ची के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। लोगों की पहुंचते ही आरोपी मौके से फरार हो गया। बच्ची लहुलुहान हालत में कमरे में पड़ी थी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 20 वर्षीय सौरभ को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा।
दरोगा की पिस्तौल छीन कर आरोपी ने की फायरिंग
नोएडा डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी नहीं बताया कि सेक्टर 39 क्षेत्र के रसूलपुर में घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले मूल रूप से फर्रुखाबाद का निवासी सौरभ ने दुष्कर्म किया था। घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था। पुलिस आरोपी को सेक्टर 30 से मेडिकल परीक्षण के बाद घटनास्थल से कपड़ा आदि बरामद करने के बाद थाने ला रही थी। सभी सेक्टर 42 के पास अचानक पुलिस की गाड़ी में हवा निकालने की आवाज आई। जिस पर पुलिसकर्मी गाड़ी से उतरकर चेक करने लगे तभी मौका पाकर सौरभ ने दरोगा अजीत सिंह की पिस्तौल छीन कर पुलिस टीम पर फायर किया और भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तो आरोपी सौरभ के पैर में गोली लग गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Noida: थाना सूरजपुर पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले वांछित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त सीमेंट की ईंट भी बरामद कर लिया है।
ईंट से ऑटो चालक के सिर पर किया हमला
सूरजपुर थाना पुलिस के मुताबिक 3 अक्टूबर की रात्रि में 11.00 बजे पेट्रोल पम्प के पास दादरी मेन रोड पर ऑटो चालक सोनू उर्फ पुष्पेन्द्र और अंकित के बीच सवारी बैठाने को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद सोनू उर्फ पुष्पेन्द्र ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पेट्रोल पम्प के पास अंकित के साथ मारपीट की गयी। इसके साथ ही सिर पर जान से मारने की नियत से ईंट से वार किया। अंकित को मरणासन्न स्थिति में छोड़कर मौके से सोनू उर्फ पुष्पेन्द्र अपने साथियों के साथ भाग गये थे।
सीसीटीवी से पुलिस ने की आरोपियों की पहचान
अंकित ने 5 अक्टूबर को थाना सूरजपुर पर सूचना दी, इसके बाद पुलिस ने तत्काल मेडिकल कराते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इसके साथ पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो से वीडियो/फुटेज लेकर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी। पुलिस ने फुटेज के आधार पर पहचान कर सोनू उर्फ पुष्पेन्द्र , सोनू उर्फ शान मोहम्मद व दानिश को गिरफ्तार कर लिया। सोनू उर्फ पुष्पेन्द्र की निशादेंही पर घटना में प्रयुक्त सीमेंट की ईंट को बरामद कर लिया। इसके साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के पुलिस जुटी हुई है।
Greater Noida: महिला को घर में बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से लूटे गये एक लाख 7 हजार में रुपये, ज्वैलरी, मोबाइल बरामद कर लिये गये। आरोपियों के पास से तीन देसी पिस्टल के साथ चोरी की कार को जब्त किया गया।
Greater Noida West में महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को बिसरख थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। @noidapolice @DCPCentralNoida pic.twitter.com/eHpt7ycATC
— Now Noida (@NowNoida) October 11, 2023
पुलिस टीम पर की फायरिंग
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान चेकिंग प्वाइंट से गुजर रही एक कार को जब रुकने का इशारा किया गया, तो वो अपनी कार लेकर भागने लगे। पुलिस जब आरोपियों को पीछा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश घायल हो गये। जिन्हें बाद में पकड़ इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
तीन दिन में लूट की वारदात का खुलासा
बिसरख थाना पुलिस ने तीन दिन पहले एक महिला को बंधक बनाकर लूट के मामले का खुलासा कर दिया है। तीन दिन पहले बदमाशों ने अहमदाबाद गांव में एक घर में घुसकर पहले महिला को बंधक बनाया, जिसके बाद उसके घर में रखे एक लाख 54 हजार रुपये की नगदी, ज्वैलरी और मोबाइल लूट लिये थे।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दादी की बहन को गोली मारने वाले पोते को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही तमंचा भी बरामद कर लिया है। पुलिस तमंचा से कहां लिया था, इसकी जांच कर रही है।
घायल महिला का अस्पताल में चल रहा इलाज
गौरतलब है कि थाना दादरी क्षेत्र में रविवार शाम करीब 6ः30 बजे बती पत्नी लेखी (50 ) निवासी आनंगपुर हरियाणा अपनी बहन राजकली पत्नी जयराम के घर डेरिन कोट थाना दादरी गौतम बुद्ध नगर मिलने आई थी। इसी दौरान राजकली के प्रपोत्र प्रीत ने अपनी दादी की बहन बती को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल महिला को इलाज के लिए भांजा सतरपाल जिम्स अस्पताल भर्ती कराया गया था, जहां इलाज चल रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। दादरी पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
टोटका करने के शक में मारी थी गोली
पुलिस की जांच में पता चला था कि प्रीत को शक था कि उसकी दादी की बहन बती उसके घर के लोगों पर टोटका करती है । इसी शक में प्रीत ने अपनी दादी की बहन बती को गोली मार कर घायल कर दिया। गिरफ्तार आरोपी की दादी की बहन ने जमीन खरीदने के लिए दिए थे।
Noida: दीपावली की रात लाल कार से से बुजुर्ग समेत तीन लोगो को रौंदने वाले कार ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ड्राइवर के 2 अन्य साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही शिवफ्ट कार को पुलिस ने कब्जे में लिया है।
एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी के बाहर की घटना
गौरतलब है कि दिवाली की रात रविवार को थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के अंतर्गत एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी सेक्टर 119 गेट के बाहर स्विफ्ट कार बच्ची समेत तीन लोगों को टक्कर मारते हुए फरार हो गया था। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां सभी का इलाज चल रहा है। वहीं, इस घटना का सीसीवी फुटेज भी सामने आया था।
तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
थाना सेक्टर 113 पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुये वाहन चालक विकास यादव निवासी सोरखा व गाडी में सवार अन्य व्यक्ति गोलू यादव व प्रद्युमन कुमार को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
Noida: नोएडा सहित दूसरे शहरों में फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपए का इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का घोटाला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले अब तक 25 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। ये लोग पहले थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा जून 2022 माह में गिरफ्तार किए गए गैंग से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। इनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल फोन का सिम कार्ड, भारी मात्रा मे फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किया है। इनके खातों में 3 रुपये फ्रीज किये गये हैं।
कैसे करते थे फर्जीवाड़ा
पुलिस उपायुक्त हरीश चंदर ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-20 पुलिस ने गुरुवार दोपहर राहुल निगम, पीयूष कुमार गुप्ता, दिलिप शर्मा और राकेश कुमार को त्रिनगर दिल्ली से गिरफ्तार किया है। नोएडा डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि इन लोगों कई लोगों के फर्जी नाम पर पैन कार्ड, आधार कार्ड भी बनाया था। जिसे बरामद कर लिया गया है। साथ ही आरोपियों के पास से मोबाइल फोन का सिम, लैपटॉप, मोबाइल फोन, कंपनियों के बिल और फर्जी दस्तावेज, मोहरें भी जब्त की गई है।
फिर से GST विभाग को लगा रहे थे चूना
जीएसटी विभाग को 15 हजार करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी पिछले दिनों जेल गये साथियों की तरह दोबारा से जीएसटी विभाग को चूना लगे रहे थे। 250 से ज्यादा फर्जी तरीके से कंपनियां बनाकर जीएसटी का घोटाला कर रहे थे। इन आरोपियों के 10 अलग-अलग बैंकों में खाते मिले हैं। जहां से पुलिस ने आरोपियों के खातों से 3 करोड़ रुपये भी फ्रीज किये हैं। ये आरोपी चोरी करने के लिए विदेशों से खरीद फरोख्त किया करते थे।
नोएडा: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग स्थानों पर शराब बेच रहे चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी और देशी शराब बरामद हुई है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
दूसरे राज्य से लाकर बेच रहा था अवैध शराब:
पहला मामला नोएडा के थाना फेस-3 का जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तिकोना पार्क के पास शराब बेच रहे राहुल कुमार पुत्र बलबीर सिंह निवासी ग्राम मामूरा को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चार पेटी बेस्टो व्हिस्की हरियाणा मार्का की बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह दूसरे राज्यों से सस्ती शराब लाकर लोगों को बेचता है।
वहीं दूसरा मामला भी इसी थाने क्षेत्र का है जहां पुलिस ने होटल ऑरेंज पाई के पास बिजली घर पर खड़े सविकांत को गिरफ्तार किया इसके पास से 70 पव्वे इंपैक्ट ग्रीन व्हिस्की के बरामद हुए।
भारी मात्रा में देशी पौआ बरामद:
बता दें कि तीसरा मामला थाना सेक्टर-49 का जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बरौला गांव के पास से राजू उर्फ राजीव पुत्र भगवान दिन को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 48 क्वाटर देसी शराब के बरामद हुए।
वहीं चौथा मामला नोएडा के ही थाना कासना का है। जहां पुलिस ने घरबार रोड पर स्थित जिम्स अस्पताल के पास शराब बेच रहे मूलचंद पुत्र रमेश को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 42 पाउच कैटरीना देसी शराब के बरामद हुए। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
Noida: पुलिस ने पैसे ट्रांसफर कर गबन करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला बादलपुर थाने का है। पुलिस ने आरोपी के पास से 20 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को मारीपत तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दीपक के रुप में हुई है जो वर्तमान में ग्राम छपरौला के गौतमबुद्धनगर में रहता है। आरोपी की उम्र 25 साल बताई जा रही है।
शातिर है अपराधी:
बता दें अपराधी पीड़ित व्यक्ति की दुकान पर काम करता था। जहां अपराधी ने पीड़ित व्यक्ति के खाते से 2 लाख 12 हजार रुपये गबन कर लिए थे। इतना ही पीड़ित व्यक्ति द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उसके भाई के साथ धक्कामुक्की भी की थी जिससे वादी के भाई का पैर भी फ्रैक्चर हो गया था।
Greater Noida: दादरी थाना पुलिस टीम ने बुधवार को नकली नमक और चाय को टाटा ब्रांड कंपनी के रेपर में भरकर बेचने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति के पास से भारी मात्रा में गैर ब्रांडेड चाय और नमक जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के ऊपर धोखाधड़ी एवं कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया गया है.
भारी मात्रा में नकली माल बरामद:
थाना दादरी पुलिस ने टाटा कंपनी की विजिलेंस टीम ने बुधवार को नकली नमक और चाय को टाटा कंपनी की पैकिंग में बेचने वाले एक आरोपी को कब्जे में लिया है। आरोपी की पहचान दादरी के तरूण जैन उर्फ तन्नु के रूप में हुई है। जो दाररी के मस्जिद वाली गली में रहता है। आरोपी के कब्जे से टाटा टी प्रीमियम के 12 कट्टे (खुले), टाटा नमक के 45 कट्टे (सील), टाटा नमक के 10 कट्टे (खुले) और टाटा टी प्रीमियम की खाली पैकिंग वाली 1,490 पन्नी, टाटा नमक की खाली पैकिंग वाली 250 पन्नी, 1 मशीन सिलाई वाली, पैकेट सील करने वाली 1 मशीन, वेट करने वाली 1 मशीन और 1 टाटा ऐस गाड़ी बरामद हुई है।
ऐसे पहचाने असली और नकली को:
टाटा कंपनी के विजिलेंस टीम के मैनेजर अजय देशवाल ने मार्केट में नकली और असली की पहचान के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि असली टाटा नमक का रेपर नकली नमक के रेपर से पतला रहता है। असली नमक का पैकेट बिल्कुल सफेद रंग का होगा, जबकि नकली नमक हल्का पीला रंग दिखेगा। इसके साथ ही असली नमक छूने में पतला और नकली नमक, असली नमक से मोटे में होगा। असली नमक की पहचान पैकेट पर दिए बार कोड से भी पता कर सकते है। वहीं असली टाटा चाय पत्ती के बारे में उन्होंने बताया कि असली टाटा चाय की पैकिंग के बाहर बीच की लाइन सिल्वर दिखेगी और नकली पैकिंग में हरे रंग की लाइन में दिखेगी। इसके अलावा असली पैकेट पर दिए टाटा कंपनी के बार कोड के जरिए भी ग्राहक पहचान कर सकते है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024