Noida: सेक्टर 119 के की एक बहु मंजिला इमारत से कूद कर वृद्ध महिला ने जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस का कहना है की महिला मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान चल रही थी।
बालकनी से लगाई छलांग
दरअसल सेक्टर 119 स्थित आम्रपाली सिल्वर प्लैटिनम सोसाइटी की 17वीं मंजिल पर राजीव रंजन अपने परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार की सुबह राजीव रंजन की पत्नी रीना अचानक बालकनी से नीचे कूद गई। सोसाइटी के गार्ड ने इसकी सूचना तुरंत राजीव रंजन को दी। महिला के बिल्डिंग से कूदने से सोसाइटी में अफरा तफरी मच गई। राजीव रंजन ने तुरंत परिजनों के साथ पत्नी रीना को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।
महिला मानसिक रूप से बीमार थी
नोएडा डीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि करने वाली महिला मानसिक रूप से बीमार चल रही थी जिनका इलाज भी चल रहा था महिला को अक्सर दौरे पड़ते थे। इसके अलावा परिवार वाले भी आर्थिक रूप से परेशान होने की बात सामने आई है। घटना के समय पति राजीव रंजन और अन्य परिजन मौजूद थे। फिलहाल शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
4 दिन पहले भी वृद्ध महिला ने भी की थी आत्महत्या
बता दे कि इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में 80 वर्षीय महिला ने चार दिन पहले ऊंची इमारत से कूद कर जान दे दी थी वृद्ध महिला काफी दिनों से बीमार चल रही थी।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार सुबह होते ही एक दर्दनाक हादसा हो गया। थाना बिसरख क्षेत्र में अम्रपाली सोसायटी के निर्माणधीन प्रोजेक्ट ड्रीम वैली में काम करते समय अचानक पैसेंजर लिफ्ट टूट कर नीचे गिर गई। इस लिफ्ट में सवार चार मजदूरों की मौत हो गई। मुुुुख्यमंत्री ने आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है।
पुलिस फोर्स के अलावा जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। इस हादसे में कई अन्य मजदूरों के घायल होने की भी सूचना है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में पहुंचकर हालात का जायजा लिया। बताया जा रहा है 4 से 5 मजदूर घायल हुए हैं।वहीं निफवा ने ट्विट किया है कि हम लोग लगातार लिफ्ट एक्ट की मांग योगी सरकार से कर रहे हैं। हाल ही में जेवर विधायक ने विधानसभा के पटल पर इस मुद्दे को रखा भी था। आए दिन हो रहे है ऐसे हादसों को रोकने के लिए सरकार अविलंब लिफ्ट एक्ट उत्तर प्रदेश में लागू करें तथा संबंधित एजेंसियों की जिम्मेदारी तय हो।
सीएम योगी ने जताया दुख, डीएम को दिया आदेश
वही सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना जताई है। सीएम योगी ने नोएडा जिलाधिकारी मनीष वर्मा को घायलों को उचित उपचार दिलाने के निर्देश के साथ ही मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
हादसे में इनकी हुई मौत
1-इस्ताक अली (23) निवासी ग्राम फतेहजोर बिसरोलिया थाना बलरामपुर, बिहार.
2-अरुण तांती मंडल (40) निवासी हुश्यारी थाना खौसी जिला बांका, बिहार.
3-विपोत मंडल (45) निवासी ग्राम भागूडीह थाना अहमदाबाद जिला कटिहार बिहार.
4.आरिस खान (22) निवासी गांव सियाली जागीर थाना हसनपुर, अमरोहा यूपी.
हादसे में ये मजदूर हुए घायल
Greater Noida: थाना बरसा क्षेत्र में स्थित आम्रपाली सोसाइटी के निर्माणधीन प्रोजेक्ट में हुए पैसेंजर लिफ्ट हादसे में एक और मजदूर की मौत हो गई है। अब तक करने वाले मजदूरों की संख्या 9 हो गई है।
मरने वाला मजदूर हापुड़ जिले का रहने वाला था
जिला अस्पताल के सीएमएस रेनू अग्रवाल ने बताया कि पैसेंजर लिफ्ट हादसे में गंभीर रूप से हुए घायल मजदूर कैफ की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। मरने वाला मजदूर कैफ मूल रूप से हापुड़ करने वाला है। इसकी जानकारी संबंधित जिले को दे दी गई है। इसके साथ पुलिस अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
8 मजदूरों की पहले ही हो चुकी थी मौत
दरअसल, 15 सितंबर को आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में कंस्ट्रक्शन साइड टेकजॉन 4 में सी ब्लॉक के टावर 12 पर 14वी मंजिल से एक पैसेंजर लिफ्ट अचानक टूट कर गिर गई थी, जिसमें 9 लोग सवार थे।इस हादसे में आठ मजूदरों की मौत दो दिन में हो गई थी। जबकि अब 9 वें मजदूर की मौत हो गयी। बिरसख पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. कंपनी के जीएम सहित अन्य 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम और जीएम एडमिन सहित 6 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
Noida: सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा सामने आया है। सेक्टर 119 स्थित आम्रपाली प्लेटीनाम सोसाइटी में एक कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। वहीं, कार में बैठे दो व्यक्तियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।
नोएडा एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी के मुताबिक, थाना सेक्टर-113 नोएडा क्षेत्रांतर्गत आम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी सेक्टर-119 में कार में आग लगने की सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड की मदद से आग को बुझा दिया गया। कार से दो लोगों के शवों को निकाला गया है। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है, जांच कर अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। गाड़ी की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदारों के लिए राहत की खबर है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली की 22 परियोजनाओं के निर्माण कार्य नवंबर 2024 तक पूरे होने की उम्मीद जगी है। नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी) की ओर से तैयार रिवाइज्ड कंप्लीशन शेड्यूल कोर्ट रिसीवर ने जारी कर दिया है।
25 हजार फ्लैट जल्द बनकर होंगे तैयार
बता दें कि नोएडा और ग्रेनो में आम्रपाली के कुल 46 हजार फ्लैट हैं। इनमें से 21 हजार फ्लैट तैयार हो चुके हैं, जबकि 25 हजार फ्लैट अधूरे हैं। वहीं, अलग-अलग परियोजनाओं के करीब 28 हजार फ्लैटों में अभी लोग रहते हैं। इनमें से कुछ फ्लैट अभी भी अधूरे हैं। कोर्ट रिसीवर के मुताबिक कोरोना महामारी, किसान आंदोलन और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों व फ्लैट खरीदारों के बकाया समय से नहीं मिलने की वजह से ठेकेदारों के पेमेंट में देरी हुई है।
कई फ्लैट खरीदारों से नहीं हो सका संपर्क
कोर्ट रिसीवर की ओर से बताया गया है कि नोएडा की 7 और ग्रेटर नोएडा की दो परियोजनाओं का काम पूरा हो चुका है। लेकिन यहां अब भी कई फ्लैट खरीदारों को कब्जा नहीं दिया जा सका है। कई कोशिश के बावजूद खरीदारों से संपर्क नहीं हो सका। इनमें जोडिएक, सफायर-1 और 2, सिलिकॉन सिटी फेज-1, प्रिंसले एस्टेट, प्लेटिनम एंड टाइटेनियम, सिलिकॉन सिटी फेज-2, लेजर वैली विला और सेंचूरियन पार्क लो राइज परियोजना के खरीदार शामिल हैं।
नोएडा में सात, ग्रेनो में चार परियोजनाओं के फ्लैट तैयार
जानकारी के मुताबिक नोएडा में आम्रपाली की 7 और ग्रेटर नोएडा के तीन परियोजनाओं के 13056 फ्लैट तैयार होचुकी हैं। बाकी बची हुई तीन परियोजनाओं के 2948 फ्लैटों का निर्माण जारी है। जोडिएक, सफायर-1 और 2, सिलिकॉन सिटी फेज-1, प्रिंसले एस्टेट, प्लेटिनम एंड टाइटेनियम और सिलिकॉन सिटी फेज-2 का काम पूरा हो चुका है। जबकि सिलिकॉन सिटी क्रिस्टल होम्स, हर्ट बिट सिटी-1 और 2 में निर्माण जारी है। ग्रेनो की बाकी बची हुई परियोजनाओं का काम जनवरी से नवंबर तक समाप्त हो जाएगा।
Noida: नोएडा में आए दिन कुत्तों के काटने की घटना सामने आती रहती हैं। बता दें हाल ही में ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली सेंचुरियन पार्क सोसाइटी में तीन आवारा कुत्तों ने एक महिला को काटकर घायल कर दिया था। महिला ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई थी। कुत्तों के आंतक को देखते हुए खुद ही सोसाइटीवासियों ने खुद अपनी सुरक्षा का जिम्मा उठाया है। मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित आम्रपाली सेंचुरियन हाउसिंग सोसाइटी का है।
हाथ में लठ लेकर तैयार टीमें:
बता दें पिछले काफी दिनों से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ने लगा है। अभी कुछ दिनों पहले आम्रपाली सेंचुरियन पार्क सोसाइटी में एक महिला को तीन कुत्तों ने घेर लिया था। महिला ने किसी तरह भागकर अवारा कुत्तों से जान बचाई थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। जिसको देखते हुए आम्रपाली सेंचुरियन पार्क सोसाइटी के लोगों ने कुत्तों से बचने के लिए टीमें बनाई है। ये टीमें हाथ में डंडे लेकर शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक सोसाइटी में रहने वाले लोगों की आवारा कुत्तों से रक्षा करेंगी। टीम के लोगों ने बताया कि ये डंडे सिर्फ डराने के लिए हैं मारने के लिए नही।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024